‘इन की अदाओं में जादू है, नशा है, इन के जिगर में बड़ी आग है, इन की जवानी हलकट जवानी है.’ क्या आप समझे, हम किन की बात कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बौलीवुड के हौट ट्रैंड को फौलो करतीं हौट और सैक्सी पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा की.

आजकल ये दोनों ही इंटरनैट मल्लिकाएं अपने बोल्ड अंदाज से लाखों जवान दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. अपने हौट और सैक्सी फोटो इंटरनैट पर डाल कर सुर्खियों में रहने वाली किंगफिशर कलेंडर गर्ल पूनम पांडे और ऐडल्ट मैगजीन ’प्ले बौय’ के लिए न्यूड होने वाली हौट शर्लिन चोपड़ा के बीच स्पाइसी होने की जंग छिड़ गई है. दोनों के बीच न्यूड होने का जबरदस्त मुकाबला चल रहा है कि किस से कौन है आगे…

आग में घी डालतीं हुस्न की मल्लिकाएं

पूनम का ‘नशा‘

अपने सनसनीखेज बयानों से सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे ने टीम इंडिया के क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने पर स्टेडियम में न्यूड हो कर दौड़ने का दावा किया था और अपने वादे को उन्होंने ट्विटर पर न्यूड तसवीरें अपलोड कर पूरा किया. बिकनी पहन कर रातोंरात स्टार बनने वाली पूनम इंटरनैशनल बिकनी डे पर ट्विटर पर अपने फोटो शेयर कर के अपने फैंस को खुश करती हैं. उन की ये तसवीरें इतनी बोल्ड थीं कि उन्हें देख कर अच्छेअच्छों के पसीने छूट जाएं. इतना ही नहीं ‘वर्ल्ड क्लीवेज डे‘ पर वे बिकनी में क्लीवेज दिखा कर अपने बोल्ड अंदाज में सैक्सी तेवर दिखाती हैं.

पूनम की हौट अदाओं का नशा यहीं खत्म नहीं होता, वे अपने विचारों से भी चर्चा में रहती हैं. उन का एक विचार सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर ज्ञानवाणी बन जाता है. वे मानती हैं कि रियल वूमन फोटोशौप में बनी मैगजीन की तरह नहीं दिखती, वे उस से कहीं ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक है. उन के इस वाक्य पर ढेरों फैंस के कमैंट्स की झड़ी लग जाती है.

अपनी खास अदा और सैक्सी तेवरों के लिए जानी जाने वालीं पूनम पांडे ने तब तो धमाका ही कर दिया, जब वे अपनी आने वाली फिल्म ‘नशा‘ के प्रमोशन के दौरान मुंबई में आयोजित औटो कार शो में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं. मानो वे इस मौके का इंतजार कर रही थीं. अब आप ही बताइए, यह आग में घी डालने का काम हुआ कि नहीं.

ऐसा कर के वे न केवल सुर्खियों में रहती हैं, बल्कि अपने फैंस की दिल की धड़कनें भी बढ़ा देती हैं और बढ़ाएं भी क्यों न, फैंस उन से चाहते भी यही हैं. जब गुड लुक और बदन में आग हो तो क्यों न उस में घी और मिर्चमसाले का तड़का लगाया जाए, क्योंकि बाजार भी कहता है, ‘जो दिखता है, वही बिकता है.‘

पूनम पांडे की बोल्ड पर्सनैलिटी का एक और जलवा उन की आने वाली फिल्म ‘नशा‘ में बिखरने को तैयार है. इस फिल्म के मुहूर्त शौट पर ही पूनम ने हौट बैडरूम सीन दे कर पहले ही चौकेछक्के लगा दिए हैं. फिल्म के पोस्टर में फिल्म के नाम के सभी अक्षरों को कामसूत्र के आसनों द्वारा दर्शाया गया है. जब फिल्म का पोस्टर इतना हौट है, तो फिल्म तो लोगों के होश ही उड़ा देगी.

पूनम पांडे ने हाल ही में ट्विटर पर कमैंट किया कि बिकनी की कीमत तुम क्या जानो ट्विटर बाबू, पूछो मेरे ट्वीटहार्ट से. ऐसे बयानों से चर्चा का बाजार तो गरम होता ही है साथ ही हौट जवानी में मसालों का तड़का भी लग जाता है यानी कि सोने पे सुहागा.

हौटहौट शर्लिन चोपड़ा

ऐडल्ट मैगजीन प्ले बौय के लिए न्यूड होने वाली हौट और सैक्सी शर्लिन चोपड़ा अब बड़े परदे पर भी आग लगाने को पूरी तरह से तैयार हैं. चूंकि बौलीवुड में कपड़े उतारना हौट ट्रैंड बनता जा रहा है इसलिए बिंदास बाला शर्लिन भी कपड़े उतारने का कोई मौका नहीं छोड़तीं और अपने इस क्रेज को वे सोशल नैटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए पेश करती हैं.

अपनी बोल्ड तसवीरों के अलावा शर्लिन अपने बयानों से भी आग में घी डालने का काम करती हैं. पिछले दिनों शर्लिन ने भारत सरकार से ‘भारत रत्न‘ की भी मांग की.

वे मानती हैं कि ऐसी बोल्ड इमेज का प्रदर्शन कर के वे देश सेवा कर रही हैं. उन की बोल्डनैस से ही चर्चा का बाजार गरम रहता है इसलिए उन्हें ‘भारत रत्न‘ मिलना चाहिए. खुद को चर्चा में रखने के लिए ़कुछ न कुछ करना शर्लिन की खासीयत है.

शर्लिन के इंडियन लुक, बोल्ड अंदाज और डेयरिंग लुक का ही कमाल है कि शर्लिन डायरैक्टर रूपेश पौल की अगली फिल्म ‘कामसूत्र‘ में नजर आएंगी. फिल्म में उन की बोल्डनैस उन के प्रशंसकों को मदहोश ही कर देगी. ‘वौलपेपर क्वीन‘ शर्लिन की फिल्म को हिट करने वाला वीडियो पहले ही ट्विटर पर लीक हो चुका है, जिसे देख कर प्रशंसकों का दिल बल्लियों उछलने लगा है और लोग इस वीडियो का खूब मजा ले रहे हैं.

वात्स्यायन के कामसूत्र पर आधारित इस 3डी फिल्म के बारे में शर्लिन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘कामसूत्र कहीं न कहीं वल्गैरिटी के बहुत करीब है, लेकिन न्यूडिटी वल्गर नहीं है.‘ शर्लिन न्यूडिटी को वल्गर नहीं मानती, वे इसे आर्ट और ऐक्सप्रैशन का एक रूप मानती हैं. सही तो है, यह आर्ट और ऐक्सप्रैशन हर किसी के बस की बात नहीं है. बोल्ड पर्सनैलिटी के तौर पर जानी जाने वाली शर्लिन का मुकाबला अब पूनम पांडे से है.

शर्लिन व पूनम दोनों ही हौट मौडल हैं, दोनों की ही बोल्ड फिल्में आ रही हैं, दोनों में इस बात की होड़ है कि कौन ज्यादा हौट सीन दे सकता है और किस की परफौर्मैंस किस से बेहतर होगी, यह तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा.

हम भी किसी से कम नहीं

बौलीवुड की बोल्ड व हौट हसीनाओं को फौलो करने वाली मस्तमस्त जवानी वाली और भी बालाएं हैं, जो अपने को हौट और सैक्सी कहलवाने के लिए गरमागरम बोल्ड फोटो शूट करवा कर आग में घी डालती हैं. इन में ‘जस्सी जैसी कोई नहीं‘ कि मोनासिंह का हाल ही में एक वीडियो रिलीज हुआ, जिस ने रातोंरात धमाका कर दिया, हालांकि बाद में वह झूठा निकला. झूठा ही सही पर एक वीडियो ने मोनासिंह को सुर्खियों में तो ला ही दिया.

अपनी बोल्ड अदाओं से बीड़ी जलाने वाली और सब का दिल जीतने वाली इन हसीनाओं की लिस्ट में सोफिया इयान, संभावना सेठ, रोजजिन खान, पायल रोहतगी, राखी सावंत आदि कुछ जानेमाने नाम भी शामिल हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...