पिछले एक वर्ष से संजय लीला भंसाली चित्तौड़ की रानी पद्मावती की जिंदगी पर ऐतिहासिक फिल्म ‘‘पद्मावती’’ बनाने के लिए प्रयासरत हैं. तभी से इस फिल्म से जुड़ने वाले कलाकारों के नामों को लेकर कई तरह की खबरें आती रही हैं.

सूत्रों के अनुसार शुरू से ही संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण व प्रियंका चोपड़ा के नामों पर विचार करते आ रहे हैं. सूत्रों की माने तो जिस दिन संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘पद्मावती’ बनाने का निर्णय लिया था, उसी दिन अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को निभाने के लिए रणवीर सिंह का नाम तय कर लिया था. लेकिन दीपिका पादुकोण व प्रियंका चोपड़ा को लेकर संशय की स्थिति बनी रही.

बीच में फिल्म ‘‘पद्मावती’’ से जुड़ने के लिए कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आते रहे. इतना ही नही यह भी चर्चा गर्म है कि संजय लीला भंसाली  ने इस फिल्म में अभिनय करने के लिए विक्की कौशल को साइन किया है. तब से यह चर्चा भी हो रही है कि क्या अब इस फिल्म में रणवीर सिंह नहीं होंगे? पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. संजय लीला भंसाली ने अब तक कुछ कहा ही नही है.

मगर जैसे ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के गुप्त रूप से सगाई करने की खबर गर्म हुई, वैसे ही बौलीवुड में हलचल तेज हो गयी. दो दिन बाद ही खबर आयी कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘पद्मावती’ में पद्मावती का किरदार निभाने के लिए दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया है.

मगर हकीकत है कि अब तक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों ने ही अपनी गुप्त सगाई की खबर पर चुप्पी साधे हुए हैं. तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण या संजय लीला भंसाली की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दीपिका पादुकोण फिल्म ‘पद्मावती’ कर रही हैं. जबकि स्थिति यह है कि फिलहाल दीपिका पादुकोण के पास एक भी भारतीय फिल्म नहीं है.

उधर बौलीवुड के बिचौलयों की माने तो कंगना रनौत अपनी तरफ से दीपिका पादुकोण के करियर में रोड़ा डालने के प्रयासो में लगी हुई हैं. सूत्रों का दावा है कि कंगना के साथ दुश्मनी की शुरूआत दीपिका पादुकोण ने ही की थी. सूत्रों की माने तो दीपिका पादुकोण ने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘‘रंगून’’ से कंगना को हटाकर खुद जुड़ने का असफल प्रयास किया था.

सूत्रों का दावा है कि अब कंगना रानौट भी दीपिका पादुकोण के खिलाफ उसी तरह की चाल चल रही हैं. अब तक चुप बैठी रही कंगना ने जैसे ही सुना कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए दीपिका पादुकोण को साइन किया है, उसी दिन से कंगना रानौत अपनी तरफ से संजय लीला भंसाली तक संदेश भिजवा रही हैं कि वह उनके निर्देशन में फिल्म ‘‘पद्मावती’’ में पद्मावती का किरदार निभाना चाहती हैं. सूत्रों का दावा है कि कंगना अब एड़ी चोटी का जोर लगाकर इस फिल्म से दीपिका को हटवा कर खुद जुड़ना चाहती हैं.

मजेदार बात यह है कि कुछ सूत्र दावा कर रहे हैं कि यदि प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘पद्मावती’’ से जुड़ने का फैसला किया, तो हो सकता है कि प्रिंयका, दीपिका की बजाय कंगना के पक्ष में बात करे. यानी कि फिल्म ‘पद्मावती’ में कौन अभिनय करेगा, यह मसला काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है.

बहरहाल,अब हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि फिल्म ‘‘पद्मावती’’ का हिस्सा बनने का अवसर किसे मिलता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...