अपनी एक्टिंग के लिए जानी मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है, साउथ फिल्मों में एक्टिग करन वाली काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. वो समय समय पर कई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है ऐसे पहली बार काजल ने अपने बेटे की पहली झलक दिख लाई है.
आपको बता दे, कि एक्ट्रेस ने पहली बार इंस्टाग्राम पर बेटे की फोटो शेयर की है साथ अपने पति गौतम किचलू के साथ भी रोमांटिक फोटो शेयर की है. उनकी इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते है. गौतम किचलू और काजल अग्रवाल ने अपने बेटे का फेस अभी तक दुनिया को नहीं दिखाया है. इसी बीच काजल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की है, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ नजर आ रही है.
साउथ फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर की हैं. पहली पोस्ट में वो अपने पति के साथ दिखाई दे रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बेटे के गोद में लिए नजर आ रही है. एक्ट्रेस की ये दोनों पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. काजल अग्रवाल की बेटे की फोटो पर फैंस दिल वाले इमोजी कमेंट बॉक्स में भेज रहे है.तो वहीं दूसरे पोस्ट पर भी फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है.साथ ही साथ इन दोनों पोस्ट को फैंस सोशल मीडिाय पर खूब शेयर भी कर रहे है.
कब हुआ था बेटे का जन्म
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने 19 अप्रैल 2022 को एक बेटे के मम्मी-पापा बने है. जानकारी के लिए बता दें काजल अग्रवाल ने साल 2020 में गौतम किचलू से शादी की थी. जिसके बाद काजल मीडिया की लाइमलाइट में बनी हुई है.
साउथ से लेकर बौलीवुड में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) शादी के बाद से सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो गई थीं तो वहीं अब उनकी गोदभराई की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की बेबी शावर (Kajal Aggarwal Baby Shower) की खास फोटोज…
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसके चलते हाल ही में उन्होंने दोस्तों और फैमिली संग बेबी शावर सेरेमनी सेलिब्रेट की. बेबी शौवर की रस्म में काजल अग्रवाल लाल रंग की साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके साथ सेलिब्रेशन में उनके पति गौतम किचलू प्यार लुटाते नजर आए.
गोदभराई के मौके पर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलू के साथ जमकर फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं. वहीं इन फोटोज को देखकर फैंस और सेलेब्स कमेंट्स में जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आए. जहां फैंस ने काजल और उनके बच्चे की सलामती की दुआ मांगी तो वहीं उनके गोदभराई लुक की तारीफ करते नजर आए. लाल साड़ी में बेबी बंप फ्लौंट करते हुए काजल अग्रवाल की फोटोज को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
बता दें, बीते दिनों प्रैग्नेंसी में वजन बढ़ने के कारण एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को एक पोस्ट के जरिए करारा जवाब देते हुए नजर आईं थीं. वहीं इन सबके बीच सेलेब्स ने उनका पूरा सपोर्ट किया था, जिसके चलते फैंस भी उनके साथ आ गए थे.
निर्माताः भूषण कुमार, अनुराधा गुप्ता, संगीता अहिर, किशन कुमार
निर्देशकः संजय गुप्ता
कलाकारः जौन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, अंजना सुखानी, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर व अन्य.
अवधिः दो घंटे सात मिनट 31 सेकंड
अस्सी व नब्बे के दशक में मुंबई में गैंगस्टर के कुछ गुटों के बीच आपसी लड़ाई चरम सीमा पर थी, जिन्हे राजनीतिक दलों का वरदहस्त हासिल था. इसी दशक में मुंबई में गवली गैंग, अमर व अश्विन गैंग का बोलबाला था. फिल्मकार संजय गुप्ता ने इसी काल की कुछ सत्य घटनाओं और उस काल के अशांत मुंबई को अपनी फिल्म‘‘मंुबई सागा’’में पिरोया है.
