कलर्स के शो, 'छोटी छरदारनी' में मेहर और परम का औपरेशन सफल हो गया है, जिसके बाद वह घर लौट गए हैं. परम के लिए दिए बलिदान के बाद हरलीन, मेहर की शुक्रगुजार है, लेकिन वह अभी भी मेहर के होने वाले बच्चे को दिल से अपना नहीं पाई है. वहीं शो में आगे सरब का उठाया एक कदम हरलीन के मन में फिर से मेहर के लिए कड़वाहट पैदा कर देगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...

सरब करता है बड़ा ऐलान

अब तक आपने देखा कि मेहर और परम के अस्पताल से सही सलामत लौटने की खुशी में सरब अस्पताल के उद्घाटन की बात कहता है, जिसमें वह एक सरप्राइज देने का ऐलान करता है. वहीं सरप्राइज के बारे में सुनकर पूरी फैमिली के साथ-साथ हरलीन भी एक्साइटेड होती है कि आखिर सरब का सरप्राइज है क्या.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम और मेहर की जान बचा पाएगा सरब?

आखिरकार मेहर को मिला 'छोटी सरदारनी' का खिताब

meher

इसी बीच, सरब अस्पताल का उद्घाटन करते वक्त मेहर और परम की मूर्ति से परदा उठाता है और सभी को बताता है कि मेहर ने परम की जिंदगी बचाने के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है. वहीं सरब मेहर के नाम अस्पताल करते वक्त छोटी सरदारनी का खिताब भी देता है. छोटी सरदारनी का खिताब देते हुए सरब कहता है कि मेहर जी ने हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया है चाहे वह परम के लिए एक मां की जिम्मेदारी हो या परिवार के लिए एक बहू का फर्ज.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...