अकसर देखा जाता है कि हम बालों के मुकाबले अपनी स्किन की ज्यादा केयर करते हैं. जबकि हर मौसम में बालों को भी खास केयर की जरूरत होती है वरना धीरे धीरे हमारे बाल बेजान होने लगते हैं. और फिर चाहे हमारा फेस कितना भी ग्लो क्यों न करे लेकिन फिर भी चेहरे पर वो बात नहीं आ पाती जो आनी चाहिए. ऐसे में ढेरों ऐसे इंग्रीडिएंट्स है , जो हमारे बालों व स्कैल्प को भी डीटोक्स करने में अहम रोल निभाते हैं. इनकी खास बात यह है कि ये केमिकल्स और प्रिज़र्वेटिव्स फ्री भी है. यानि बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. और आप इन्हें घर में रखी चीजों से आसानी से बना भी सकती हैं.

आइए जानते हैं इस बारे में कॉस्मेटोलोजिस्ट पूजा नागदेव से कि कैसे करें बालों की खास केयर-

1 कोल्ड प्रेस्सेड वेजिटेबल आयल मास्क

कोल्ड प्रेस्सेड वेजिटेबल आयल जैसे ओलिव आयल, मस्टर्ड आयल, सीसम आयल, कोकोनट आयल, ब्लैक्सीड आयल , ये ऐसे आयल हैं जो आपको न सिर्फ हर घर में मिल जाएंगे बल्कि ये आपके हेयर्स और स्कैल्प को भी नौरिश करने का काम करते हैं. कोल्ड प्रेस्सेड वेजिटेबल आयल मास्क आसानी से घर में बनाया जा सकता है. ये ड्राई, डैमेज बालों के किए बेहतरीन हेयर कंडीशनर के रूप में काम करता है.

सामग्री

- 30 मिलीलीटर ओलिव आयल
- 30 मिलीलीटर सीसम आयल
- 30 मिलीलीटर कोकोनट आयल
- 80 ग्राम शी बटर या फिर कोको बटर
- 50 ग्राम नींबू के छिलके का पाउडर
- 3 मिलीलीटर लैवेंडर आयल
- 2 मिलीलीटर रोजमेरी आयल

बनाने की विधि

सबसे पहले ओलिव आयल, कोकोनट आयल और सीसम आयल को एक पैन में डालकर 60 - 70 डिग्री सेंटीग्रेड पर गर्म करके गैस बंद कर दें. अब इसमें बटर ऐड करें. और इसे तब तक मिलाएं जब तक ये इसमें अच्छे से घुल न जाए. फिर इसमें बाकी बची सारी सामग्री मिलाकर ठंडा होने के लिए रख दें , ताकि वो क्रीम फोर्म में आ सके. फिर इसे 1 घंटे के लिए बालों में लगा छोड़ दें और फिर बालों को धो लें. रिजल्ट आपको खुद नजर आने लगेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...