मूलतः आयुर्वेदिक डाक्टर विनीत कुमार सिंह ने बतौर डाक्टर प्रैक्टिस करने की बजाय 2002 में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था. ‘पिता’,‘हथियार’,‘बांबे टाॅकीज’, ‘गैंग आफ वासेपुर’ सहित कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद वह फिल्म ‘‘मुक्काबाज’’ में हीरो बनकर आए थे, जिसकी कहानी व पटकथा विनीत कुमार सिंह ने अपनी बहन के साथ मिलकर लिखा था. अब वह नौ फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘आधार’ में हीरो बनकर आ रहे हैं.
इन दिनों विनीत कुमार सिंह अपने गीत ‘‘उनके काज को न भूलो’ को लेकर चर्चा में हैं. विनीत कुमार सिंह ने यह भावुक गीत गणतंत्र दिवस के उत्सव पर भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बनाया है.
ये भी पढ़ें- अनुपमा: किंजल को मिलेगी वनराज की नौकरी, क्या होगा सबका रिएक्शन
इस गीत को विनीत कुमार सिंह ने स्वयं अपनी आवाज में गाते हुए वीडियो बनाकर ऐन गणतंत्र दिवस से पहले वायरल किया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. अभिनेता ने कहा कि उनका प्रयास 26 जनवरी को आने वाले देश के 71 वें गणतंत्र दिवस को मनाने के उद्देश्य से है.
