Nose Makeup: जबजब बात परफेक्ट चेहरे की आती है तो ऐसा माना जाता है कि लंबे बाल, बड़ी आंखें, डार्क पिंक लिप्स और तीखी और पतली नोज होना बेहद जरूरी है. अक्सर आपने देखा और सुना भी होगा कि लोग पतली और सुंदर नोज पाने के लिए, उसे सही शेप देने के लिए और तीखी दिखाने के लिए सर्जरी तक का सहारा ले लेती है पर रिजल्ट उतना अच्छा नहीं मिलता. ऐसे में आप अपनी नोज को सही लुक देने के लिए मेकअप का प्रयोग भी कर सकती हैं. इनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं. नोज को सही शेप देने के लिए आप इन तरीकों का सहारा ले सकते हैं.

नोज पर डौट लगाकर करें मेकअप

नोज पर जो भी मेकअप लगाएं उसके डौट लगाएं और फिर उन्हें आराम से थपककर एक समान ब्लेंड करें. इससे नोज भी पतली लगेगी.

नोज पर फाउंडेशन अप्लाई करें

अपने नेचुरल टोन से एक शेड डार्क फाउंडेशन चुनें. इस फाउंडेशन को एक पतली लाइन में अपनी नाक के ब्रिज के ऊपर, अपनी आंखों के बीच से शुरू करते हुए और टिप और नोस्ट्रिल (nostrils) के ठीक पहले खत्म करते हुए, लगाएं.

ये फाउंडेशन आपकी नोज की सेंटर लाइन को हाइलाइट करता है, जो आपके डार्क फाउंडेशन के द्वारा तैयार किए “शैडो” को और भी ज्यादा प्रभावी बना देता है. फाउंडेशन और कंसीलर को अच्छे तरह ब्लेंड करें और उसे स्किन टोन के साथ मिक्स कर लें. यह जरूर चेक करें कि आपकी स्किन टोन सभी जगह एक बराबर है या नहीं. ऐसा करने से आपकी त्वचा अधिक क्लीयर और नेचुरल लगेगी.

ब्रो बोन पर भी करें कंटूरिंग

कंटूरिंग के लिए एंगल्ड ब्रश का इस्तेमाल करते हुए अपनी ब्रो बोन से लेकर नोज की नोक तक लाइट सी कंटूर लाइन बनाएं. नोज की नोक तक लाइन बनाने के बाद नाक के कर्व के हिसाब से ही आगे की लाइन बनाएं और फिर लास्ट में लाइन को राउंड-राउंड ब्लेंड करें. कंटूर को अच्छे से ब्लेंड करने के लिए एक क्रीम कौंटूर चुनें.

हाइलाइटर से हाईलाइट करें नोज बौन को

नोज को पतला और नुकीला दिखाने के लिए सबसे पहले अपनी त्वचा की टोन से एक या दो शेड हल्का चमकीला हाइलाइटर लगाएं. हाइलाइटर को धीरे से ऊपर से नीचे की ओर एक पतली लाइन में अपनी नोज के बौल यानी नाक के आगे के हिस्से पर लगाएं.

हाइलाइटर लगाते वक्त याद रखें कि ये लाइन बहुत चौड़ी न हो, इससे लुक खराब हो सकता है. आप हाइलाइटर की जगह औफ-व्हाइट या न्यूड आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

अपनी नोज की साइड पर ट्रांस्लुसेंट पाउडर (translucent powder) लगाएं

एक लूज मैट पाउडर (matte powder) चुनें और उसे अपनी नोज की पूरी साइड पर फैला लें. ये लूज पाउडर आपके फाउंडेशन की किसी भी लाइन या उसमें रह गई किसी भी गड़बड़ी को ढंकने में मदद करेगा, जिससे आपका मेकअप कहीं ज्यादा नेचुरल नजर आएगा. ध्यान रखें कि आप मैट पाउडर का ही इस्तेमाल करें. शिमर पाउडर (Shimmer powders) अपनी तरफ अटेन्शन खींचकर ले आते हैं, इसलिए अगर आप आपकी नोज पर शिमर पाउडर लगा रही हैं, तो ये आपकी नोज को पहले से और भी ज्यादा उभार देगा.

मेकअप लाइट ही रखें हैवी नहीं

नोज की कंटूरिंग करने के बाद आप इसको मेकअप सेटिंग स्प्रे से सेट कर सकते हैं. दूसरा कंटूरिंग के बाद हैवी मेकअप चेहरे पर लगाना नहीं चाहिए. ऐसा करने से लुक पूरी तरह से खराब हो सकता है क्योंकि इसकी वजह से आपकी नोज मोटी दिखाई दे सकती हैं. इसके लिए आप आंखों पर लाइट मेकअप लगा सकते हैं. इस तरह का मेकअप पार्टी के लिए बेस्ट होता है. आईशैडो को लाइट रखना चाहिए ताकि आंखें ज्यादा हाईलाइट नहीं हो.

मोटी नाक को पतला दिखने के लिए सही मेकअप प्रोडक्ट चुने

कंटूर लाइन खींचने और ब्लेंड करने के लिए पतला और मुलायम ब्रश (आमतौर पर आईशैडो ब्लेंडिंग ब्रश या छोटा फ्लफी ब्रश) लें.

ब्यूटी ब्लेंडर का प्रयोग कंटूर और हाईलाइटर को प्राकृतिक रूप से ब्लेंड करने के लिए.

लूज पाउडर या कम्पैक्ट का यूज़ कंटूर करने के बाद मेकअप को सेट करने के लिए, किया जाता है खासकर औयली त्वचा पर.

Nose Makeup

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...