Summer Special: स्किन की टैनिंग दूर करता है ‘शुगर स्क्रब’

त्वचा हमारे शरीर में सबसे संवेदनशील अंग है जो आसानी से हमारे आस-पास के माहौल से प्रभावित हो जाता है. हम इसे कितना भी कवर या बचाने की कोशिश करें, यह सूर्य और अन्‍य पर्यावरणीय कारकों से क्षतिग्रस्‍त हो ही जाती है.

ऐसे में हमें त्‍वचा पर जमा मृत कोशिकाओं के साथ टैनिंग को दूर करने के लिए कुछ उपायों की जरूरत होती है. क्या आप जानते हैं कि इसके लिए नींबू और चीनी से बेहतर विकल्‍प आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता.

नींबू में टैंनिंग को दूर करने के गुण पाए जाते हैं और ये त्वचा के रोम छिद्रों में छिपी गंदगी को साफ करने में मदद करता है और साथ में चीनी एक शक्तिशाली एक्‍सफोलिएटिंग एंजेट होने के कारण साथ मिलाने से इसके फायदों को कई गुणों कर देती हैं.

इसके लिए आपको जरुरत होगी :

1. आधा ताजा नींबू

2. आधा कप दानेदार चीनी

3. 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल

4. 1 बड़ा चम्मच आर्गेनिक शहद

यही तत्‍व जरुरी क्‍यों है ?

नींबू- नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है और आमतौर पर एजिंग स्पॉट्स और सूरज से क्षतिग्रस्‍त त्‍वचा के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है. साथ ही यह पोर्स को बंद करने और रंगत को निखारने में मदद करता है.

चीनी – चीनी एक एक्‍सफोलिएटर के रूप में काम करती है और धीरे-धीरे शरीर की बंद सभी मृत कोशिकाओं को निकाल कर त्‍वचा की संपूर्ण बनावट में सुधार करती है.

ऑलिव ऑयल – ऑलिव ऑयल एक उत्‍कृष्‍ट एमोलिएंट है जो त्‍वचा को गहराई से पोषण और साफ करता है. इसके अलावा यह एजिंग के निशान को दूर करने में मदद करता है.

शहद – शहद प्राकृतिक एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीबैक्‍ट‍ीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो त्‍वचा को पर्यावरण से होने वाले नुकसान से रक्षा करता है. इसके अलावा त्‍वचा को पोषण और नमी प्रदान करता है.

स्‍क्रब बनाने का तरीका :

1: एक कटोरी में नींबू का रस और ऑलिव ऑयल लेकर पेस्‍ट बना लें. अगर आप गाढ़ा या पतला पेस्‍ट बनाना चाहते हैं तो उसी हिसाब से ऑलिव ऑयल को कम या ज्‍यादा कर सकते हैं.

2 : फिर इसमें शहद को मिलाकर धीरे-धीरे मिक्‍स करें.

3 : अंत में, चीनी मिलाकर सभी चीजों को अच्‍छे से मिला लें.

तो अब आपका घर में बना नींबू और चीनी का टैन हटाने वाला स्‍क्रब तैयार है.

इस चीनी के स्‍क्रब को लगाने का तरीका

इस फेस स्‍क्रब को लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और धीरे-धीरे इस स्‍क्रब को सर्कुलर मोशन में रगड़कर 2-3 मिनट तक मसाज करें. फिर स्‍क्रब को 5-7 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. ठंडे पानी से चेहरे को धोकर पोछ लें. अगर त्‍वचा पर ड्राईनेस महसूस हो रही है तो मॉश्‍चराइजर लगा लें.

6 टिप्स: मौनसून में ऐसे रखें अनाज को सेफ

गरमी हो या मौनसून घर का ख्याल रखना जरूरी होता है. वहीं घर के सबसे अहम हिस्से यानी किचन की बात करें तो किचन में सबसे ज्यादा खतरा कीड़े मकौड़ों से होता है. वहीं अगर किचन से कीड़े- मकौड़ों को नही भगाया जाए तो ये कईं बीमारियों का कारण बन सकते हैं. आज हम आपको किचन में मौजूद राशन को कैसे कीड़े-मकौड़ों से दूर रखें इसके बारे में कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे, जिससे आप मौनसून में हेल्दी रहेंगे.

