मेकअप का उपयोग अगर हम सही तरीके से करें तो न केवल यह हमारे व्यक्तित्व को निखारता है बल्कि हमारे आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है. फैशन के साथसाथ मेकअप के तरीकों में भी काफी बदलाव आ रहे है. इस बार नए साल पर आप भी अपनाएं कुछ नए मेकअप ट्रेड्स. नए ट्रेंड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलौजी के किशोर थिरानी...

1. नीयोन ब्राइट आईज

लुभावनी आंखों के लिए 2 अलगअलग रंगों के प्रयोग से मेकअप कीजिये. एक रंग पलकों के ऊपर और दूसरा नीचे की ओऱ लगाइये. आप चाहें तो सिर्फ एक ही रंग का उपयोग पलकों के दोनों ओर भी कर सकती हैं. नियोन स्टाईल मेकअप उन फैशन प्रेमियों के बीच बहुत मशहूर है जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरते और पॉपअप रंगों की ओर आकर्षित होते हैं. नियोन जैसे चमकीले रंग आप के लुक में एक स्पार्किंग एलिमेंट डालते हैं और आप के चेहरे को खूबसूरत बनाते है.

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट शेपिंग के नए तरीके

2. मैटेलिक साटन आईज :

यह आंखों के स्मोकी मेकअप का आधुनिक तरीका है. अपने लुक को सिंपल और क्लासी बनाए रखने के लिए आज भी लोगों की पहली पसंद मैटेलिक साटन स्मोकी आईज बनी हुई है. मेटैलिक साटन आईज झिलमिलाती और हल्के रंग के आउटफिटस  के साथ बहुत शानदार लगती है. आंखो को स्मोकी लुक देने के लिए शिमर और मैट दोनों का सम्मिलित उपयोग करें. लोग आमतौर पर इस लुक को तब पसंद करते हैं जब उन्हें रात में किसी पार्टी को अटेंड करने के लिए जाना होता है क्यों कि पार्टी में उपयोग होने वाले लाईट्स आप के लुक को निखारते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...