स्किन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आजकल बाजार में जेड रोलर भी उपलब्ध है, जो चेहरे की मसाज करने का एक उपकरण है. यह एक गोलाकार चिकने जैड पत्थर के साथ एक हैंडल से जुड़ा होता है, जिस की सहायता से इसे चेहरे पर घुमाया जाता है. यह रोलर चेहरे की स्किन को फर्म और टाइट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह रक्तप्रवाह को नियंत्रित कर स्किन में आकर्षक चमक के साथसाथ अद्भुत निखार भी लाता है. जेड रोलर एक ऐसी सौंदर्य तकनीक है, जो स्किन की सूजन को भी कम कर देती है.

जेड रोलर के बहुत सारे फायदे हैं

- जेड रोलर कोलोजन के उत्पादन को उत्तेजित करता है जो स्किन पर जमे फैट को खत्म करता है. यह चेहरे की अतिरिक्त चरबी को भी कम करता है.

- जेड रोलर चेहरे पर बढ़े रोमछिद्रों के आकार को भी कम करने में मदद करता है.

- यह चेहरे पर हुई फाइन लाइंस को भी हटाता है. यही नहीं जेड रोलर स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने से भी बचाता है.

- जेड रोलर रक्त में औक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है और रक्तसंचालन को भी नियंत्रित करता है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: स्किन केयर के लिए आजमाएं ये होममेड टिप्स

- जेड रोलर स्किन पर उत्पन्न विषाक्त पदार्थों के साथसाथ चेहरे से सूजन को भी हटाता है.

- आंखों के नीचे होने वाली सूजन और झुर्रियों को भी यह कम करता है.

- जेड रोलर स्किन की गहराई तक सफाई कर उसे खूबसूरत बनाता है.

कैसे करते हैं इस का प्रयोग

जेड रोलर का इस्तेमाल विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है. स्वच्छ स्किन पर अपने स्किनकेयर उत्पादों के प्रयोग करने से पहले इस का इस्तेमाल करना सब से अच्छा रहता है. रात को सोने से पहले रोलर का प्रयोग करने से पहले थोड़ा सा तेल चेहरे पर लगा लें. अच्छे परिणामों के लिए रोलर को नीचे से ऊपर की तरफ ले कर जाएं और चेहरे के अंदर से किनारे की ओर प्रयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...