क्या आप चाह कर भी स्लीव कपड़े पहनने से हिचकती हैं. क्या आप वैक्सिंग के दर्द से डरती हैं . क्या आपको अंडर आर्म्स शेव करना ज्यादा आसान लगता है? यदि आपके हर सवाल का जवाब हां है तो ,आप इसलिए भी परेशान रहती होंगी कि स्किन पूरी तरह से साफ नहीं होती.

अपनाए यह आसान टिप्स

1. माइल्डड सोप का प्रयोग

स्‍ट्रांग साबुन शरीर की त्‍वचा के लिए बिल्‍कुल अच्‍छा नहीं होता. यह बहुत ही हार्श होते हैं जो कि सूखापन पैदा करते हैं और ज्‍यादा पसीना निकालते हैं. सबसे अच्‍छा रहेगा कि आप नींबू मिले पानी से नहाया करें. इसके साथ ही आर्म पैड का इस्‍तमाल करें जिससे कपड़े पर पसीने या पाउडर का दाग ना पड़े.

2. हल्के डियोड्रेंट का प्रयोग-

बाजार में कई तरह के डियो आते हैं .वे दावा अंडरआर्म को सफेद कर देने का दावा भी करते हैं . पर आपको कोई भी डियो त्‍वचा पर डायरेक्‍ट नहीं स्‍प्रे करना चाहिये . इससे त्‍वचा और भी ज्‍यादा काली पड़ जाती है. केवल प्राकृतिक डियो जैसे, चंदन पाउडर या टैल्‍कम पाउडर का प्रयोग करें . यह महकदार हो और शरीर को किसी भी प्रकार का कोई नुक्‍सान भी न पहुंचाए.

ये भी पढ़ें- #lockdown: होममेड तरीकों से बनाएं ब्यूटी केयर प्रोडक्ट

3. हेयर रिमूवर-

अक्सर बगलें बालों की वजह से काली प्रतीत लगने लगती है. उस जगह को शेव करने के बाद हेयर रिमूविंग क्रीम लगाएं जिससे वह जगह बिल्‍कुल साफ हो जाए. अपने अंडरआर्म को ब्‍लीच के प्रयोग से सफेद और साफ बनाएं.

4. पसीने वाली पिट का उपचार

अपनी बगलो को पसीने से मुक्त्त्त रखने के लिए टिशू का प्रयोग करें. ताकि जिससे त्‍वचा काली न पड़े. त्‍वचा पर बेसन और मुल्‍तानी मिट्टी का प्रयोग करने से अधिक पसीना नहीं आता और अंडरआर्म साफ भी हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...