पिछले एक वर्ष से संजय लीला भंसाली चित्तौड़ की रानी पद्मावती की जिंदगी पर ऐतिहासिक फिल्म ‘‘पद्मावती’’ बनाने के लिए प्रयासरत हैं. तभी से इस फिल्म से जुड़ने वाले कलाकारों के नामों को लेकर कई तरह की खबरें आती रही हैं.

सूत्रों के अनुसार शुरू से ही संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण व प्रियंका चोपड़ा के नामों पर विचार करते आ रहे हैं. सूत्रों की माने तो जिस दिन संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘पद्मावती’ बनाने का निर्णय लिया था, उसी दिन अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को निभाने के लिए रणवीर सिंह का नाम तय कर लिया था. लेकिन दीपिका पादुकोण व प्रियंका चोपड़ा को लेकर संशय की स्थिति बनी रही.

बीच में फिल्म ‘‘पद्मावती’’ से जुड़ने के लिए कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आते रहे. इतना ही नही यह भी चर्चा गर्म है कि संजय लीला भंसाली  ने इस फिल्म में अभिनय करने के लिए विक्की कौशल को साइन किया है. तब से यह चर्चा भी हो रही है कि क्या अब इस फिल्म में रणवीर सिंह नहीं होंगे? पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. संजय लीला भंसाली ने अब तक कुछ कहा ही नही है.

मगर जैसे ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के गुप्त रूप से सगाई करने की खबर गर्म हुई, वैसे ही बौलीवुड में हलचल तेज हो गयी. दो दिन बाद ही खबर आयी कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘पद्मावती’ में पद्मावती का किरदार निभाने के लिए दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया है.

मगर हकीकत है कि अब तक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों ने ही अपनी गुप्त सगाई की खबर पर चुप्पी साधे हुए हैं. तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण या संजय लीला भंसाली की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दीपिका पादुकोण फिल्म ‘पद्मावती’ कर रही हैं. जबकि स्थिति यह है कि फिलहाल दीपिका पादुकोण के पास एक भी भारतीय फिल्म नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...