1. चावल को रखें नीम से सेफ

चावल को स्टोर करने के लिए पहले नीम की पत्तियों को छाया में सुखा लें और फिर कंटेनर में नीचे रख दें और फिर चावल भर कर उस के ऊपर और पत्तियां रख दें. इस से कीड़े होने की संभावना कम होती है और अगर कीड़े होते भी हैं तो इन पत्तियों के सेवन से मर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- बेडशीट खरीदतें समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

2. दालों को बचाने के लिए करें सरसों के तेल का इस्तेमाल

चने, छोलों और गेहूं को धूप में सुखाया जा सकता है, लेकिन चावल को धूप में न सुखाएं वरना वह खराब हो जाएगा. दाल को 2 या 3 महीने के लिए स्टोर करने के लिए उस पर सरसों के तेल की मालिश करें यानी हलके हाथों से हल्का सा सरसों का तेल दाल पर लगा दें और फिर धूप में सुखा कर दाल भरें. इस से वह साफ रहेगी.

3. ऐसे रखें दालों को सेफ

चना व दालों को ढोरों से सुरक्षित रखने के लिए अनाज के ऊपर 3 इंच मोटी रेत की परत बनाएं. लेकिन बाद में खाने के लिए इस का प्रयोग करते समय इसे अच्छी तरह साफ कर लें ताकि सारी रेत निकल जाए. इसी तरह राजमा, छोले पर भी सरसों का तेल लगा कर धूप में सुखाने के बाद भरने से वे सुरसुरियों जैसे कीड़ों से बचे रहते हैं. इस के अलावा 100 किलोग्राम चने में 1 किलोग्राम नीम की निंबोली मिलाने से भी वे सुरक्षित रहेंगे.

4. गेहूं को सेफ रखने के लिए लें प्याज का सहारा

गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए उस में प्याज भी मिलाया जा सकता है. 1 क्ंिवटल गेहूं में आधा किलो प्याज मिलाएं. सब से पहले प्याज को नीचे रखें और फिर बीच में. इस के बाद सब से ऊपर रखें. इस से कीड़े नहीं आएंगे.

5. साबुत मसालों का लें सहारा

आटे और चावल को कीड़ों से बचाने के लिए साबूत लालमिर्च और साबूत नमक डब्बे में डाल दें. खाने वाले नमक के टुकड़ों को भी कौटन के कपड़े में बांध कर गेहूं में ऊपरनीचे लेयर बना कर रख दें. वैसे 100 किलोग्राम गेहूं में 1 किलो भूसा मिला कर रखने से भी वह कीट व कीटाणुओं से बचा रहता है, लेकिन बाद में गेहूं साफ करने में मेहनत करनी पड़ेगी. इसलिए सोचसमझ कर ही भूसा मिला कर रखें.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: घर की सीलन को कहें बाय-बाय

6. ऐसे बचाएं गेहूं को खराब होने से

घरेलू प्रयोग के लोहे की टंकी आदि में गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए टंकी में 1 क्विंटल गेहूं रखते समय तीलियों से भरी एक माचिस तली में, दूसरी मध्य में तथा तीसरी सब से ऊपर रखनी चाहिए. 1 किलोग्राम नीम की पत्तियों को छाया में सुखा कर भंडारण करने से पहले टंकी की तली में बिछाने से भी गेहूं खराब नहीं होगा.

19 दिन 19 टिप्स: 10 टिप्स से घर पर पाएं क्रैक फ्री हील्स

जब भी पैरों की एड़ियां फटती हैं तो उसे देख कर चिंता होने लगती है कि अब इस समस्‍या से कैसे छुटकारा मिलेगा. फिर इस समस्या से निजात पाने के लिये महिलाएं न जाने कौन कौन सी क्रीम और लोशन लगाना शुरु कर देती हैं, मगर इनसे रत्‍ती भर भी फर्क नहीं पड़ता. अगर आपको भी अपनी फटी एड़ियों का डर सता रहा है तो आजमाइये हमारे बताए गए नुस्‍खें.

1. एड़ियों की सफाई करें

नहाते समय अपनी एड़ियों को स्‍क्रब से साफ करें, जिससे डेड स्‍किन और गंदगी निकल जाए. जब भी बाहर से घर को आएं तब अपने पैरों को गरम पानी में डाल कर साफ करें.

