स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ का रिबूट वर्जन में एकता कपूर नए ट्विस्ट लाने की तैयारी में है. इन दिनों जहां ‘प्रेरणा और मिस्टर बजाज’ एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ‘अनुराग’ के चलते दोनों के बीच अनबन भी देखने को मिल रही है, लेकिन क्या इस अनबन के चलते ‘मिस्टर बजाज’ और ‘प्रेरणा’ का रिश्ता टूट जाएगा. आइए आपको बताते हैं ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में आने वाले ट्विस्ट के बारे में…
बीते एपिसोड में दिखा ‘मिस्टर बजाज’ का गुस्सा
बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि ‘मिस्टर बजाज’ ‘अनुराग’ को चेतावनी देते हैं. लेकिन ‘अनुराग’ ‘मिस्टर बजाज’ की बात अनसुना कर देता है. इससे गुस्से में ‘मिस्टर बजाज’ ‘अनुराग’ का एक्सीडेंट कर देते है.
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों के बाद एक-दूसरे को इग्नोर करते दिखे ‘प्रेरणा-अनुराग’, देखें वीडियो
‘प्रेरणा’ ठहराएगी जिम्मेदार
‘अनुराग’ के एक्सीडेंट से ‘मिस्टर बजाज और प्रेरणा’ के रिश्ते में दरार डालने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में अब आप देखेंगे कि ‘प्रेरणा’ ‘मिस्टर बजाज’ को इसके लिए जिम्मेदार ठहराएगी और उनसे सवाल-जवाब करेगी. इन सवालों का जब ‘मिस्टर बजाज’ सही जवाब नहीं दे पाएंगे तो ‘प्रेरणा’ सीधे ‘मिस्टर बजाज’ को चुनौती देती हुई दिखाई देंगी.
‘अनुराग’ करेगा प्रेरणा को मनाने की कोशिश
‘अनुराग’ ‘प्रेरणा’ को उसके लिए परेशान देखते हुए समझ जाएगा कि ‘प्रेरणा’ के दिल में अभी भी उसके लिए इमोशन है. ऐसे में अनुराग दोबारा ‘प्रेरणा’ को पाने की कोशिशों में जुट जाएगा.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता…’ में ‘कार्तिक’ तोड़ेगा ‘नायरा’ का व्रत, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?
शो में होगी ‘मिस्टर बजाज’ की एक्स वाइफ की एंट्री
‘अनुराग’, ‘प्रेरणा’ और ‘मिस्टर बजाज’ की जिंदगी में नए ट्विस्ट के बारे में हमने बताया था कि ‘मिस्टर बजाज’ की एक्स वाइफ की शो में एंट्री होगी, जिसके चलते ‘मिस्टर बजाज और प्रेरणा’ की लाइफ में बदलाव आएंगे. अब देखना ये है कि इसका ‘प्रेरणा और मिस्टर बजाज’ की जिंदगी पर कितना असर पड़ता है.