False Eyelashes: आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आईशैडो, आईलाइनर और मसकारा तो जरूरी है ही साथ ही आईलैशेज भी आई मेकअप का एक जरूर हिस्सा होता है. फाल्स आईलैशेज लगा कर आप अपनी आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखा सकती हैं. लेकिन ऐसा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

आईलैशेज लगाने के लिए क्या सामान चाहिए

  • नकली आईलैशेज
  • मसकारा
  • आईलाइनर
  • आईलैश
  • ग्लू
  • चिमटी

फाल्स आईलैशेज कितने तरह की होती हैं

फाल्स लैशेज हर टाइप में अवेलेबेल हैं और आप इन्हें अपनी चौइस के अनुसार चुन सकती हैं. सिंगल लेयर से ले कर रैनबोज और ग्लिटर आईलैशेज तक, इन में आप को बहुत से औप्शन मिल जाएंगे. आप की पूरी लैश लाइन को कवर करने के लिए हैवी लैशेज, क्लस्टर लैशेज या स्ट्रिप और यहां तक कि मैग्नेटिक वाले भी जो आसानी से लगाए जा सकते हैं. साथ ही आप को ह्यूमन हेयर से लेकर सिंथेटिक फाइबर तक, हर चीज से बनी पलकें मिल जाएंगी.

इस के आलावा अगर आप की आंखें बड़ी हैं तो थोड़ी लंबी और घनी पलकें बेहतर रहेंगी, वहीं अगर आप की आंखें छोटी हैं तो छोटी और पतली पलकें चुनें.

2 तरह के फाल्स आईलैशेज आते हैं

बाजार में 2 तरह के फाल्स आईलैशेज आते हैं. ग्लू वाले और मैग्नेटिक लैशेज. ग्लू लैशेज सस्ते तो होते हैं, लेकिन ये लौंग लास्टिंग नहीं होते. साथ ही इन्हें लगाना भी मुश्किल होता है. यदि ग्लू सही से न लगें तो ये उखड़ जाते हैं या लैशेज अलग से लगे हुए भी नजर आते हैं. वहीं, मैग्नेटिक लैशेज लगाने में बेहद आसान होते हैं और इन्हें बारबार यूज किया जा सकता है. ये थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन सुविधाजनक होने से इन की कीमत खलती नहीं. इन्हें लगाने के लिए ग्लू की जरूरत नहीं होती. बस, ओरिजनल लैशेज पर मसकारा लगा कर इसे लगाया जाता है और इस के मैग्नेट्स को अच्छी ग्रिप मिल जाती है. ये लौंगलास्टिंग होता है और जब तक इन्हें उतारा न जाएं ये अपनी जगह पर फिक्स रहते हैं.

फाल्स लैशेज को अपने हिसाब से कस्टमाइज करें

आप की पलके छोटी हैं या बड़ी ये आप को देखना है, इसलिए फाल्स लैशेज को अप्लाई करने से पहले इन्हें ट्रिम कर लें. इनर कौर्नर की बजाय आउटर कौर्नर पर से इन्हें ट्रिम करना शुरू करें.

अपनी असली पलकों को क्लीन करें

आंखों पर फाल्स लैशेज को लगाने से पहले अपनी आंखों की पलकों को अच्छी तरह से साफ करें. इस के लिए एक मसकारा ब्रश लें और अच्छी तरह से अपनी पलकों को क्लीन करें.

आईलैशेज पर ग्लू लगाएं

आइलैश स्ट्रिप के बाहरी किनार पर एक एप्लीकेटर या छोटे ब्रश से लैश ग्लू लगाएं. उसे अपनी लैशेज पर लगाने के पहले ग्लू को थोड़ा देर सूखने के लिए छोड़ दें.

आप चाहें तो आप के नौन डोमिनैंट हाथ से लैश ग्लू को दबा कर उस की एक पतली लाइन भी बना सकती हैं. अब अगले स्टेप में ग्लू लगे हुए आईलैशेज को अपनी आंखों के पास लाएं और आप की जो असली पलकें हैं उस के ठीक ऊपर लगाएं. कुछ मिनट तक रुकें ताकि ग्लू पूरी तरह से सुख जाएं. अब दूसरी आंख पर पलक लगाने के लिए भी यही स्टेप्स फौलो करें.

अब मसकारा लगाएं

मसकारा लगाना बहुत जरूरी होता है ताकि आप की नकली पलकें असली देखें. ये आप की नैचुरल लैश को नकली लैश के साथ ब्लैंड करने में मदद करेगा, जिस से एक और भी नैचुरल लुक मिलेगा. इस के लिए मस्कारे को अपनी नकली पलकों पर अप्लाई करें. इस से आप की लैश में फाल्स लैश अच्छे से ब्लैंड हो जाएंगी और अधिक लंबी दिखेंगी. साथ ही मसकारा लगाने से आप की आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी.

फाल्स लैशेज उतारते समय सावधानी

ग्लू फाल्स आईलैशेज को हमेशा गीले कौटन से नम कर के उतारें. एक बार यूज होने के बाद दोबारा यूज न करें. वहीं मैग्नेटिक फाल्स आईलैशेज को आप सूखे हाथों से उतारें और संभाल कर रखें, क्योंकि इन्हें आप दोबारा पहन सकती हैं. कोशिश करें कि लैशेज लगा कर मुंह धोने से बचें क्योंकि इस से आंखों में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है.

  • गोंद की मात्रा सीमित रखें
  • चमकदार या गहनों वाली पलकों से बचें.
  • पलकों को हटाते समय बहुत अधिक सतर्कता बरतें.
  • नकली पलकों को हटाने के बाद असली पलकों की अच्छी तरह सफाई करें.
  • फौर्मेल्डिहाइड वाले गोंद से बचें.
  • अपनी नकली पलकों को कभी भी दूसरों के साथ साझा न करें.
  • सोने के पहले नकली आइलैशेज को निकाल दें.
  • नकली लैशेज को अच्छी रौशनी वाली जगह में बैठकर ही लगाएं.
  • आप नकली आइलैशेज को दोबारा भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • और ज्यादा नैचुरल लुक पाने के लिए किसी भी तरह के गैप्स को भरने के लिए आइलाइनर लगाएं.
  • ग्लो को अपनी असली पलकों पर न लगाएं वार्ना उसे हटाते समय असली पलकें टूट सकती हैं.
  • अपनी आइलैशेज को ग्लू करने के पहले ध्यान रखें कि आप का मेकअप पूरा हो गया हो. आप की आइलैशेज कितनी लंबी या मोटी है, उस के अनुसार उन के ऊपर आइशैडो लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

आंखों में हो सकती है जलन

नकली पलकें लगाते वक्त अगर आप को आंखों में जलन होती है, तो इसे तुरंत हटा लें क्योंकि इस से आप की आंखों में संक्रमण हो सकता है. ध्यान रहे, सोते वक्त कभी भी नकली पलके नहीं लगानी चाहिए. कुछ लोगों को नकली पलकें लगाते समय दिक्कत हो सकती है. ऐसा होने पर डाक्टर की सलाह जरूर लें.

False Eyelashes

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...