Nail Extension: आजकल यंग गर्ल्स की तो छोड़ ही दो, लेडीज को भी नेल आर्ट करवाना खूब भाता है. यह अब फैशन का ही पार्ट है जिसके बिना उन्हें पाना तैयार होकर पार्टी में जाना अधूरा लगता है साथ ही कई लड़कियों के नाख़ून बहुत छोटे होतें है इसलिए उन्हें इसे सुन्दर दिखने के लिए नेल आर्ट करवाना अच्छा लगता है, लेकिन रोज रोज पार्लर का खर्च करना मुश्किल लगता है इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं घर पर ही कम खर्चें में आप नेल आर्ट कैसे कर सकते हैं.

नेल एक्सटेंशन करने के लिए क्या क्या चाहिए

  • सबसे पहले प्लास्टिक के नाखूनों को खरीदें
  • नेल चिपकने का ग्लू खरीदें.
  • ऐक्रेलिक पाउडर और मोनोमर
  • नेल फाइलर भी नाखूनों की शेप बनाने के लिए होना चाहिए
  • नेल प्राइमर नाखूनों को साफ करने के लिए
  • जेल या ऐक्रेलिक ब्रश भी साथ ही रखें ताकि नाखूनों की फिनिशिंग कर सकें.
  • टॉप कोट और बेस कोट नेल एक्सटेंशन को लंबे समय तक टिके रखने के लिए
  • क्यूटिकल ऑयल
  • यूवी लाइट
  • प्राइमर

स्टेप 1 – नेलपेंट को रिमूव करें

सबसे पहले अपने नाखूनों को अच्छी तरह से साफ़ करें. इसके लिए पहले उन पर लगे नेल पेंट को साफ़ करना चाहिए. इसके बाद नेल्स की किसी अच्छी क्रीम से मसाज करनी चाहिए.

स्टेप 2 – नेल फाइलर का यूज करें

इसके बाद नाखूनों को सही आकार  दें. अगर नेल्स ज्यादा बड़े हैं, तो इन्हें ट्रिम करें. इसके लिए क्यूटिकल्स को हलके प्रेशर के साथ ट्रिम करें.

स्टेप 3 – नाखूनों पर लगाएं प्राइमर

प्राइमर का इस्तेमाल नाखूनों को केमिकल रिएक्शन से सुरक्षित रखकर डैमेज होने से बचाता है, इसलिए नेल्स को शेप में लाने के बाद इन पर प्राइमर अप्लाई करें

स्टेप-4 एक्सटेंशन को फाइल करें

जब नाखून अच्छी तरह से साफ और क्लींज होजाए तो इसके बाद फाइलर से रगड़ कर नेल बफ से थोड़ा रफ कर लें. इससे एक्सटेंशन अच्छी तरह से चिपक जाता है. एक्सटेंशन का डिजाइन चुनने के बाद उन्हें शेप दें और क्यूटिकल में अप्लाई करें.

स्टेप- 5 नेल ग्लू लगाएं

इसके बाद नेल एक्सटेंशन के अंदर ग्लू लगाएं. नेल्स को ठीक रखने के लिए यूवी लाइट का यूज़ करें. लेकिन यदि आप ऐक्रेलिक पाउडर और मोनोमर का उपयोग कर रही हैं, तो ऐक्रेलिक पाउडर को मोनोमर के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. फिर इसे ब्रश से नाखून पर लगाएं. पहले बेस कोट लगाकर फिर एक पतली परत ऐक्रेलिक की लगाएं. इसे सूखने के लिए कुछ मिनट तक छोड़ें. फिर उस यूवी लाइट में कुछ सेकंड के लिए सूखने के लिए रखें.