कहानीः
फिल्म‘‘मुंबई सागा’’की कहानी अस्सी के दशक में शुरू होती है. एक भाजी मार्केट में भाजी बेचने वालो से गायतोंडे(अमोल गुप्ते) के गुंडे हफ्ता वसूली करते हैं. जो हफ्ता देने से मना कर दे, उसके साथ मारपीट करते हैं. एक दिन सब्जी की दुकान पर अर्जुन बैठा होता है, वह हफ्ता देने से मना कर देता है, तो गायतोंडे के गुंडे उसे मौत के घाट उतारने के लिए रेल की पटरी पर लिटा देते हैं. सीमा(काजल अग्रवाल) इसकी खबर अर्जुन के भाई अमत्र्य राव(जौन अब्राहम) को देती है, अमत्र्य राव अपने भाई को बचा लेता है, पर अब वह गायतोंडे के गुंडो को सबक सिखाने का मन बना लेता है. दूसरे दिन वह अपने पिता की बजाय खुद सब्जी की दुकान पर बैठता है और गुंडों को हफ्ता देने से इंकार कर देता है. फिर अमत्र्य राव कई गुंडों को पीटता है, एक का हाथ काट देता है. गायतोंडे के इशारे पर पुलिस महकमा हरकत में आता है और अमत्र्य राव को जेल में बंद कर दिया जाता है, जहां गायतोंडे के पालतू गुंडों से अमत्र्य राव की लड़ाई होती है. यहीं जेल में अमत्र्य राव की मुलाकात ड्ग्स के धंधे से जुड़े नारी खान(गुलशन ग्रोवर) से होती है. दूसरे दिन अमत्र्य राव की जमानत हो जाती है. पता चलता है कि यह जमानत भाउ(महेश मांजरेकर) ने करायी है. भाउ एक राजनीतिक दल के सर्वेसर्वा हैं.
इधर अमत्र्य राव, नारी खान की सलाह पर मुराली शंकर(सुनील शेट्टी ) से मिलता है और मुराली की सलाह पर अमल करते हुए गायतोंडे के अवैध हथियारों पर कब्जा कर अपना गैंग खड़ा कर लेता है. अमत्र्यराव के गैंग में बाबा(रोहित रौय), सदाशिव, चंदू वगैरह हैं. अब अमत्र्य राव को भाउ का वरदहस्त हासिल हो जाता है. अंततः दादर का इलाका अमत्र्य राव का हो जाता है. भाउ की मदद से अमत्र्य राव अपने भाई अर्जुन को पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल भेज देता है. भाउ दशहरे की रैली में ऐलान करते हैं कि उनके पास दादर का लड़का है. भाउ जो चाहते हैं, वही मुंबई शहर में होता है. भाउ ही बंबई शहर का नाम बदलकर मुंबई करने का ऐलान करते हैं, जिसे सरकार मान लेती है. इधर अमत्र्य राव की वजह से गायतोंडे दादर छोड़कर भायखला इलाके में अपना दबदबा बना लेते हैं. अर्जुन( प्रतीक बब्बर) पढ़ाई पूरी कर वापस आता है, तो अमत्र्य राव उसकी पसंद की लड़की से उसकी शादी कराकर उसे हमेशा के लिए लंदन भेज देता है.
अचानक खेतान मिल को बेचने का निर्णय सुनील खेतान(समीर सोनी) लेते हैं, जिसमें गायतोंडे मदद कर रहे हैं. सुनील खेतान के पिता मिल बेचने से इंकार करते हैं, पर कुछ ही दिन में उनकी रहस्यमय मौत हो जाती है. खेतान मिल के वर्करों को उनके घरों से बेघर करने की जिम्मेदारी गायतोंडे लेेते हैं. भाउ, अमत्र्य राव को बुलाकर कहते है कि मिल वर्करों का नुकसान उन्हें पसंद नहीं. वह मिल वर्करों के वोट हासिल करना चाहते हैं. अमत्र्य राव पहले सुनील खेतान को समझाता है, फिर सुनील खेतान की हत्या कर देता है. इसी बीच अर्जुन लंदन से वापस आ जाता है. सुनील की हत्या से गुस्से में आकर अर्जुन पर असफल जानलेवा हमला करवाता है. उधर सुनील खेतान की पत्नी मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में जाकर उनसे कहती है कि वह उस पुलिस अफसर को दस करोड़ रूपए देगी, जो उसके पति के हत्यारे अमत्र्य राव का सिर काटेगा.
