Hair Brush Care: हेयर ब्रश का इस्तेमाल हम रोज कई बार करते हैं. यह केवल आप के ड्रेसिंग टेबल के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह आप के साथ पर्स में हर जगह ट्रेवल कर रहा है. इसे गाड़ी से उतरते समय आप को हर बार यूज करना होता है. रेस्टोरैंट में जाने पर भी आप उसे यूज करते हैं. यह पब्लिक आइटम भी है इसलिए इसे साफ रखना और भी जरूरी है.

लेकिन सच यह है कि हमारे हेयर ब्रश को तेल, डैड स्किन, फंगस, औयल, सीरम, लिवइन कंडीशनर, बैक्टीरिया, रूसी और बहुत कुछ झेलना पड़ता है. इस के बावजूद बहुत कम लोग अपने हेयर ब्रश को नियमित रूप से साफ करते हैं. जबकि ज्यादातर लोग न तो उसे साफ करते हैं और न ही इस का तरीका जानते हैं.

जब आप अपने ब्रश को नहीं धोते हैं, तो यह स्कैल्प माइक्रोबायोम में असंतुलन पैदा कर सकता है जिस से स्कैल्प में डैंड्रफ और स्कैल्प संक्रमण हो सकता है. इस से बाल झड़ने लगते हैं. इसलिए हेयर ब्रश को साफ रखना बहुत जरूरी है.

आइए, जानें अपने हेयर ब्रश को कैसे साफ रखें और किस तरह के खरीदें :

कितने तरह के हेयर ब्रश कई तरह के होते हैं. छोटे, बड़े और गोल. बडे़ ब्रश में ब्रसल्स होते हैं, जो 2 प्रकार के होते हैं- कांटों वाला और गोल ब्रसल्स वाला. जिन के बाल घने होते हैं उन के लिए कांटों वाला ब्रश उपयोगी होता है. जिन के बाल पतले होते हैं, उन्हें गोल ब्रसल्स वाले हेयर ब्रश सूट करते हैं. दोनों ही हेयर ब्रश को वौल्यूम दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है.

कुछ कंपनी जो महंगे हेयर ब्रश बनाते हैं-

मेसन पियर्सन (Mason Pearson) : यह एक मशहूर ब्रिटिश कंपनी है जो अपने प्रीमियम हेयर ब्रश के लिए जानी जाती है. कंपनी ने 1885 में ‘न्यूमैटिक’ रबर कुशन हेयरब्रश का पेटेंट कराया, जो आज भी अपने डिजाइन में बदलाव के साथ कंपनी का मेन प्रोडक्ट है.

यह कंपनी खासकर बोर ब्रिसल्स (boar bristles) वाले ब्रश बनाती है. इसे हाथ से लकड़ी से बनाया जाता है और इस में एक खास कुशन होता है, जो ब्रशिंग को आरामदायक बनाता है. साथ ही यह ब्रश बालों के प्राकृतिक तेलों को समान रूप से फैलाने में मदद करते हैं, जिस से बाल स्वस्थ और चमकदार बनते हैं. ये ब्रश ₹10,000 से शुरू हो कर ₹50,000 तक की कीमत में आते हैं.

केंट ब्रशेस (Kent Brushes) : केंट ब्रशेस एक ब्रिटिश कंपनी है जिसे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा ब्रिटिश राजघराने से ‘रौयल वारंट’ प्राप्त है, जिस का मतलब है कि ये शाही परिवार को ब्रश की सप्लाई करते हैं.

यह ब्रश ब्रश हाथ से बनाए जाते हैं और इन में हैंड क्वालिटी वाले नैचुरल बोअर ब्रिसल्स (boar bristles) का यूज होता है. ये ब्रिसल्स बालों के नैचुरल तेलों को जड़ों से ले कर सिरों तक समान रूप से फैलाते हैं, जिस से बाल स्वस्थ और चमकदार बनते हैं. ब्रश के हैंडल टिकाऊ लकड़ियों से बने होते हैं. ये ब्रश ₹1,500 से शुरू हो कर ₹20,000 तक के आते हैं.

