बिजी लाइफस्टाइल में अक्सर हम अपने फेस और स्किन का ख्याल नही रख पाते, जिससे हमारे फेस का ग्लो कम हो जाता है. फेस का सबसे जरूरी हिस्सा आईब्रोज का होता है, जो हमारी ब्यूटीफुल आंखों को नया लुक देता है, लेकिन अक्सर हम आईब्रोज को लेकर कईं असावधानियां बरतते हैं, जो हमारे फेस को बिगाड़ देती हैं. आईब्रोज फेस के अनुसार होनी चाहिए. ऐसी कईं बाते हैं जो हमें आईब्रो बनवाते समय ध्यान देनी चाहिए. इसके लिए आज हम आपको फेस के अनुसार कैसी आईब्रोज रखें इसकी कुछ खास टिप्स बताएंगे...

1. लंबे फेसकट के लिए ये टिप्स है जरूरी

लंबे फेस वाली महिलाओं को आईब्रोज की लंबाई कम नहीं करवानी चाहिए. साथ ही उन का उभार आईबोन के करीब ही रखवाना चाहिए. ऐसा करने से फेस की लंबाई कम दिखती है. ऐसे फेस पर सीधी, बादाम के आकार की और अंडाकार शेप अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

2. गोल फेस कट वाले लोग दें खास ध्यान

गोल फेस पर आईब्रोज का उभार आईबोन से थोड़ा ऊपर होना चाहिए. ऐसा करने से चेहरा भराभरा नहीं लगता है. फेस की ऐसी बनावट पर धनुषाकार आईब्रोज अधिक फबती हैं.

3. एग शेप फेस वाले लोग हैं बेस्ट

फेस की यह बनावट हर लिहाज से बैस्ट मानी जाती है यानी ऐसे फेस पर हर तरह की आईब्रोज शेप, हेयर कट और मेकअप जंचता है. जहां तक बात आईब्रोज शेप की है, तो इस बनावट पर अंडाकार शेप आईब्रोज फेस को आकर्षक बनाती हैं.

4. चौकोर फेस करें ये टिप ट्राय

फेस की ऐसी बनावट वाली महिलाओं को आईब्रोज की राउंड या धनुषाकार शेप करवानी चाहिए. ये शेप उन्हें सौफ्ट लुक देती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...