2. एड़ियों को नमी प्रदान करें

पैरों में तेल ग्रंथी नहीं होती इसलिये वे हमेशा रूखे बने रहते हैं. इसके लिये आपको रात में सोने से पहले उसकी तेल या क्रीम से मसाज करनी चाहिये.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: सर्दियों में शहद का करें इस्तेमाल और पाएं ब्यूटीफुल स्किन

3. केले का गूदा

फटी एड़ियों पर केले का गूदा लगाइये. 10 मिनट तक छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिये. जब तक पैर सही न हो जाएं तब तक इसे दिन में एक बार जरुर करें.

4. नींबू

पैरों को नींबू और गरम पानी के घोल में 15 मिनट के लिये डुबोएं. पैरों को स्‍क्रब करें, धोएं और फिर मौइस्‍चराइजर लगा कर मोजे पहन लें.

5. ग्‍लीसरीन का घोल

आधी बाल्‍टी पानी में ग्‍लीसरीन डालें और 10 मिनट के लिये उसमें पैर डाल कर बैठें. उसके बाद ठंडे पानी से पैर धो लें और अपने आप सूखने दे. फिर लोशन लगा कर पैरों को नमी दें.

6. पपीते का गूदा

रूखे पैरों को पके हुए पपीते के गूदे से मसाज करें. इससे पैर और अधिक नहीं फटेंगे तथा स्‍किन मुलायम हो जाएगी.

7. दूध और शहद

दूध को शहद के साथ मिलाइये और अपने पैरों को उसमें 15-20 मिनट के लिये डाल दीजिये. फिर थोड़ा सा स्‍क्रब कीजिये और बाद में गरम पानी से धो लीजिये.

8. नमक

आधी बाल्‍टी में पानी डाल कर उसमें 1 चम्‍मच नमक डालें और मिक्‍स करें. नमक से आपके पैरों से डेड स्‍किन निकल जाएगी और पैर कोमल बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आईलैशेज एक्सटैंशन ट्रेंड में न करें ये गलतियां

9. तेल मसाज

20 मिनट के लये तेल मसाज कीजिये और 1 घंटे के लिये पैरों को ऐसे ही छोड़ दीजिये. ऐसा ही हफ्ते में तीन बार रात में सोने से पहले करें.

10. चप्‍पल की बजाए बंद जूते पहनें

अगर आप चप्‍पल की जगह पर बंद जूते पहनेंगी तो आपकी ऐड़ियां धूल मिट्टी और गंदगी बची रहेंगी. बंद जूते पहनने से पैर रूखे नहीं होते और हमेशा साफ बने रहते हैं.

#lockdown: टैनिंग को दूर करने के लिए ट्राय करें ये 5 टिप्स

आज कल गोरा और सुंदर दिखने की चाह पुरुषों या महिलाएं सभी को है. फेस पर सन टैन और चेहरे पर पड़े डार्क स्‍पॉट और पिगमेंटेशन की वजह से चेहरा काला दिखाई देने लगता है. इस चाहत में हम महंगे-महंगे स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट आजमाते हैं. जो संवेदनशील स्किन के लिए हानिकारक होते हैं. इनके इस्‍तेमाल से कुछ दिन तो चेहरे पर असर दिखाई देता है मगर बाद में चेहरे की रंगत वैसी की वैसी ही हो जाती है. क्यों ना कुछ घरेलू उपाय करें जाएं और 10 मिनट में जादू जैसा असर पाए

1. चेहरे की रंगत मलाई से

दूध के ऊपर जमने वाली मलाई में कुदरती पोषण और मिनरल्‍स होते हैं. मलाई आपकी स्किन को निखारती है. कभी तो एक इन्फेंट की मलाई से मालिश करी जाती है. आपको सिर्फ जरूरत है  1 चम्‍मच मलाई की इसमें चुटकीभर हल्‍दी मिला कर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट के बाद चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

ये भी पढ़ें- lockdown: होममेड तरीकों से बनाएं ब्यूटी केयर प्रोडक्ट

2. नींबू और टमाटर का उपयोग

नींबू के रस में बीज निकल हुए टमाटर का  गूदा मिलाएं और  इसे चेहरे पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. सूखने पर चेहरे को धो लें. यह पैक संवेदनशील स्‍किन पर बेहद कारगर है.

