मूलतः आयुर्वेदिक डाक्टर विनीत कुमार सिंह ने बतौर डाक्टर प्रैक्टिस करने की बजाय 2002 में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था. ‘पिता’,‘हथियार’,‘बांबे टाॅकीज’, ‘गैंग आफ वासेपुर’ सहित कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद वह फिल्म ‘‘मुक्काबाज’’ में हीरो बनकर आए थे, जिसकी कहानी व पटकथा विनीत कुमार सिंह ने अपनी बहन के साथ मिलकर लिखा था. अब वह नौ फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘आधार’ में हीरो बनकर आ रहे हैं.

इन दिनों विनीत कुमार सिंह अपने गीत ‘‘उनके काज को न भूलो’ को लेकर चर्चा में हैं. विनीत कुमार सिंह ने यह भावुक गीत गणतंत्र दिवस के उत्सव पर भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बनाया है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: किंजल को मिलेगी वनराज की नौकरी, क्या होगा सबका रिएक्शन

इस गीत को विनीत कुमार सिंह ने स्वयं अपनी आवाज में गाते हुए वीडियो बनाकर ऐन गणतंत्र दिवस से पहले वायरल किया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. अभिनेता ने कहा कि उनका प्रयास 26 जनवरी को आने वाले देश के 71 वें गणतंत्र दिवस को मनाने के उद्देश्य से है.

इंस्टाग्राम पर विनीत ने अपने इस गीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा है, ‘सेना के जवानों को एक छोटी श्रद्धांजली..यह गाना मैंने लिखा और गाया है...मुझे आशा है कि आपको पसंद आएगा.‘

विनीत कुमार सिंह कहते हैं- ‘‘गीत ‘उनके काज ना भूलो...‘ अपने आप लिख गया. इस गीत को लिखने के लिए मुझे गलवान घाटी की घटना से प्रेरणा मिली. गलवान घाटी की इस घटना के बारे में सुनकर मैं चौंक गया था. उस वक्त मैं लद्दाख में शूटिंग कर रहा था और मैं कई जवानों से मिल चुका हूं. हम उनसे मिलने जाते थे. उनकी चेक पोस्ट पर वह हमारा स्वागत करते थे.  बहुत प्यार और सम्मान देते थे. उनके साथ खड़ा होना बहुत गर्व की बात होती है. वह बहुत विपरीत परिस्थितियों से लड़ रहे होते हैं. इनमें सर्दी, खून, पसीना, आंसू और अपने कर्तव्य के लिए घर से दूर रहना शामिल है.‘

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...