आजकल बिजी लाइफस्टाइल में चाहें कौलेज गर्ल्स हो या महिलाएं मेकअप के लिए लाइनर और लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं. वहीं मार्केट में लाइनर में भी कईं वैरायटी आ गई है. आजकल लाइनर के लिए अलग-अलग कलर मार्केट में पौपुलर हैं. आप चाहें तो उन्हें पार्टी हो या औफिस या कहीं घूमना हो इन आइलाइनर को लगाकर अपनी खूबसूरत आंखों को एक नया लुक दे सकते हैं, लेकिन कुछ लोग सोचते होंगे कि कलरफुल आइलाइनर महंगे आते होंगे. पर आज हम आपको 200 रूपए की कीमत में 4 आईलाइनर के बारे में बताएंगे, जिसे आप मार्केट या औनलाइन से आसानी से खरीद सकते हैं.

1. लैक्मे इंस्टा ब्लू आईलाइनर (Lakme Insta Eye Liner, Blue)

अगर आप कहीं बाहर घूमने जा रहें हैं और आपका आउटफिट ब्लू है तो ये लाईनर आपके लिए परफेक्ट है और अगर आप कोई सिंपल आउट्फिट पहन रहें हैं तो ये आपके फेस को ब्राइट लुक भी देगा. ये आपको दुकानों में 118 या 120 में आसानी से मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- गरमी में औयली बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 शैम्पू, कीमत 200 से भी 

2. लैक्मे इंस्टा आई लाइनर, ग्रीन (Lakme Insta Eye Liner, Green)

अगर आप लाईनर के लिए ग्रीन यानी हरा रंग ट्राई करें. इसका गहरा हरा कलर लंबे समय तक रहेगा. साथ ही वौटर प्रूफ की वजह से अगर आपको पसीने में लाईनर खराब होने का डर है. साथ ही यह लगाते समय सूख जाता है. इसे आप मार्केट से 120 रूपए में मिल जाएगा.

3. लैक्मे इंस्टा आई लाइनर, गोल्डन (Lakme Insta Eye Liner, Golden)

शादी या पार्टी में अक्सर लोग गोल्डन का पैटर्न जरूर रखते हैं. गोल्डन कलर आपको रौयल लुक देने का काम करता है. इसीलिए लैक्में का गोल्डन कलर आईलाइनर आपके लुक को भी एक रौयल लुक देगा. ये आईलाइनर आपको मार्केट से 120 रूपए से आसानी से मिल जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...