बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सभी बेहद सुलझा हुआ इंसान मानते हैं. हर किसी को उनकी सादगी पसंद आती है. इसके साथ ही उनके शुद्ध हिंदी बोलने के अंदाज के तो सभी कायल हैं लेकिन कोई है जिसे अमिताभ के अंदर सिर्फ बुराई ही नजर आ रही है.
ये और कोई नहीं बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा हैं. यूं तो राम गोपाल वर्मा अपने बयान को लेकर कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने अमिताभ बच्चन को झूठा बता कर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है.
यही नहीं राम गोपाल वर्मा ने उन्हें सबसे बड़े झूठा इंसान होने का अवार्ड तक दे डाला. इसके बाद इस पूरे वाकये का वीडियो भी शेयर किया. ये बात आपके भी गले से उतर नहीं रही होगी. मामला कुछ समझ नहीं आ रहा. सवाल तो ये भी है कि राम गोपाल वर्मा ने इतना कुछ बोल दिया फिर भी अमिताभ का जवाब क्यों नहीं आया.
दरअसल, रामगोपाल के दूसरे बयानों की तरह ये कोई कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट नहीं है. अपनी आने वाली फिल्म ‘सरकार 3’ के प्रमोशन के लिए निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन का एक इंटरव्यू लिया है .
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इंटरव्यू की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा है, ‘पहली बार मैं पत्रकार बना और पहली बार किसी फिल्म डायरेक्टर ने बच्चन का इंटरव्यू लिया. पूरा इंटरव्यू 8 मई को सुबह 11 बजे आएगा.’
इस इंटरव्यू के जारी प्रोमोज में राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन से काफी रूखे लहजे में अजीबो-गरीब सवाल-जवाब कर रहें है. इंटरव्यू के दौरान राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ को सबसे महान झूठे व्यक्ति का अवॉर्ड तक दे डाला है.
इंटरव्यू के दौरान कुछ सवालों पर अमिताभ बच्चन को गुस्सा भी आ गया. लेकिन इसे देखकर आपको मजा आएगा, ये एंटरटेनमेंट की हल्की-फुल्की डोज है.
आपको बता दें की फिल्म ‘सरकार 3’ 12 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म में इस बार एक्ट्रेस यामी गौतम भी नजर आएंगी. सरकार सीरिज का पहला पार्ट साल 2005 में आया था. उस फिल्म में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म का दूसरा पार्ट 2008 में रिलीज किया गया जिसमें में अभिषेक बच्चन के अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आईं.
यहां देखिए वीडियो.
.@RGVzoomin calls @SrBachchan a LIAR! Full interview coming soon on 8th May 2017. #RGVcrossesSARKAR pic.twitter.com/l9pQwtlrFL
— Eros Now (@ErosNow) May 4, 2017
1st time ever I turned a journalist and 1st time ever a film director interviewed Bachchan #RGVcrossesSARKAR
https://t.co/idN4RrTWs9 pic.twitter.com/FAVo35gZ2A— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 4, 2017
1st time ever a film director interviewed Bachchan ..full interview 8th may 11 am #RGVcrossesSARKAR
https://t.co/idN4RrClAB pic.twitter.com/xbsOBHV9O3— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 4, 2017