अब पुलिस इंस्पेक्टर विजय सावरकर (इमरान हाशमी) , अमत्र्य राव को खत्म करने के पीछे पड़ जाता है. वह सदाशिव को पकड़कर जानकारी हासिल कर अमत्र्य राव गैंग के पांच लोगों को गोली से भून देता है. अर्जुन पुलिस को भेद देने वाले सदाशिव (विवान पाराशर) को बाबा के सामने मार देता है. इससे अमत्र्य राव नाराज भी होता है. भाउ, अमत्र्य राव को कुछ दिन के लिए देश छोड़ देने के लिए कहते हैं. यहां अब गैंग का मुखिया अर्जुन को बनाने के लिए भाउ कह देते हैं. अमत्र्य राव, लंदन नारी खान के पास पत्नी सीमा संग चला जाता है. पुलिस इंस्पेक्टर विजय सावरकर चुप नही है. विजय सावरकर की चाल में अर्जुन फंसता है और विजय की गोली घायल होकर अस्पताल पहुंच जाता है. अर्जुन के बारे में खबर मिलने पर भाउ के मना करने के बावजूद अमत्र्स राव मुंबई वापस आता है. कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं. अमत्र्य राव को पता चल जाता है कि पुलिस इंस्पेक्टर विजय सावरकार सैलरी सरकार से लेता है, लेकिन वह भाउ के इशारे पर ही काम करता है. अमत्र्य राव, भाउ से मिलकर यह बात बता देता है. भाउ कहते हैं कि अर्जुन को इलाज के लिए विदेश भेजने के रास्ते में इंस्पेक्टर विजय नही आएगा. फिर कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं. अर्जुन को अपने खास हवाई जहाज में बैठाकर नारी खान ले जाते हैं, मगर उनकी आंखों के सामने ही विजय, अमत्र्य राव को गोलियों से भून देता है. उसके बाद भाउ, बाबा को मुंबई का डॉन बना देते हैं.
लेखन व निर्देशनः
अंडरवल्र्ड व गैंगस्टर की कहानियों पर काम करने में संजय गुप्ता को महारत हासिल है. कहानी में नयापन नही है, यह टिपिकल गैंगस्टर फिल्म है. यह फिल्म संजय गुप्ता की पहचान के अनुरूप ही है. संजय गुप्ता की इस फिल्म से यह बात उभरकर आती है कि अंडरवल्र्ड और पुलिस विभाग, राजनेताओं की कठपुतली है. भाउ का किरदार देखकर स्व. बाला साहेब ठाकरे की छवि उभरती है. संजय गुप्ता ने अस्सी व नब्बे के मुंबई को सही अंदाज में पेश किया है. मगर इसमें इमोशन कहीं नही है. सिर्फ मार धाड़ ही है. जबकि जिंदगी बिना इमोशन के नही चलती. इसके अलावा इस फिल्म की कमजोर कड़ी मुराली व नारी खान जैसे किरदार हैं. लगता है जैसे फिल्मकार ने जबरन इन किरदारों को जोड़ा हो. पटकथा के स्तर पर कई अन्य खामियां भी हैं. अस्सी के दशक में एक हीरो, बीस गुंडों से अकेले लड़ता था, यह बात तब दर्शक पसंद करता था, मगर वर्तमान नई पीढ़ी के गले से यह बात नही उतरती. यह भी इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी है. फिर भी एक्शन प्रेमी दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी. इंटरवल के बाद फिल्म निर्देशक के हाथ से फिसल गयी है. यहां तक कि क्लायमेक्स को गढ़ने में भी वह बुरी तरह से मात खा गए हैं. इंटरवल के बाद फिल्म को एडीटिंग टेबलपर कसे जाने की जरुरत थी. काश संजय गुप्ता ने सेट आदि पर पैसा खर्च करने की बजाय लेखन व निर्देशन मे मेहनत की होती.
फिल्म के संवाद काफी अच्छे बन पड़े हैं. मसलन-‘‘बंदूक से निकली गोली न ईद देखती है न होली. ’’, ‘‘मराठी को जो रोकेगा, मराठी उसे ठोकेगा. ’’, ‘‘मेरी गोली से बचने के लिए तुझे बार बार खुशकिस्मत होना पड़ेगा. . और मुझे सिर्फ एक बार. ’’
कहानी अस्सी व नब्बे के दशक की है. इस धरातल पर यो यो हनी सिंह का रैप सॉंग सटीक नही बैठता.
तकनीकी स्तर पर भी फिल्म काफी कमजेार है. कैमरामैन का काम भी बेकार है.
जौन अब्राहम का अभिनय अच्छा है, मगर इस फिल्म में वह कुछ नया नही दे पाए. कई दृश्यों में वह खुद को दोहराते हुए नजर आते हैं. एक्शन दृश्यों में वह अच्छे हैं, मगर इमोशनल दृश्यों में वह नही जमे. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सावरकर के किरदार में इमरान हाशमी ने बेहतरीन परफार्मेंस दी है. भाउ के किरदार में महेश मांजरेकर का अभिनय शानदार है. अर्जुन के किरदार में प्रतीक बब्बर ने एक बार फिर बुरी तरह से निराश किया है. उनके सपाट चेहरे पर कोई भाव ही नहीं आते. सुनील शेट्टी और गुलशन ग्रोवर की प्रतिभा को जाया किया गया है. गुलशन ग्रोवर इस फिल्म में अतिमहत्वहीन नारी खान का किरदार निभाने के लिए क्यों तैयार हुए, यह बात समझ से परे है. काजल अग्रवाल, रोहित शेट्टी, राजेंद्र गुप्ता, अंजना सुखानी के हिस्से करने को कुछ खास रहा ही नहीं. गायतोंडे के किरदार में अमोल गुप्ते भी अपनी छाप छोड़ जाते हैं.
बौलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से धूम मचाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों पति गौतम किचलू संग हनीमून पर हैं. मालदीव्स में अपने हनीमून की फोटोज काजल अपने फैंस के लिए शेयर कर रही हैं, जो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह जलपरी की तरह नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…
काजल अग्रवाल ने लगाए समंदर में गोते
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टागाम अकाउंट पर अपने हनीमून की नई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें से एक फोटो में वह बिकिनी पहने समंदर में डुबकी लगाते नजर आ रही हैं.
समंदर में पति गौतम किचलू संग अंडर वाटर टूर के मजे लेते हुए एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इसी के साथ दोनों ढेर सारी फोटोज भी क्लिक करवाते नजर आए.
पति संग मालदीव्स का लुत्फ उठा रहीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल समंदर के साथ-साथ बीच का भी लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने पिछले दिनों सोशमलीडिया पर शेयर की थी.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बीते महीने गौतम किचलू संग साथ फेरे लिए हैं, जिसकी फोटोज सोशमलीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं. वहीं इस शादी में इंडस्ट्री के कम लोग शिरकत करते हुए नजर आए थे.
7 सालों से एक दूसरे को गौतम और काजल जानते हैं. हालांकि दोनों ने तीन साल पहले ही एक दूसरे को डेट करने का मन बनाया, जिसके बाद गौतम और काजल ने कोरोना काल के दौरान शादी करने का मन बनाया.
काजल अग्रवाल ने ब्लैक मोनोकिनी में समंदर में गोते लगाते हुए बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं लौकडाउन हो या कोई और ओकेशन काजल अग्रवाल का सेक्सी अवतार लोगों को कम ही नजर आया है. हालांकि इस बार हनीमून पर वह अक्सर सेक्सी अवतार में फैंस को लुभा रही हैं.
बीते दिनों बौलीवुड शादियों ने फैंस को काफी एंटरटेन किया था. वहीं साउथ से लेकर बौलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी भी सोशलमीडिया पर छाई हुई थी. 30 अक्टूबर को सात फेरों के बंधन में बंध चुकी एक्ट्रेस काजल इन दिनों अपने हनीमून पर हैं, जिसकी फोटोज वह फैंस के लिए अपने सोशलमीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिसे फैं स काफी पसंद कर रहे हैं. इसीलिए आज आइए आपको दिखाते हैं काजल अग्रवाल के हनीमून की खास फोटोज…
पति संग मालदीव पहुंची काजल
शादी और करवाचौथ की रस्में खत्म होने के बाद काजल अग्रवाल हनीमून पर जा पहुंची हैं. इस की जानकारी खुद काजल अग्रवाल ने अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर करते हुए दी है. काजल अग्रवाल इस समय अपने पति गौतम किचलू के साथ मालदीव में हैं. जहां वह पति की बाहों में पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
हनीमून वेकेशन के दौरान काजल अग्रवाल रेड कलर के खूबसूरत आउटफिट में नजर आईं. इस ड्रेस के साथ काजल अग्रवाल ने स्टाइलिश चश्मा भी कैरी किया. वहीं इन फोटोज को शेयर करने के बाद से काजल अग्रवाल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अपनी फोटोज में काजल अग्रवाल ब्राउन कलर की स्टाइलिश हैट लगाए नजर आईं. वहीं इनके अलावा काजल अग्रवाल समंदर किनारे आराम फरमाती नजर भी दिखीं. साथ ही काजल अग्रवाल ने पैरों की मेहंदी को भी सोशलमीडिया के जरिए फ्लॉन्ट किया.
बीते दिनों करवाचौथ के दौरान भी सोशलमीडिया पर काजल अग्रवाल का लुक फैंस को काफी पसंद आया था. रेड कलर की साड़ी के साथ रेड कलर का चूड़ पहने काजल की फोटोज को फैंस ने काफी पसंद किया था.
बीते दिनों साउथ की फिल्मों से बौलीवुड की फिल्मों में धूम मचाने वाली सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने व्यापारी गौतम किचलू संग शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. जहां शादी के लहंगे को लेकर काजल ने सुर्खियां बटोरीं थीं. तो वहीं उनके वेडिंग फंक्शन के हर लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसीलिए आज हम काजल अग्रवाल के कुछ लुक्स बताने जा रहे हैं, जिसे नई दुल्हनें फेस्टिव हो या वेडिंग सीजन, हर ओकेशन पर ट्राय कर सकती हैं.
1. फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है लहंगा
नई नवेली दुल्हन काजल अग्रवाल सोशलमीडिया पर अपने लुक्स शेयर कर रही हैं, जिसमें एक लुक लाइट ग्रीन ऐंड पिंक कॉम्बिनेशन के लहंगा का है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसी के बेस पर लहंगे पर फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी और कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट बनाता है. ज्वैलरी की बात करें तो आप इस लुक को चोकर नेकलेस के साथ कम्पलीट कर सकती हैं.
शादी हो या फेस्टिव सीजन, येलो लुक में हर कोई नजर आता है, जिसे बेहद पसंद भी किया जाता है. वहीं काजल ने भी यैलो लुक को अपनी सगाई के लिए चुना था, जिसमें ऑर्गैंजा सिल्क की साड़ी पहनी थी, वहीं इस शीयर साड़ी पर रेशम के धागों से फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी की गई थी. इसी के साथ स्ट्रैप स्लीव्स ब्लाउज में पीछे से मल्टीलेयर पर्ल स्ट्रिंग्स डिजाइन ऐड के साथ-साथ फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी का टच दिया गया था, जो उनके लुक को खूबसूरत बना रहा था.
अगर आप वेडिंग सीजन में अपने लुक के बारे में सोच रही हैं तो काजल का वेलवेट लहंगा ट्राय करना ना भूलें. मार्केट में आपको इस पैटर्न के काफी ऑप्शन्स मिल जाएंगे. इस लुक के साथ भारी ज्वैलरी की जगह लाइट वेट चोकर नेकपीस, ईयररिंग्स और मांगटीका ट्राय कर सकती हैं.
न्यूली मैरिड काजल के शीयर मटीरियल से बने को आप इस फैस्टिव सीजन ट्राय कर सकती हैं. इस पर रिच फ्लोरल ऐपलिके डिजाइन किया गया है, जिस पर फ्लोरल पैटर्न दिया गया है. इसके साथ प्लेन चूड़ीदार और मैचिंग दुपट्टा पहने काजल अग्रवाल ने गोल्डन चोकर नेकलेस और मैचिंग के ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को सजाया था, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.
अगर आप वेडिंग या फेस्टिव सीजन में अनारकली लुक ट्राय करना चाहती हैं तो काजल अग्रवाल का ये लुक परफेक्ट रहेगा. यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा. इसके साथ ज्वैलरी की बात करें तो हैवी इयरिंग्स के साथ आप इस लुक को सजा सकती है.
कोरोनावायरस के बीच फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. बौलीवुड सेलेब्स से लेकर आम आदमी फेस्टिव सीजन की तैयारी में लग चुके हैं. वहीं इसी बीच कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो शादी के बाद अपना पहला त्यौहार मनाने वाले हैं, जिसको लेकर वह बेहद एकसाइटेड हैं. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि शादी के बाद कौन-कौन से सेलेब्स हैं, जो करवा चौथ 2020 पहली बार मनाने वाले हैं. साथ ही खूबसूरत मेहंदी लगाने वाले हैं.
1) नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत
बौलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ बीते दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं, जिसके बाद यह उनका शादी के बाद पहला फेस्टिवल होने वाला है, जिसे नेहा पति रोहनप्रीत संग धूमधाम से मनाने वाली हैं.
हाल ही में साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने वाली सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं पति गौतम किचलू संग वह शादी के बाद पहली बार करवाचौथ मनाती नजर आएंगी.
A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine) on
बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती ने 8 अगस्त को अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से शादी की थी, जिसकी खबरें और फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. वहीं अब साल 2020 के फेस्टिव सीजन में यह जोड़ा पहली बार साथ में त्यौहारों को सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.
A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine) on
दिया और बाती हम में नजर आ चुकी एक्ट्रेस और पूर्व भारतीय नेटबॉल टीम की कप्तान प्राची तेहलान ने 7 अगस्त को दिल्ली के बिजनेसमेन रोहित सरोहा से शादी की थी, जिसके बाद दोनों इस साल शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे.
A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine) on
ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघम और एक्ट्रेस संगीता चौहान ने 30 जून को केवल 5 लोगों की उपस्थिति में शादी कर ली थी, जिसकी खास बात यह थी की मनीष ने अपनी खास दोस्त अविका के बर्थडे पर शादी रचाई थी, जिसमें यहां तक कि उनके माता-पिता भी शादी में शामिल नही हो पाए थे. क्योंकि कोरोना के चलते उन्हें ज्यादा खतरा था.
बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी ने बीते दिनों सुर्खियों में रही थी, जिसके बाद अब साउथ से लेकर बौलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी इन दिनों अपनी शादी को लेकर फैंस के बीच छाई हुई हैं. बीते दिन एक्ट्रेस काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी की लेटेस्ट फोटोज…
ऐसा दिखा काजल अग्रवाल का अंदाज
शादी में दुल्हन बनीं काजल अग्रवाल रेड कलर के लहंगे में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की हैवी चुन्नी कैरी की थी. इसी के एक्ट्रेस के लुक में साउथ का टच भी नजर आया. वहीं दूल्हा बने गौतम किचलू क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग कलर का साफा सिर पर बांधे दिखे.
सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में काजल अग्रवाल, गौतम किचलू के साथ सात फेरे लेते हुए नजर आ रही हैं. तो वहीं शादी की बाकी रस्मों को निभाते हुए दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जिसका अंदाजा वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है.
शादी की तस्वीरों के अलावा काजल अग्रवाल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स के फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुई हैं, जिसमें मेहंदी से लेकर शादी से पहले दुल्हन बनने की तैयारियों की फोटोज भी शामिल हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं काजल अग्रवाल के लुक्स की तारीफ उनके फैंस करने में लग गए हैं.
बता दें, एक इंटरव्यू में काजल अग्रवाल ने खुलासा किया है कि शादी के बाद भी वह फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी और बौलीवुड की फिल्मों में भी काम करती रहेंगी.