सीरियल में फैंस का दिल जीतने वाली नायरा यानी शिवांगी जोशी जहां इन दिनों कार्तिक के साथ सारी प्रौब्लम्स का ठीक होने का इंतजार कर रही हैं तो वहीं शिवांगी अपनी रियल लाइफ को काफी इन्जौय करते हुए नजर आ रही हैं. हाल ही में शिवांगी ने एक फोटोशूट करवाया, जिसमें खास बात ये है कि वह खूबसूरत ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. वहीं फोटोज अपलोड होते ही सोशलमीडिया पर वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी की वायरल फोटोज….
घूंघट में नजर आईं शिवांगी
हाल ही में हुए फोटोज में नायरा एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया, जिसमें वह मेहरून कलर के लहंगे में नजर आ रही है. जिसकी फोटोज उनके फैंस तेजी से वायरल कर रहे हैं. वहीं इस लुक में तो टीवी की नायरा बेहद ही खूबसूरत लग रही है और नथ में तो उनकी खूबसूरती साफ झलक रही है.
हरे रंग के लंहगे में ऐसी दिखीं शिवांगी
शिवांगी ने इस फोटोशूट के लिए कई रंग के लंहगे पहने और इस लंहगे में तो उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. नायरा ने एक जाने माने चैनल के लिए ये फोटोशूट करवाया है.
सीरियल में भी लहंगे करती हैं ट्राय
नायरा यानी शिवांगी अक्सर सीरियल में नए-नए कलर के लहंगे ट्राय करते हुए नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक उनके फैंस को काफी पसंद आता है.
तीज में भी दुल्हन के गेटअप में दिखीं थी नायरा
हाल ही में ये रिश्ता के तीज सेलिब्रेशन में नायरा ब्राइडल लुक में नजर आईं थी, जिसके बाद उनके फैंस ने कहा था कि वह कार्तिक से दोबारा शादी कर लें.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में ‘नायरा’ कराएगी ‘अखिलेश- लीजा’ की शादी तो भड़क जाएगी ‘सुरेखा’
बता दें, टीआरपी चार्ट्स में नंबर वन पर रहने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के 3000 एपिसोड पूरे हुए हैं. जिसके बाद नायरा यानी शिवांगी के साथ शो की पूरी टीम जश्न मनाती हुई नजर आईं थीं.
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               