बचपन से अभिनय का शौक रखने वाले अभिनेता और प्रोड्यूसर अभय देओल ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. स्वभाव से स्पष्टभाषी अभय की चर्चित फिल्म ‘देवडी’ थी. इसके बाद उन्होंने कई अलग-अलग तरह की फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा, राँझणा,अहिस्ता-अहिस्ता, एक चालीस की लास्ट लोकल आदि कई है. वे फिल्मों के मामले में चूजी है और सोच समझकर ही फिल्मों को चुनते है.उनकी हॉट स्टार स्पेशल्स सीरीज ’1962 द वार इन दहिल्स’ रिलीज पर है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.
COMMENT