देश के पीएम नरेंद्र मोदी के वैसे तो करोड़ों फैन हो गए हैं. पीएम मोदी के नाम से कई एफबी पेज, व्हाट्सएफ ग्रुप बन चुके हैं. इसी क्रम में एक और नई खबर सामने आई है. बिहार के एक फिल्ममेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विकास के एजेंडे पर फिल्म बनाई है. फिल्ममेकर और को-डायरेक्टर सुरेश झा ने बताया कि 2 घंटे और 15 मिनट की फिल्म ‘मोदी का गांव’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका पोस्ट-प्रोडक्शन जारी है. अगले साल जल्द ही यह फिल्म प्रदर्शित की जाएगी.

बायोपिक फिल्म नहीं

सुरेश झा निर्देशित और निर्मित फिल्म मोदी का गांव जल्द रिलीज होगी. इस बारे में फिल्म निर्देशक सुरेश झा का कहना है कि यह बायोपिक फिल्म नहीं है. झा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी की भूमिका मुंबई के व्यापारी और मोदी के हमशक्ल विकास महांते ने निभाई है.

मेगा प्रीमियर की तैयारी

बता दें कि मध्यम बजट की इस फिल्म में टेलीविजन अभिनेता चंद्रमणि एम. और जेबा. ए अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी के बारे में झा ने बताया कि जेबा बिहार में एक भीषण बाढ़ में बह जाती है, लेकिन उसे एक एनजीओ द्वारा बचाया गया और अध्ययन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा गया.

जानकारी के अनुसार निर्माता निर्देशक इसके मेगा प्रीमियर की तैयारी में हैं. झा ने बताया कि फिल्म की व्यापक रूप से शूटिंग पटना, दरभंगा और मुंबई में हुई. ‘मोदी का गांव’ में संगीतकार मनोजानंद चौधरी ने सात गीत दिए हैं. यह फिल्म तुषार ए. गोयल द्वारा सह-निर्देशित है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...