रविवार, 11 दिसंबर की रात राजनैतिक दल ‘महाराष्ट्र नव निर्माण’ सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के मुंबई में उनके निवास स्थान ‘कृष्ण भुवन’ जाकर शाहरुख खान की मुलाकात ने एक नया बवंडर खड़ा कर दिया है. यूं तो शाहरुख खान ने राज ठाकरे से मुलाकात को लेकर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने पत्रकारों से इस मुलाकात को लेकर कुछ भी नहीं कहा. मगर जैसे ही मीडिया में खबर फैली कि शाहरुख खान रात के अंधेरे में राज ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे हैं, वैसे ही मीडिया और बौलीवुड में चर्चाएं गर्म हो गई कि शाहरुख खान अपनी 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘रईस’ को सही सलामत प्रदर्शित करवाने में सफल होने के लिए राज ठाकरे के सामने घुटने टेकने गए हैं.

राज ठाकरे के घर के अंदर शाहरुख खान और राज ठाकरे के बीच क्या बात हुई, इस पर शाहरुख खान ने भले ही चुप्पी साध ली हो, मगर अपने घर से शाहरूख खान के विदा लेते ही राज ठाकरे ने मीडिया को बता दिया कि शाहरुख खान उनके पास अपनी फिल्म ‘रईस’ की पाकिस्तानी हीरोईन माहिरा खान को लेकर सफाई देने आए थे.

राज ठाकरे ने मीडिया से कहा, ‘‘शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. पिछले कुछ समय से खबरें फैली हुई हैं कि फिल्म ‘रईस’ में अभिनय कर चुकी पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान अब फिल्म का प्रचार करने के लिए भारत आ रही हैं. शाहरुख खान इसी बात पर सफाई देने आए थे. शाहरुख खान ने हमसे कहा है माहिरा खान भारत नहीं आएंगी और भविष्य में वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नही करेंगे.’’

उड़ी पर आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ विरोध का माहौल बना हुआ है. राज ठाकरे की पार्टी ‘मनसे’ ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ  विरोध का झंडा बुलंद करते हुए ऐलान कर रखा है कि उनकी पार्टी उन फिल्मों को प्रदर्शित नहीं होने देगी, जिन फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों ने अभिनय किया है. इसके बाद करण जोहर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देंवेन्द्र फड़नवीस की मौजूदगी में राज ठाकरे के साथ मिलकर समझौता किया था कि निर्माता ‘आर्मी वेलफेअर फंड’ में 5 करोड़ रूपए देगा और वह भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्म का हिस्सा नही बनाएंगे. उसके बाद करण जोहर अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को प्रदर्शित कर पाए थे. फिल्म ने बाक्स आफिस पर अच्छा व्यापार किया. पर बौलीवुड से जुड़ा हर शख्स व मीडिया का मानना है कि यदि पाकिस्तान कलाकार फवाद खान के इस फिल्म में होने की वजह से फिल्म विवादों में न आती, तो इस फिल्म को इतनी सफलता मिलना मुश्किल था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...