हाथ से बनाए गए कस्टम ब्रश : अगर आप भी सोचते हैं कि काश ऐसा होता कि मैं अपनी पसंद के हिसाब से हेयर ब्रश बनवा सकती तो उस पर मैं अपना नाम खुदवाती और उस की लंबाई और मोटाई भी अपने  हिसाब से करवाती, तो इस में सोचने की क्या बात है. कस्टम ब्रश ऐसे ही लोगों के लिए बनाए जाते हैं. यह

उन लोगों के लिए खास होते हैं जो अपने बालों की देखभाल में क्वालिटी और स्पेशियलिटी चाहते हैं. ये ब्रश आम हेयर ब्रश से बहुत अलग होते हैं क्योंकि इन्हें किसी खास व्यक्ति की जरूरतों और पसंद के हिसाब से बनाया जाता है. ये ब्रश नैचुरल चीजों जैसे लकड़ी और जानवरों के बाल से बनाए जा सकते हैं या सिंथेटिक विकल्पों का उपयोग कर के भी बनाए जा सकते हैं. इन ब्रश में आप अपनी जरूरत के अनुसार खास तरह के ब्रिसल, हैंडल और डिजाइन चुन सकते हैं.

आम तौर पर एक साधारण हाथ से बने ब्रश की कीमत ₹15,000 से शुरू हो सकती है, जबकि बहुत ही लग्जरी और खास और्डर पर बने इन ब्रश की कीमत ₹1 लाख से भी ज्यादा हो सकती है.

फिलिप्स केराशाइन टाइटेनियम वाइड प्लेट स्ट्रेटनर (PHILIPS Kerashine Titanium Wide Plate Straightener) : इसे ग्राहक अमेजन से ₹2,795 में खरीद सकते हैं. ये स्ट्रेटनर सिल्क प्रोटेक्ट टेक्नोलौजी के साथ आते हैं, जो डैमेज कम करने के लिए टैंपरेचर को औप्टिमाइज करती है.

फिलिप्स हेयर स्ट्रेटनर ब्रश (PHILIPS Hair Straightener Brush) : फिलिप्स हेयर स्ट्रेटनर इस लिस्ट का सब से बैस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है, जो महिलाओं की पहली पसंद है. इस की मदद से आप केवल 5 मिनट में नैचुरल तरीके से घुंघराले बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं. ट्रिपल ब्रिसल डिजाइन, थर्मोप्रोटेक्ट टेक्नोलौजी के साथ आप के बालों के टाइप के अनुरूप इस ब्रश में 2 टेंपरेचर सेटिंग दी गई है.

हाई क्वालिटी वाली यह फिलिप्स हेयर स्ट्रेटनर ब्रश बढ़िया कीमत पर मिल रही है. केराटिन युक्त सिरेमिक ब्रिसल्स बालों को डैमेज होने से बचाती है. बालों पर अधिक गरमी से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सिल्क प्रोकेयर का यूज किया गया है. इस ब्रश की कीमत लगभग ₹ 2,849 है.

हैवेल्स केराटिन इनफ्यूज्ड हेयर स्ट्रेटनर ब्रश (Havells Keratin Infused Hair Straightener Brush) : रेक्टैंगुलर शेप में आने वाला यह हेयर स्ट्रेटनर ब्रश पर्पल कलर में आता है जो काफी अच्छा लुक देने में भी मदद करता है. हैवेल्स का यह कौंब हेयर स्ट्रेटनर सभी प्रकार के बालों के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं. इस की खासियत है कि इस में एलईडी डिस्प्ले मौजूद है जिस की मदद से आप तापमान को अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं और देख भी सकते हैं. और तो और इस में मौजूद केराटिनयुक्त पदार्थ आप के बालों को नमी प्रदान करता है, जिस से बाल स्वस्थ और चमकदार बन सकते हैं. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए औटोशट औफ सुविधा के साथ ऐडवांस्ड पीटीसी हीटिंग तत्त्व भी दिया गया है. इस की कीमत ₹900 के लगभग है.

