Bhabhiji Ghar Par Hain : ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. टीवी एक्ट्रेस से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, शुभांगी अत्रे के ऐक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन हो गया है. खबरों के अनुसार, वह कुछ समय से बीमार थे. हालांकि मीडिया ने एक्ट्रेस से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
2003 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि पीयूष पूरे पेशे से डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे. शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में इंदौर में हुई थी. शादी के दो साल बाद एक बेटी हुई. लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में दूरियां आने लगी और इसी साल फरवरी में कपल का तलाक हो गया. खबरों के अनुसार, तलाक के बाद दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं थी. लेकिन शुभांगी ऐक्स हसबैंड की मौत की खबर से बुरी तरह आहत हुई हैं.
फरवरी 2025 में हुआ तलाक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी समय पहले कपल के बीच मनमुटाव चल रहा था लेकिन एक्ट्रेस ने बेटी की खातिर तलाक नहीं लेना चाहती थी. हालांकि फरवरी 2025 में दोनों औफिसियल अलग हो गए.’ईटाइम्स’ एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभांगी ने तलाक के बारे में कहा था, ‘ये बहुत दर्दनाक था. मैं पूरी तरह से रिश्ते में डूबी हुई थी. मैं हमेशा से ऐसी ही इंसान रही हूं. समय के साथ, पीयूष और मेरे बीच बहुत मतभेद हो गए. हालांकि, अब मैं उस शादी से बाहर आ गई हूं और मुझे शांति का एहसास हो रहा है, जैसे कोई भारी बोझ उतर गया हो.
तलाक के बाद आजादी का एहसास हुआ
शुभांगी ने आगे कहा कि उन्हें आजादी का एक नया एहसास हुआ है और इन भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. अब, मैं अपनी बेटी आशी को एक खुशहाल और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं.’ खबरों के मुताबिक शुभांगी अन्ने से दोबारा शादी पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं दोबारा शादी नहीं करना चाहती. अब मेरी प्राथमिकता मेरी बेटी है.
22 की उम्र में शुभांगी अत्रे बनी थीं मां
शुभांगी अत्रे की बेटी आशी 18 साल की है. वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. शुभांगी अत्रे की अपनी बेटी के साथ दोस्ती का रिश्ता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह चाहती हैं कि बेटी अपनी शर्तों पर जीवन जीए. वह अपने फैसले खुद से ले.