एक पुरानी कहावत है कि ठंड में गोरे का तो रंग ही जाए पर काले की तो शान ही चली जाए.यहाँ हम कोई रंगभेद की बात नहीं कर रहे हैं बस ये बताने का प्रयास है कि सर्दियों के मौसम के शुरू होते ही त्वचा की आभा कम होने लगती है. ठंड में त्वचा रूखी, बेजान और सूखी हुई लगने लगती हैं. सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि इस मौसम में होंठ भी सूखने लगते हैं. ऐसे में त्वचा की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि त्वचा एक बार खराब हो जाए तो उसे सही करना बहुत कठिन काम है. आज मैं आपको कुछ ऐसे आज़माये हुए नुस्खे बताने जा रही हूँ जिन्हें आज़माने से आपको त्वचा से संबंधित परेशानियों से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी.

1. साबुन को कहें ना

ठंड के मौसम में चेहरे पर कभी भी साबुन का प्रयोग न करें क्योंकि इससे त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है. इसकी स्थान पर आप हल्का फेशवॉश का प्रयोग कर सकते हैं . या फिर आप घर मे थोड़ी सी मसूर की दाल पीस कर रखें और नहाने के कुछ समय पूर्व लगभग *आधा चम्मच मसूर की दाल के पाउडर में जऱा सा दूध और दो बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें और सूखने पर इसे धो लें इसमें दो बूँद सरसों का तेल भी मिला लें. इसके अलावा चेहरा धोने के बाद क्रीम या माइश्चराइजर लगाना याद रखें.

ये भी पढ़ें- केसर फोर ब्यूटीफुल स्किन

2. गुनगुने पानी को कहें हाँ

मौसम जो कोई भी हो, परंतु नहाने के लिए सदैव गुनगुने पानी का प्रयोग करना चाहिए. इससे त्वचा की रंगत खराब नही होती है और सर्दी-जुकाम के प्रकोप से भी बचाव रहता है .पीने के लिए भी गुनगुने पानी का प्रयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...