वेगा लाइटस्टाइल एल 1 स्ट्रेटनर ब्रश फोर वूमन (VEGA Litestyle L1 Hair Straightener Brush For Women) : वेगा की यह केराटिन और और्गन औयलयुक्त सिरेमिक कोटेड प्लेट्स के साथ हेयर ब्रश स्ट्रेटनर है, जो मिनटों में बालों को कर्लफ्री करता है. यह फ्लैट हेयर स्ट्रेटनर गरम होने में केवल 30 सेकंड लेता है और आप के बालों के टाइप के आधार पर सेटिंग चुनने के लिए इसमें 5 अलगअलग हीट सेटिंग्स दी हुई हैं. इस का स्मार्ट मेमोरी फंक्शन आप के लास्ट उपयोग किए गए तापमान को याद रखता है. यह लगभग ₹2,849 कीमत में उपलब्ध है.

अगारो हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश (AGARO Hair Straightening Brush) : 5 हीट सेटिंग के साथ आने वाला यह हेयर स्ट्रेटनर कंघी के डिजाइन में आता है जिस को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. काले रंग में आने वाला यह हेयर स्ट्रेटनर सभी प्रकार के बालों के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. यह मात्र 409 ग्राम का होता है जिस से इसे आसानी से आप अपने हैंडबैग में डाल कर कहीं भी ले कर जा सकती हैं. यह बिजली की सहायता से चलता है और आयनिक तकनीक के साथ आता है जो घुंघराले बालों को सीधा करने में मदद करता है और साथ ही औटोशट औफ के चलते काम होते ही खुद ही बंद हो जाता है. यह 2 इन 1 हेयर ब्रश बालों को सीधा करने के साथसाथ बालों में कंघी करने के लिए भी बढ़िया विकल्प बन सकता है, जिस से सैलून जैसे बेहतरीन परिणाम मिल सकता है. इस की कीमत ₹3,000 के लगभग है.

कब बदलना चाहिए अपना हेयर ब्रश

कई बार हम अपने हेयर ब्रश के साथ इतने कंफर्टेबल हो जाते हैं कि उस के ब्रिसल्स टूटने लगते हैं, तब भी हम वही ब्रश यूज करते रहते हैं और उसे चेंज करने का सोचते भी नहीं हैं. लेकिन ऐसा करने पर हमारे बाल टूटे हुए ब्रिसल्स में उलझ कर कमजोर होने लगते हैं. इसलिए ऐसा न करें बल्कि उसे बदल दें.

हेयर ब्रश पर कोई ऐक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है, लेकिन बालों की सलामती के लिए यह बेहतर है कि आप साल में 2 बार अपना हेयर ब्रश बदल लें.

हार्ड प्लास्टिक वाले हेयर ब्रश को बदल लें. इस से बालों की जड़ें कमजोर भी होती हैं और साथ ही साथ इस से हेयर डैमेज भी होता है.

कई बार हमारा हेयर ब्रश पर्स में पड़ा रहता है और वहां से उस पर लिपस्टिक और खानेपीने की बाकि गंदगी अंदर तक चली जाती है जो साफ भी नहीं होती. इस के आलावा अगर वह वैसे ही बहुत गंदा हो गया है तो वह बालों में इन्फैक्शन कर सकता है, इसलिए इसे बदल दें.

हेयर ब्रश को साफ करने का तरीका

सब से पहले अपने हेयर ब्रश में फंसे हुए बालों के गुच्छे निकालें और इस के लिए आप किसी पतली चिमटी आदि का यूज भी कर सकते हैं. इस तरह सारे बाल हेयर ब्रश में से निकाल लें.

सप्ताह में कम से कम 1 बार अपने हेयर ब्रश को गरम पानी और साबुन से धोएं. यह गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करेगा. अगर ब्रश बहुत गंदा हो गया है, तो एक छोटा सा डिटर्जेंट लगा कर ब्रश को साफ करें.

इस के आलावा ब्रश को डीप क्लीनिंग करने के लिए एक कटोरे में गुनगुना पानी लें, उस में बेकिंग सोडा और 1 बङा चम्मच शैंपू मिलाएं. इस में कंघी और ब्रश को 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पुराने टूथब्रश से इसे साफ कर लें.

अगर ब्रश ब्रैंडेड है तो उस पर लिखे निर्देशों के अनुसार ही इसे साफ करें या करवाएं.

Hair Brush Care

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...