3. बेसन का पैक

ऑयली और मिश्रित स्किन क लिए बेसन से बना बहुत उपयोगी है. बेसन चेहरे के कालेपन को दूर करता है. इसके लिए बेसन, हल्‍दी और दही मिलाएं. इसमें एक चम्मच गुलाबजल भी मिला लें.10 मिनट के बाद चेहरे को हल्के हाथों से स्‍क्रब कर के ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरे के पोर्स अंदर से साफ होते हैं और चेहरा कुछ ही मिनट में गोरा दिखने लगता है.

4. संतरे के छिलके का उपयोग

संतरे के सूखे छिलकों को पीस कर पाउडर बना लें. फिर उसमें ब्राउन शुगर और रोज वॉटर मिलाााएं और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं उसके बाद गोलाई में स्‍क्रब करते हुए ठंडे पानी  से  चेहरे को धो लें. ऐसा करने से आपकी डेड स्‍किन हटेगी, चेहरा साफ बनेगा और स्‍किन ग्‍लो करेगी.

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: चंदन फेस पैक से निखर उठेगी आपकी स्किन

5. संदल पाउडर

संदल पाउडर फेस को कांति मय बनाने के लिए बहुत कारगर है.चेहरे को गोरा बनाने में चंदन पाउडर को कोई जवाब नहीं. इस पैक को बनाने के लिए आधा चम्‍मच चंदन पाउडर में चुटकीभर हल्‍दी और 4 बूंद बादाम तेल मिक्‍स करें. इसके बाद इस पैक को मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं. यह चेहरे को पोषण देगा और डार्क स्‍पॉट हटा कर चेहरे की रंगत लौटाएगा.

20 टिप्स: स्किन के अनुसार ऐसे करें देखभाल

ज्यादातर महिलाओं को अपनी स्किन टाइप का पता नहीं होता है. वे कोई भी फेसक्रीम चेहरे पर अप्लाई कर लेती हैं. मार्केट में कुछ नया आया या किसी नई क्रीम का विज्ञापन टीवी पर देखा नहीं कि खरीद लाईं और लगा ली. नतीजा स्किन दागधबों से भर जाती है, चेहरा कहीं सूखा तो कहीं तैलीय नजर आने लगता है, चेहरे पर झुर्रियां, झांइयां और कालापन दिखने लगता है.

अगर आप चाहती हैं कि आप की स्किन के साथ भी ऐसा न हो तो सब से पहले पता करें कि आप का स्किन टाइप क्या है. फिर उस के अनुसार ही कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स का चयन करें. स्किन टाइप पता करना कोई मुश्किल काम नहीं है. इस के लिए किसी स्किन के डाक्टर या फिर ब्यूटीशियन के पास जाने की भी जरूरत नहीं है. यह काम आप खुद बड़ी आसानी से कर सकती हैं. आइए, आप को बताते हैं कि अपना स्किन टाइप कैसे पता करें: स्किन का टाइप क्या है, यह जानने के लिए सब से पहले आप सुबह उठते ही अपने चेहरे को टिशू पेपर से पोंछें.

नौर्मल स्किन: अगर टिशू पेपर पर कोई दाग नजर नहीं आ रहा है यानी टिशू पेपर पहले की ही तरह साफ है, तो इस का मतलब आप की स्किन सामान्य यानी नौर्मल है.

औयली स्किन: टिशू पेपर से चेहरा पोंछने पर अगर टिशू पेपर पर तेल नजर आए तो इस का मतलब आप की स्किन तैलीय है. ऐसी स्किन में झुर्रियों या ऐजिंग की समस्या नहीं होती है. हां, पिंपल्स की परेशानी से जूझना पड़ सकता है.

ड्राई स्किन: अगर टिशू पेपर पर कोईर् दाग न हो, लेकिन स्किन खिंचीखिंची सी महसूस हो और चेहरे पर कोई ग्ला न हो तो इस का मतलब स्किन ड्राई है. रूखी स्किन में झुर्रियां तेजी से नजर आने लगती हैं.

