भले ही एक महिला की खूबसूरती का पैमाना गोरे रंग को माना जाता हो, मगर आज के समय में रंग से ज्यादा अहमियत फैशनसैंस, स्मार्टनैस, कौन्फिडैंस और मेकअप के अंदाज को दी जाती है. यदि आप की स्किन टोन डस्की है, तो अपने दूसरे पक्षों को उभारें. नए साल पर सांवली रंगत को ले कर अपनी निराशा छोड़ें और ठान लें कि पर्सनैलिटी को निखारना है.

बनें स्मार्ट और कौन्फिडैंट

बोल्ड बनें: अपने व्यक्तित्व में बोल्डनैस और स्मार्टनैस लाएं. किसी भी कंपीटिशन में हिस्सा लेने से पीछे न हटें. चुनौतियों को स्वीकारें. कोने में दबीछिपी लड़की बन कर रहने से अच्छा हमेशा आगे बढ़ कर नेतृत्व करने को तैयार रहना है. कोई आप से आगे आने को नहीं कहेगा. खुद में ऐसी काबिलीयत लानी होगी कि हर महत्त्वपूर्ण काम के लिए लोगों को आप की ही तरफ देखना पडे़.

आंखों में आंखें डाल कर बात करें: किसी से भी बात नजरें मिला कर करें. इधरउधर देख कर बात करने वालों पर कोई विश्वास नहीं करता और फिर नीची नजरें रखने वाले हमेशा पीछे रह जाते हैं. पूरे आत्मविश्वास के साथ नजरें सामने रख कर बात करने का अभ्यास डालें.

दूसरों से अपनी तुलना न करें: दूसरों से तुलना करने की आदत आप के विश्वास को डगमगा सकती है. आप अपनी खूबियों के बारे में सोचें न कि यह सोचें कि सामने वाला आप से बेहतर है. खुद को कभी कमजोर महसूस न करें. कामयाबी का विश्वास रख कर ही कोई काम करें.

भय पर विजय पाने का प्रयास करें: जिस चीज से भय लगता हो उसे बारबार कर के भय भगाना जरूरी है न कि उस से डर कर चलना. कुछ लोगों को स्टेज पर जाने से डर लगता है. कुछ को तैरने से, कुछ को ऊंचाई से, कुछ को अकेले सफर करने से तो कुछ को प्रेजैंटेशन देने से डर लगता है. आप अपने डर पर विजय प्राप्त करें. इस से आप का आत्मविश्वास मजबूत होगा और आप बोल्ड और कौन्फिडैंट दिखेंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...