कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग में बिजी संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता बी-टाउन के उन चुनिंदा कपल्स में शामिल हैं जो जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स हैं. संजय ने 2008 में मान्यता से शादी की थी. इसके दो साल बाद 21 अक्टूबर, 2010 जोड़ी के जुड़वां बच्चों (बेटा शहरान और बेटी इकरा) का जन्म हुआ था. दोनों अब 6 साल के हो गए हैं. मान्यत संजय की तीसरी पत्नी हैं.

– संजय की पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी. 1988 में इनके घर बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ.

– 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से ऋचा की डेथ हो गई थी और त्रिशाला की कस्टडी ऋचा के माता-पिता को सौंप दी गई थी.

– बता दें, त्रिशाला अब 29 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस लॉ से ग्रेजुएशन किया है.

– 1998 में संजय दत्त ने सोशेलाइट रिया पिल्लाई से दूसरी शादी की. ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और 2005 में इनका तलाक हो गया.

– उनकी तीसरी शादी मान्यता से 11 फरवरी, 2008 को हुई. मान्यता संजय से लगभग 19 साल छोटी हैं.

संजय दत्त के अलावा अभिनय जगत में ऐसे और भी जोड़े हैं जिनके घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है.

सेलिना जेटली

सेलिना ने साल 2011 में लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और ऑस्ट्रेलियन बिजनेसमैन पीटर हॉग से शादी की. उनके विराज और विस्टन नाम के दो जुड़वां बेटे हैं, जिनका जन्म 24 मार्च, 2012 को हुआ था. अपने बच्चों के 5वे बर्थडे के मौके पर सेलिना ने दोनों बेटों की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.

बता दें, सेलिना ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2003 में फिरोज खान की फिल्म ‘जानशीं’ से की थी. इसके अलावा उन्होंने “सिलसिले (2005)”, “नो एंट्री (2005)”, “गोलमाल रिटर्न्स (2008)”, “पेइंग गेस्ट (2009)” सहित अन्य फिल्मों में भी एक्टिंग की है.

शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की शादी 1980 में हुई थी. इनके जुड़वां बेटों लव और कुश का जन्म 5 जून, 1983 को हुआ था. 34 साल के हो चुके कुश ने तो बॉलीवुड से दूरी बनाई है. वहीं, लव ने फिल्म “सदियों (2010)” से बी-टाउन में एंट्री ली, लेकिन असफल रहे. बता दें, सोनाक्षी सिन्हा लव-कुश की छोटी बहन हैं.

करणवीर बोहरा

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम टीवी एक्टर करणवीर बोहरा दो जुड़वां बेटियों के पिता है. उनकी ट्विंस 6 महीने की हो चुकी हैं. हाल ही में दोनों बेटियों के साथ करण ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर भी शेयर किया. बता दें, करन ने 2006 में उम्र से साढ़े तीन साल बड़ी गर्लफ्रेंड टीजे सिंधू से शादी की थी. टीजे मॉडल और वीजे हैं. इस जोड़ी की बेटियों का जन्म 19 अक्टूबर, 2016 को हुआ था.

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम जोड़ी हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान के घर 11 नवंबर, 2009 को जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था. इनकी बेटी कात्या और बेटा निवान अब 7 साल के हो चुके हैं. गौरी-हितेन ने अप्रैल 2004 को शादी की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...