सैंसिटिव स्किन: अगर स्किन को छूने भर से जलन और खुजली की समस्या होने लगती है तो आप की स्किन सैंसिटिव है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: स्किन एजिंग अब नहीं

कौंबिनेशन स्किन: जिस स्किन का कुछ हिस्सा रूखा और कुछ तैलीय हो तो वह कौंबिनेशन स्किन है. नाक पर टिशू पेपर लगाएं और उस पर तेल के दाग नजर आएं, लेकिन गालों पर टिशू पेपर लगाने पर वह सूखा दिखे तो इस का मतलब आप की कौंबिनेशन स्किन है.

औयली स्किन की देखभाल

– औयली स्किन के लिए दही बहुत अच्छा रहता है. दही और बेसन मिला कर चेहरे पर लगाएं. सूख जाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

– आलू का रस निकाल कर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें अथवा आलू को पीस कर चेहरे पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें. इस से चेहरे की चमक बढ़ेगी.

– मुलतानी मिट्टी को गुलाबजल के साथ मिला कर चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. चेहरे के अतिरिक्त तेल को हटाने में यह काफी फायदेमंद साबित होगी.

– बेसन में नीबू निचोड़ कर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. नीबू स्किन से तेल को आसानी से साफ करता है.

– अंडे के सफेद भाग में नीबू का रस डाल कर अच्छी तरह से मिला कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें.

ड्राई स्किन

– कच्चे दूध को रुई से चेहरे और गरदन पर अप्लाई करें. 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. अगर चेहरे पर ज्यादा मौइस्चर चाहिए तो मलाई से मसाज करें और फिर 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इस से स्किन खिलीखिली नजर आएगी.

– कौटन पैड या रुई में जैतून का तेल ले कर इसे मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करें. स्किन की सफाई करने के साथसाथ यह स्किन को मौइस्चराइज भी करेगा.

– रूखी स्किन बड़ी आसानी से प्रदूषण और सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों का शिकार हो जाती है. इसलिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. इस का इस्तेमाल स्किन को कई प्रौब्लम्स से दूर रखता है.

– पपीते के गूदे और केले का पेस्ट बना कर उसे चेहरे पर

लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी साफ कर लें. ऐसा करने से स्किन में कसाव आएगा.

– 2 चम्मच ऐलोवेरा में 1 अंडे की सफेदी मिलाएं. फिर इस पेस्ट से चेहरे की मसाज करें. मसाज करने के बाद आधे घंटे तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. फिर चेहरे को पानी से धो लें.

सैंसिटिव स्किन

– चेहरे को क्लींजर से साफ करें. इस के लिए माइल्ड सल्फेट फ्री क्लींजर ज्यादा अच्छा रहेगा.

– टोनिंग के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होता है. लेकिन स्किन पर कीलमुंहासे हैं तो अलकोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करें.

– सैंसिटिव स्किन के लिए ऐसे मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिस में किसी तरह की खुशबू का इस्तेमाल न किया गया हो वरना ऐलर्जी हो सकती है.

– सैंसिटिव स्किन की सफाई के लिए न तो ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और न ही ज्यादा गरम का.

– ऐसी स्किन पर हर तरह का फेस मास्क काम नहीं करता. इस के लिए दही और जई के आटे को मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं. इस से चेहरे से मौइस्चर नहीं निकलेगा केवल डैड स्किन निकलेगी

 कौंबिनेशन स्किन

– कौंबिनेशन स्किन की देखभाल के लिए दिन में 2-3 लिटर पानी जरूर पीएं. इस से स्किन में नमी बनी रहेगी. पानी स्किन में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है.

– संतरे और दही का पेस्ट चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. संतरे से स्किन को विटामिन सी मिलेगा, जो स्किन को जवां और निखरानिखरा बनाए रखता है. दही से स्किन में कसाव आएगा और यह चेहरे को मौइस्चराइज भी करेगा.

ये भी पढ़ें- 20 टिप्स: बालों को ऐसे बनाएं खूबसूरत

– शहद में खीरे का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. यह स्किन को टाइट और मौइस्चराइज करेगा, साथ ही स्किन की टैनिंग भी दूर होगी.