स्टेप-6 अब नेल पेंट लगाना भी है जरुरी

नेल पेंट लगाना भी जरुरी है. नेल पेंट को बहुत गाढ़ा न लगाएं बल्कि हलकी सी पतली परत के रूप में लगाएं. आप चाहें तो उस पर डॉट्स, स्ट्राइप, फ्लावर्स जिसे मनमोहक डिज़ाइन भी बना सकती है और उसके बाद उअप्र से एक  भी लगा सकती हैं ताकि नेल आर्ट सेट हो जाये.

दो प्रकार के होते हैं नेल एक्सटेंशन

अधिकांश लोगों को इसके बारे में पता नहीं है लेकिन नेल एक्सटेंशन दो प्रकार के हैं जिन्हें आप करवा सकते हैं, जेल और ऐक्रेलिक. वे समान दिखते हैं लेकिन दोनों ही पूरी तरह से अलग चीजें हैं. जब हम एक्रेलिक के बारे में बात करते हैं, तो एक कृत्रिम नेल टिप आपके नाखूनों की लंबाई पर चिपक जाती है और फिर उस पर लगाने के लिए एक पाउडर और लिक्विड मिलाया जाता है. दूसरी ओर, जेल नेल एक्सटेंशन को एक तैयार मिश्रण का उपयोग करके लगाया जाता है जो असली नेल बेड पर लगाया जाता है. छोटे नाखूनों के लिए जेल नेल एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना बेहतर होता है.

नेल आर्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखें

  • नेल एक्सटेंशन से पहले अपने नाखूनों के क़्वालिटी चेक करें
  • अगर आपके नाखून कमजोर है, तो आपको नेल एक्सटेंशन से बचना चाहिए. क्योंकि नेल एक्सटेंशन के दौरान आपके नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए आपके नाखून मजबूत होना जरूरी होता है. नेल एक्सटेंशन कई तरह से होते हैं. जैसे ऐक्रेलिक, जेल, और डिप पाउडर. अपनी पसंद की स्टाइल चुन कर ही अपने नेल एक्सटेंशन करवाए.
  • नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए नेल स्ट्रॉन्गनर यूज़ करें

नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद आपके नाखून कमजोर और पतले हो सकते हैं. ऐसे में मानसून के समय नाखून अधिक टूटने का डर रहता है. इसलिए, मानसून के समय आप नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद नाखूनों पर नेल स्ट्रॉन्गनर लगा सकते हैं. इसे नेल पॉलिश लगाने से पहले इस्तेमाल करें, ताकि नाखूनों की मजबूती बनी रहे.

प्रोडक्ट्स अच्छे ही यूज करें

नेल एक्सटेंशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता बहुत मायने रखती है. अगर आप सस्ते और घटिया क्वालिटी के नेल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो आपके नाखून जल्दी टूट सकते हैं या उनमें इन्फेक्शन हो सकता है. इसलिए, हमेशा अच्छी क्वालिटी के नेल ग्लू, पाउडर, जेल और टॉप कोट का इस्तेमाल करें. साथ ही, नेल सैलून में भी सुनिश्चित करें कि वे अच्छे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का ही उपयोग कर रहे हैं.

नेल फाइलिंग और टच अप कराएं करते रहें

अगर आप चाहती हैं कि आपके नेल एक्सटेंशन लंबे समय तक टिके रहें, तो हर दो तीन हफ्ते में नेल टच अप जरूर करें. इससे नाखूनों की शेप सही बनी रहेगी और वे जल्दी टूटेंगे नहीं. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर अपने नाखूनों को फाइल करें ताकि वे सुंदर दिखें और उनकी धारदार किनारे से आपको चोट न लगे.

इन चीजों से भी बचें

नेल एक्सटेंशन कराने के बाद ज्यादा ऑइली चीजें, गर्म पानी और आग से बचना चाहिए.  इसके आलावा हार्ड केमिकल्स के संपर्क में आने से नेल एक्सटेंशन खराब हो सकते हैं. इसके लिए वॉशिंग, क्लीनिंग, गार्डिनिंग के दौरान गलव्स का इस्तेमाल करें.

Nail Extension

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...