फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के लिए 'पद्मावती' किसी पनौती से कम साबित नहीं हो रही है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही स्टार कास्ट को लेकर उनके सामने ढेरों मुश्किलों आईं.

अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म के को-प्रोड्यूसर इरोज इंटरनेशनल ने 'पद्मावती' से अपने हाथ खींच लिए हैं. भंसाली इन दिनों नए को-प्रोड्यूसर की तलाश कर रहे हैं. फिल्म का बजट लगभग 180 करोड़ रुपये हैं.

मुंबई के बांद्रा स्थित महबूत स्टूडियो में 'पद्मावती' का एक शानदार सेट लगाया जा रहा है. भंसाली ने अगस्त महीने में ही स्टूडियो किराए पर ले लिया था. लगभग 20 लोगों को भी रख लिया गया है. लेकिन अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने का कोई ठिकाना नहीं है. अभी तक लाखों रुपये भंसाली खर्च कर चुके हैं.

इस बीच सुनने को मिल रहा है कि इरोज इंटरनेशनल ने 'पद्मावती' से नाता तोड़ लिया है. ऐसे में भंसाली के लिए यह प्रोजेक्ट किसी पनौती से कम साबित नहीं हो रहा है.

'पद्मावती' का सेट जहां लगाया जा रहा है, वहां एक दिन का किराया लगभग 1 लाख रुपये हैं. वहीं जो 20 लोगों को रखा गया है, उन्हें एक हजार रुपये प्रतिदिन दिए जा रहे हैं. लगभग पिछले 55 दिनों से स्टूडियो किराये पर भंसाली ने ले रखा है.

इस तरह देखें तो भंसाली अभी तक इस फिल्म में 66 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. लेकिन शूटिंग एक दिन की भी नहीं हुई है. हालांकि अभी तक सेट ही बनकर तैयार नहीं हुआ है. सेट पर भंसाली एक शीश महल बनवा रहे हैं. इसमें अभी लाइट भी नहीं लगी है. वैसे इसे पूरा करने का काम बड़ी तेजी से हो रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...