इस दिन सात फेरे लेंगी आमिर खान की लाडली, शादी से पहले वीडियो आया सामने

बॉलीवुड के परफेक्‍शनिस्‍ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan)  की बेटी इरा खान अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.आमिर खान अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में लगे हुए. अभी हाल ही में आमिर खान को शोपिंग करते हुए स्पॉट किया गया था. इरा खान की शादी से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आमिर खान घर सजा हुआ नजर आ रहा है. इस वायरल वीडियो में आमिर का घर लाइट्स से सजा हुआ है. दरअसल, आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan)  नुपुर संग 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंध रहे है.

दुल्हन की तरह सजा आमिर का घर

आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द ही बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी करने वाली है. पिछले साल ही इरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ सगाई की थी. उस दौरान इन दोनों कपल की सगाई की फोटो और वीडियो जमकर वायरल हुई थी. अब इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी से पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का बंगला दुल्हन की तरह सुंदर सजाया गया है. जिसने भी यह वीडियो देखी वह देखता रह गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. वहीं इस 2024 में इन फिल्मों में आएंगे नजर. आमिर की ब्लॉकबस्टर हिट ‘तारे जमीन पर’का दूसरा पार्ट ‘सितारे जमीन पर’2024 में रिलीज होगी. चैंपियंस रीमेक की शूटिंग जनवरी में शुरु करेंगे.

पापा आमिर खान के तलाक के बाद बेटी Ira ने किया पोस्ट, लिखी ये बात

बौलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में फैंस को अपने और किरण राव के तलाक की खबर से फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को झटका दिया था. हालांकि दोनों ने साथ में आकर एक इंटरव्यू भी दिया था. इसी बीच आमिर खान की बेटी Ira ने तलाक की खबर के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस वायरल कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पापा के तलाक के बाद किया पोस्ट

ira

आमिर के तलाक की खबरों के बाद उनकी बेटी Ira (Ira Khan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘अगला रिव्यू कल. आगे क्या होने वाला है?’ Ira के इस पोस्ट के बाद फैंस इसे आमिर खान और किरण राव के तलाक से जोड़ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने 56 साल की उम्र में लिया दूसरा तलाक, टूटी 15 साल पुरानी शादी

तलाक पर बोले आमिर-किरण

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nimrat Kaur Fanclub (@nimratkaur_143)

तलाक के खबर आने के बाद आमिर और किरण ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अभी खुश हैं साथ में काम करते हुए मिलकर अपने बेटे आजाद को पालेंगे. वहीं इस वीडियो में आमिर खान और किरण राव एक-दूसरे हाथ पकड़े हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे थे. वहीं इस वीडियो पर फैंस के कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसी बीच टीवी और फिल्मी सितारे अपना रिएक्शन दे रहे हैं, जिनमें हिना खान और राखी सावंत जैसे सितारे शामिल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

बता दें कि आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे 2 बच्चे जुनैद और Ira हैं. वहीं साल 2002 में दोनों का तलाक होने के बाद साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी की थी, जिनका एक बेटा आजाद है.

ये भी पढ़ें- Pavitra Rishta 2.0: Ankita ने किया Sushant से जुड़े सवाल को नजरअंदाज, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Aamir Khan की बेटी Ira ने पहनी ‘सौतेली मां’ की गिफ्ट की हुई साड़ी तो दोस्त ने पूछा ये सवाल

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच बीते दिन लोगों ने अपने घरों में ईद (Eid 2020) का सैलिब्रेशन करते नजर आए. वहीं फिल्मी सितारे भी अपनी फैमिली संग नजर आए. इसी बीच आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने भी लाल रंग की साड़ी में फैंस को ईद की बधाई दी, लेकिन इस साड़ी की खास बात ये है कि ये साड़ी इरा को उनकी सौतेली मां किरन राव ने गिफ्ट की है. आइए आपको दिखाते हैं इरा की लेटेस्ट फोटोज…

सौतेली मां ने गिफ्ट की थी ये साड़ी

हर वक्त फंकी फैशन में नजर आने वाली इरा ने जब ईद के मौके पर साड़ी में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की तो उनके दोस्तों ने उनसे सवाल पूछ डाला कि क्या ये वही साड़ी है जो किरण आंटी ने उन्हें दी है. इसके जवाब में उन्होंने बताया था कि हां ये वही साड़ी है. लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने इसे उल्टा पहन लिया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

ट्रेडिशनल लुक में हटकर नजर आई इरा

 

View this post on Instagram

 

Quarantine buddy🧡

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

उल्टी साड़ी पहनने के बावजूद आमिर खान की बेटी इरा खान लाल रंग की साड़ी मे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहन रखा है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

खूबसूरत अंदाज में पहनी साड़ी

इरा खान ने साड़ी के लुक को और बेहतर बनाने के लिए चूड़ियां और झुमका भी कैरी किया है. वहीं फैंस को इरा खान की फोटोज को बेहद पसंद कर रहे हैं, जिसके कारण इरा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है.

इरा ने दी ईद की मुबारक

इरा खान ने अपनी साड़ी में इन फोटोज को शेयर करते हुए अपने फैंस को ईद की बधाई देते हुए लिखा कि ‘ईद मुबारक… ’ लिखकर फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर की.

बता दें, आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा अक्सर फंकी फैशन के लिए सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं उनके इस फैशन का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है.

ये  भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते ‘Naagin 4’ से कटा Rashami Desai का पत्ता! पढ़ें पूरी खबर

आमिर खान की बेटी इरा ने कराया ऐसा फोटोशूट, फोटो देख हो जाएंगे हैरान

बौलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान लाइमलाइट में कम रहती हैं, हालांकि वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में इरा ने अपना एक फोटोशूट कराया है. लेकिन बता दें कि ये फोटोशूट काफी अलग है. इसमें न सिर्फ इरा का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है बल्कि एक क्रेजिनेस भी दिख रही है.

डिफ्रेंट लुक में नजर आई इरा

इरा का मेकअप भी इसमें बहुत डिफ्रेंट है. इरा का ऐसा अंदाज आपने कभी नहीं देखा होगा. कभी इरा फंकी लुक में नजर आ रही हैं तो कभी बोल्ड.  बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें  लिखा था- Who Are you?

ये भी पढ़ें- भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं रियल लाइफ के ये 4 कपल

ये है इरा का बौयफ्रेंड

 

View this post on Instagram

 

Hope your Spring Break was sunny and smiley as @mishaalkirpalani’s, which of course, I piled onto ❤❤❤ ? @sahirahoshidar

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

इरा ने कुछ दिनों पहले ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया था. इरा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वो रिलेशनशिप में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने उनसे पूछा था कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं तो इरा ने मिशाल के साथ अपनी तस्वीर शेयर बताया था कि वो मिशाल को डेट कर रही हैं.

बौलीवुड में है डेब्यू की खबरें

इरा के बौलीवुड डेब्यू को लेकर भी पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही हैं, लेकिन अभी कंफर्म नहीं है कि इरा बौलीवुड में कब आएंगी. बता दें कि पिछले साल कॉफी विद करण शो में आमिर ने बताया उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा बॉलीवुड में आना चाहते हैं. लेकिन अगर उनके बच्चे इस इंडस्ट्री में सक्सेस नहीं हुए तो वो बच्चों के लिए यहां मौके नहीं बनाएंगे. आमिर ने ये भी बताया था कि इरा को फिल्म मेकिंग ज्यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें- भाई बहन के प्यार की डोर को और भी मजबूत बनाते हैं ये गाने

बता दें कि इरा की फैन फौलोइंग काफी जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उनके 70 हजार से ज्यादा फौलोअर्स हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें