बॉलीवुड में हीरोइनें अपने फैशन को ले कर काफी सतर्क रहती हैं. हर इवेंट या अवार्ड शो में बेहतर दिखने की उन में चाहत होती है. लेकिन बेहतर दिखने की इस चाहत में उन का खूबसूरत लिबास कई बार उन्हें ऐसा धोखा देता है कि वे ऊप्स मोमैंट्स का शिकार हो जाती हैं.
बॉलीवुड से ले कर हॉलीवुड तक की खूबसूरत हीरोइनें अधिकतर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होती रहती हैं. लेकिन कई बार तो वे खुद ही अपनी खूबसूरती को अपने ट्रांसपैरेंट कपड़ों के जरीए दिखा कर खुद को सुर्खियों में शामिल कर लेती हैं.
हाल ही में कैटरीना कैफ ने भी कुछ ऐसा किया कि मीडिया ने उन्हें सुर्खियों में शामिल कर लिया. दरअसल,हाल ही में कैटरीना कैफ एअरपोर्ट गईं. वहां उन के ब्लैक ट्रांसपैरेंट टौप के नीचे से उन की शाइन करती लिंजरी नजर आई.
इसी तरह अभिनेत्री आलिया भट्ट भी एक इवेंट में ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. उस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची सेक्सी आलिया ने व्हाइट तंग ड्रैस पहन रखी थी, जिसकी वजह से वे काफी असहज नजर आ रही थीं और इसी असहजता में आलिया के वे कपड़े भी दिख गए, जो नहीं दिखने चाहिए थे. लेकिन जब तक वे अपनेआप को संभालतीं तब तक काफी देर हो चुकी थी.
