कर्नाटक राज्य का प्रमुख शहर हुबली. इसे धारवाड़ के जुड़वां शहर के नाम से भी जाना जाता है. यह कर्नाटक के धारवाड़ जिले का प्रशासनिक मुख्यालय, उत्तरी कर्नाटक का वाणिज्यिक केंद्र भी है. राज्य की राजधानी बेंगलुरु के बाद यह राज्य का विकासशील औद्योगिक, आटोमोबाइल और शैक्षणिक केंद्र है.
ऐतिहासिक शहर हुबली की उत्पत्ति चालुक्यों के समय की है. यह पूर्व में रायरा हुबली या इलेया पुरावदा हल्ली और पुरबल्ली के नामों से जाना जाता रहा है. यह साउथ वैस्टर्न रेलवे का डिवीजन भी है. इसलिए इस नगर का महत्त्व कुछ ज्यादा ही है. हुबली कमर्शियल सिटी है, इसलिए इस शहर को छोटा मुंबई भी कहा जाता है.
यहां की 110 साल पुरानी उन्कल झील का आनंद लेने के लिए पर्यटकों को जरूर जाना चाहिए. यह अपने शांत और सुरम्य वातावरण के लिए लोकप्रिय है. 200 एकड़ के क्षेत्र में फैली यह झील पर्यटकों द्वारा हुबली का सब से ज्यादा घूमा जाने वाला आकर्षण है. मनोरंजक गतिविधियों के अलावा पर्यटक यहां पर शाम को सूर्यास्त का सुंदर दृश्य भी देख सकते हैं. इस स्थान का प्रमुख आकर्षण झील के बीच में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा है. झील के आसपास हराभरा बगीचा देख कर पर्यटकों का मन प्रफुल्लित हो उठता है.
नौकायान के शौकीन लोगों को बोट में घूमने का मौका दिया जाता है. छोटी बोट में 4-5 लोग बैठ कर पैडल मारते हुए खुशी से आगे बढ़ते हैं. बड़ी बोट में बहुत सारे लोग एकसाथ बैठ कर खुशी से झूम उठते हैं. झील के किनारे पैदल जाना मन को खुशी से भर देता है. वहां बैठ कर झील के विहंगम दृश्य का नजारा ले सकते हैं. झील के चारों ओर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई है.
इंदिरा गांधी ग्लास हाउस
अगर आप हुबली जाएं तो इंदिरा गांधी ग्लास हाउस की प्रसिद्ध पुष्प प्रदर्शनी अवश्य देखने जाएं. यह ग्लास हाउस बेंगलुरु के लाल बाग गार्डन की तरह है. यहां स्केटिंग ग्राउंड के अलावा घास के हरेभरे मैदान हैं.
मारुति वाटर पार्क और वर्ल्ड पार्क
हुबली शहर में स्थित मारुति वाटर पार्क और वर्ल्ड पार्क पर्यटकों को आराम व मनोरंजन का बेहतर औप्शन देते हैं. ये पार्क करवार रोड पर ईएसआई अस्पताल के नजदीक हैं. यहां के वाटर गेम्स व राइड्स को बच्चे खासा पसंद करते हैं.
बूंद गार्डन
उन्कल झील को देखने आए पर्यटकों को जानेमाने बूंद गार्डन को देखने की सलाह दी जाती है. हुबली से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह बगीचा उन्कल झील का ही भाग है, जहां के शांत वातावरण में पर्यटक आनंदित हो सकते हैं.
कुल मिलाकर हुबली की उन्कल झील ही सैलानी का पसंदीदा ठौर इसलिए भी है क्योंकि वहां आ कर न सिर्फ शहरों की भागदौड़ भरी नीरस जिंदगी से ताजगी भरा बे्रक मिलता बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य के अद्भुत खजाने से रूबरू होने का मौका मिलता है. अगर अब तक आप ने पर्यटन का आगामी प्रोग्राम नहीं बनाया है तो निश्चित तौर पर उन्कल झील का प्लान बना लीजिए.
कैसे जाएं
वायुमार्ग
प्रमुख भारतीय शहरों से जोड़ने वाला हुबली हवाई अड्डा यहां का सब से नजदीकी हवाई अड्डा है. यह शहर के केंद्र से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर है. 186 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोआ का डबोलिक हवाई अड्डा सब से नजदीकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यह हवाई अड्डा प्रमुख भारतीय शहरों के साथसाथ अंतर्राष्ट्रीय स्थानों से भी भलीभांति जुड़ा है. डबोलिक हवाई अड्डे से यहां पहुंचने के लिए कई मौसमी चार्टर्ड उड़ानें भी उपलब्ध रहती हैं.
रेलमार्ग
हुबली रेलवे स्टेशन यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है. यह मुख्य शहर से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर है. बेंगलुरु और मैंग्लौर जैसे भारत के प्रमुख शहरों से हुबली भलीभांति जुड़ा है. यहां पहुंच कर यात्री टैक्सी ले कर मुख्य शहर तक पहुंच सकते हैं.
सड़कमार्ग
हुबली बस सेवाओं द्वारा मैंग्लौर, पुणे, मैसूर, बेंगलुरु, गोआ और मुंबई से भलीभांति जुड़ा है. प्राइवेट निजी बसों, वोल्वो बसों और एन डब्लू के आरटीसी (नौर्थवेस्ट कर्नाटक सड़क परिवहन निगम) की बसें इन स्थानों से हुबली के लिए नियमित रूप से चलती हैं.
– वाई बी कडाकोल