मलाइका अरोड़ा खान जैसी 10 साल पहले दिखती थीं आज भी वैसी ही दिखती हैं क्योंकि वे अपनी फिटनैस पर खास ध्यान देती हैं. एक इवैंट में उन से मिल कर बात करना रोचक रहा:

आप अपनी प्रोफैशनल जर्नी को कैसे देखती हैं?

मेरी जर्नी अच्छी रही. मैं जो भी काम करती हूं उसे ऐंजौय करती हूं. यही वजह है कि मुझे कामयाबी मिलती है. फिर बात चाहे ‘छैंयाछैंया...’ गाने की हो, ‘मुन्नी बदनाम हुई...’ गाने की या फिर ‘अनारकली डिस्को चली...’ गाने की. अभी मैं अपने पति के साथ फिल्म निर्माण का काम सीख रही हूं. इस के अलावा अपना रेस्तरां भी खोलना चाहती हूं.

आप अपनी किस प्रतिभा को आगे लाना चाहती हैं?

मैं सिंगिंग करना चाहती हूं पर मेरी आवाज अच्छी नहीं है. आज की हीरोइनों की आवाज काफी अच्छी है. विश्वास नहीं होता कि वे इतना अच्छा कैसे गा लेती हैं. मुझे गाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी.

आप हेलन से कितनी प्रभावित हैं?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...