ओवरऔल फेस को ग्लोइंग इफैक्ट देने में लिपस्टिक का रोल काफी अहम है, बशर्ते लिपस्टिक अपने लिप्स व फेस टोन को ध्यान में रख कर लगाई गई हो और सब से जरूरी यह कि ट्रेंड के मुताबिक हो.
तो क्या हैं अपकमिंग लिपस्टिक ट्रैंड्स, आइए जानते हैं.
स्पार्कली लिप्स
इस विंटर सीजन में आप के लिप्स पर चमकती शाइन आप के मूड को भी ग्लैमराइज करेगी, क्योंकि इस सीजन में स्पार्कली लिप्स का ट्रेंड हिट रहेगा. इस टैक्नीक से लिप्स पाउटी व भरे नजर आएंगे. चिल्ड नाइट में इस स्पार्कली ट्रेंड को आप डार्क शेड्स जैसे बरगंडी, रूबी रैड, ब्लड वाइन व वर्मीलिन के साथ कैरी कर सकती हैं या फिर शीन न्यूड कलर्स के साथ इस ट्रैंडी लुक को हिट बना सकती हैं. शीन न्यूड ग्लौस अप्लाई करने से लिप्स पर एक वैटी लुक क्रिएट होता है, जो काफी सैंसुअस नजर आता है.
वाइन लिप्स
वाइन शेड इंडियन स्किनटोन पर काफी जंचता है. वार्म शेड होने के कारण यह हर प्रकार की स्किनटोन वाली लड़कियों द्वारा फ्लौंट किया जा सकता है और फेयर ऐंड डस्की दोनों ही टोन पर बहुत खूबसूरत दिखता है. अगर आप की स्किनटोन डार्क है, तो डार्क प्लम, ब्लैकबैरी वाइन, डीप वाइन रैड शैड लगाएं.
अगर आप फेयर हैं, तो प्योर वाइन या वाइन के रैड बैरी शेड्स खूब भाएंगे. इस के अलावा वाइन लिप्स इन दिनों ट्रेंड में हैं, तो ऐसे में कोई भी इस बोल्ड ट्रेंड को अपनाने में संकोच नहीं कर सकती. वाइन शेड जहां एक ओर आप को सौफिस्टिकेटेड व रौयल लुक देता है, वहीं दूसरी तरफ चेहरे को सुपर बोल्ड, सैक्सी लुक भी देता है. विंग्ड लाइनर व फेस पर ब्रौंजिंग के साथ यदि इस शेड से लिप्स को सील किया जाए, तो ओवरऔल लुक गौर्जियस नजर आता है.
एक और बेहतरीन कारण है लिप्स पर वाइन शेड को अप्लाई करने का और वह है शेप. अगर आपके लिप्स छोटे या पतले हैं, तो आप उन पर वाइन कलर का लाइट शेड अप्लाई कर सकती हैं. लिप्स पर लिप प्लंपर अप्लाई करें और फिर वाइन लिप पैंसिल से आउटलाइन दें. अब लिप पैंसिल से मैच करते शेड को लिप्स के अंदर फिल करें. फुलर लिप्स पर बस आप मैट डीप वाइन शेड अप्लाई करें और लिप सीलर से फिक्स कर के खुद को नाइट पार्टी के लिए तैयार कर सकती हैं.
औंब्रे
फ्रैंच वर्ड औंब्रे मेकअप की दुनिया का एक नया स्टाइल है, जिसे आईज व लिप्स मेकअप के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. सेम या फिर डिफरैंट शेड्स को लाइट से डार्क स्टाइल में मर्ज करना ही औंब्रे स्टाइल कहलाता है. लिप्स पर यह ट्रेंड अप्लाई करने के लिए बाहर की तरफ डार्क और अंदर लाइट शेड फिल करें. जैसे लाइट पिंक/डार्क पिंक, पिंक/औरेंज, वाइन/पिंक आदि. औंब्रे स्टाइल के ऊपर ट्रांसपैरेंट लिपग्लौस का कोट लगाने से लिप्स बेहद खूबसूरत व पाउटी नजर आते हैं.
औयल स्लिक लिप ट्रेंड
जैसाकि नाम से जाहिर है, औयल स्लिक लिप्स यानी औयल की कोट लिप्स पर. लिप मेकअप का यह लेटैस्ट ट्रेंड इन दिनों इन है. इस नए ट्रेंड में ग्लौसी टैक्स्चर से सजे लिप्स ऐसे लगते हैं जैसे लिप्स के ऊपर औयल का कोट लगाया गया हो. इस लुक के लिए आप को पर्पल, ब्लू व ग्रे के मैटेलिक शेड्स को आपस में मर्ज करना होगा, जिस से लिप्स पर घुमावदार इफैक्ट आएगा. औयली इफैक्ट के लिए लिप के ऊपर से ट्रांसपैरेंट ग्लौस का कोट लगा लें.
लिप मेकअप टिप्स
जानिए, होंठों पर किस मौके पर कौन से शेड की लिपस्टिक लगाएं.
यदि आंखों का मेकअप हैवी है तो हमेशा लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं.
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का उपयोग करना अच्छा रहता है. यदि आप लाइट शेड की लिपस्टिक लगा रही हैं, तो न्यूड लाइनर का उपयोग करें.
लिपस्टिक आप के दांतों में न लगे, इस के लिए लिपस्टिक लगाने के बाद अपनी इंडैक्स फिंगर को मुंह के अंदर डाल कर होंठों से दबाएं और बाहर खींच लें. इस से अतिरिक्त लिपस्टिक साफ हो जाएगी.
यदि दांतों में पीलापन है, तो ऐसी लिपस्टिक का प्रयोग करें, जिस की अंडरटोन नीले रंग का आभास कराए.
यदि होंठ पतले हैं, तो मैट और ग्लौस लिपस्टिक चुनने की बजाय क्रीमी लिपस्टिक के डार्क शेड्स का चुनाव करें.