– 1 चम्मच ऐलोवेरा जैल में 1/2 चम्मच चावल का पाउडर मिक्स कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे से पैक को रगड़ कर छुड़ा लें, फिर पानी से धो लें. इस का लगातार इस्तेमाल करने से स्किन साफ रहेगी.

– दही और ओट्स का पेस्ट बना कर इसे टी जोन पर लगाएं. इस पैक को गालों पर न लगाएं. कुछ देर बाद कुनकुने पानी से धो लें. हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल जरूर करें. यकीनन स्किन में निखार आ जाएगा.

इन 5 होममेड टिप्स से पाएं दोमुंहें बालों से छुटकारा

घर पर ही हम दोमुंहें बालों से छुटकारा पा सकते हैं. कुछ प्रकृतिक प्रदार्थ का इस्तेमाल करके हम फिर से अपने सुंदर, घने, चमकदार बाल वापस पा सकते हैं. यह कुछ ऐसे प्रदार्थ है जिससे बालों में चमक तो आएगी साथ ही दोमुंहें बालों से भी छुटकारा मिलेगा. दूध, दही, शहद, पपीता, अंडा, आदि के प्रयोग से दोमुंहें जैसी समस्या को दूर की जा सकती हैं.

1. अंडा का करें ऐसे इस्तेमाल

अंडा हमारी त्वचा और बाल दोनो के लिए ही फायदेमंद होता है. इसे लगाने से बाल चमकदार और मुलायम तो होते ही हैं साथ ही इसमें मौजूद प्रोटीन और फैटी एसिड लआपको दोमुंहे बा समस्या से मुक्ति दिलाते हैं इसे लगाने के लिए अंडे के पीले भाग को निकाल कर इसमें शहद और  जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर अच्छे से फेट लें. अब इसे गीले बालों पर लगाएं और कुछ समय बाद धो लें. अंडा आपके बालो में एक कंडीशनर की तरह काम करता हैं.इससे महीने में 2 बार जरूर करें.

ये भी पढ़ें- दोमुंहें बालों से पाएं छुटकारा

2. दूध और मलाई का भी करें इस्तेमाल

मलाई और दूध आपके बालों की खोई हुई चमक लौटाता है और दो मुहें बालों को हटाता है. इसके लिए आधा कप दूध में मलाई डालकर अच्छे सेमिला ले और बालों परलगा लें,15 मिनट इसे लगा रहने देंऔर फिर शैम्पू करलें.

3. गर्म तेल की चंपी रहेगी फायदेमंद
गर्म तेल से चंपी करने से हमें रिलेक्स तो महसूस होता है साथ ही गर्म तेल की मालिशसे बालों की कई समस्या का समाधाननिकल जाता है. अगर आप के बाल झड़ने लगे हैं या फिर दोमुंहे हो गए हैं तो गर्म तेल की मालिश आपके लिए फायदेमंड हैं. इसके लिए नारियल, बादाम या जैतून का तेल गर्म कर के बालों की अच्छे से मालिश करें और रात भर इसे लगा रहने दें. सुबह शैम्पू करलें. ध्यान रहें तेल ज्यादा गर्म ना हों.

4. केला का ऐसे करें इस्तेमाल

केला हमारे लिए बहुत फायदेमंद हैं.केला आपको स्वस्थ भी बनाता और बालों की कई समस्याओं से मुक्तिभी दिलाता है.केला से दोमुंहे बालों की समस्याआसानी से दूर हो जाती हैं. इसके लिए एक पके हुए केले को दही और गुलाबजल के साथ मिलाकर अच्छे सेपेस्ट बना लें और इसे बालों में लगाएं. करीब एक घंटे तक इसको लगा रहने दे और फिर इसे धोले.

ये भी पढ़ें- मौनसून में वौटरप्रूफ मेकअप रखेगा आपका ख्याल

5. पपीता के इस्तेमाल से पाएं छुटकारा

पपीता हमारे चेहरे और हमरे बालों दोनों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. पपीता के एंटी औक्सीडेंट्स बालों को हेल्दी और रूखापन हटाने में मदद करता हैं. पपीता को पीस कर बालों के जड़ और दोमुंहें बालों पर लगाले और 1 घंटे बाद शैम्पू कर लें.

दोमहें बालो से बचने के लिए सही खान-पान का सेवन करें, प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें