मेकअप के कुछ Rules होते हैं और ज्यादातर महिलाओं को इन के बारे में पता ही नहीं है. एक सर्वे से पता चला है कि 5 में से 1 को भी इन की कोई जानकारी नहीं थी और ज्यादातर लोगों ने तो इस बारे में सुना भी नहीं था. ये कीमती टिप्स अपना कर आप भी अपनी सुंदरता कामय रख सकती हैं.

1. फाउंडेशन पूरे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए

फाउंडेशन का इस्तेमाल सिर्फ उन जगहों पर करना चाहिए जहां स्किन के रंग में फर्क हो. फाउंडेशन शेड आप की स्किन से मिलता हुआ होना चाहिए. मान लीजिए कि आप की नाक के पास वाली स्किन हलकी सी काली है तो आप वहां पर फाउंडेशन लगा कर उसे आसपास फैला लें ताकि पूरी स्किन इकसार हो जाए.

2. आईब्रो पैंसिंल

इस का इस्तेमाल आईब्रोज को उभारने के लिए करें न कि आईब्रो बनाने के लिए. आईब्रोज चेहरे को साफसुथरा लुक देती हैं तो पैंसिल का प्रयोग उन के नैचुरल लुक को उभारने के लिए ही करें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में बालों की केयर के लिए ट्राय करें ये 7 होममेड टिप्स

3. प्राइमर का महत्त्व

अगर आप चाहती हैं कि आप का मेकअप ज्यादा देर तक टिके या जल्दी खराब न हो तो मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाना न भूलें. यह आप के चेहरे को इकसार करेगा और आप का मेकअप भी टिका रहेगा. मेकअप से पहले आइस क्यूब चेहरे पर लगाने से भी मेकअप ज्यादा देर टिकता है और स्किन भी हाइड्रेटेड रहती है.

4. हम मेकअप पर तो ध्यान देते हैं पर उन के ब्रशेज पर नहीं

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...