घर पर ही हम दोमुंहें बालों से छुटकारा पा सकते हैं. कुछ प्रकृतिक प्रदार्थ का इस्तेमाल करके हम फिर से अपने सुंदर, घने, चमकदार बाल वापस पा सकते हैं. यह कुछ ऐसे प्रदार्थ है जिससे बालों में चमक तो आएगी साथ ही दोमुंहें बालों से भी छुटकारा मिलेगा. दूध, दही, शहद, पपीता, अंडा, आदि के प्रयोग से दोमुंहें जैसी समस्या को दूर की जा सकती हैं.

1. अंडा का करें ऐसे इस्तेमाल

अंडा हमारी त्वचा और बाल दोनो के लिए ही फायदेमंद होता है. इसे लगाने से बाल चमकदार और मुलायम तो होते ही हैं साथ ही इसमें मौजूद प्रोटीन और फैटी एसिड लआपको दोमुंहे बा समस्या से मुक्ति दिलाते हैं इसे लगाने के लिए अंडे के पीले भाग को निकाल कर इसमें शहद और  जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर अच्छे से फेट लें. अब इसे गीले बालों पर लगाएं और कुछ समय बाद धो लें. अंडा आपके बालो में एक कंडीशनर की तरह काम करता हैं.इससे महीने में 2 बार जरूर करें.

ये भी पढ़ें- दोमुंहें बालों से पाएं छुटकारा

2. दूध और मलाई का भी करें इस्तेमाल

मलाई और दूध आपके बालों की खोई हुई चमक लौटाता है और दो मुहें बालों को हटाता है. इसके लिए आधा कप दूध में मलाई डालकर अच्छे सेमिला ले और बालों परलगा लें,15 मिनट इसे लगा रहने देंऔर फिर शैम्पू करलें.

3. गर्म तेल की चंपी रहेगी फायदेमंद
गर्म तेल से चंपी करने से हमें रिलेक्स तो महसूस होता है साथ ही गर्म तेल की मालिशसे बालों की कई समस्या का समाधाननिकल जाता है. अगर आप के बाल झड़ने लगे हैं या फिर दोमुंहे हो गए हैं तो गर्म तेल की मालिश आपके लिए फायदेमंड हैं. इसके लिए नारियल, बादाम या जैतून का तेल गर्म कर के बालों की अच्छे से मालिश करें और रात भर इसे लगा रहने दें. सुबह शैम्पू करलें. ध्यान रहें तेल ज्यादा गर्म ना हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...