29 अप्रैल 2016 कोप्रदर्शित मराठी  भाषा की फिल्म‘‘सैराट’’ने प्रदर्शित होते ही बाक्स आफिस पर हंगामा कर दिया था. चार करोड़ रूपए की लागत से बनी इस फिल्म ने 110 करोड़ रूपए कमाए थे, जबकि इस फिल्म में रिंकू राजगुरू और आकाश  ठोसर ने पहली बार अभिनय किया था. इस फिल्म से रिंकू राजगुरू और आकाश ठोसर दोनों स्टार बन गए थे. मगर उसके बाद आकाश ठोसर  ‘फूःफ्रेंडशिप अनलिमिटेड’तथा‘लस्ट स्टेारीज’में नजर आए, पर बात बनी नही. इसके बाद उन्हे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म‘‘झुंड’’में अभिनय करने का अवसर मिला, मगर यह फिल्म  दो वर्ष से प्रदर्शन का इंतजार कर रही है. मगर अब आकाश ठोसर का दावा है कि उन्हे वेब सीरीज ‘‘ 1962: द वार इन द हिल्स’’में उनके सपनों का किरदार निभाने का अवसर मिला है, जो कि 26 फरवरी 2021 से ‘डिज्नी  हॉटस्टार वीआईपी’और ‘डिजनी  हॉटस्टार प्रीमियम’’पर स्ट्रीम होगी.

महेश मांजरेकर निर्देशित युद्ध महाकाव्य ‘‘1962:  द वार इन द हिल्स’’ में आकाश ठोसर, अभय देओल और सुमीत व्यास के साथ अति महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले हैं. यह वेब सीरीज 1962 में भारत व चीन के बीच हुए युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. यह बहादुरी और वीरता की एक अनकही कहानी बयां करती है कि कैसे 150 भारतीय सैनिको की टुकड़ी तीन हजार चीनी सैनिकांे के खिलाफ खड़ी हुई थी. इसमें एक वीर सैनिक किशन के किरदार में आकाश ठोसर नजर आएंगे. जो मेजर सूरज सिंह (अभय देओल) के नेतृत्व वाली सैन्य बटालियन का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा को तलाक देने से मना करेगा वनराज, काव्या होगी हैरान

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...