अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में स्टार किड्स का जमावड़ा लगा हुआ था. इन्हीं में एक थी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, जो शादी में ब्लश पिंक, गोल्डन और ग्रीन कलर को हाईलाइट करता अनारगोटा लहंगा पहन कर आई थीं. हालांकि वे इस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं लेकिन काश, उन का फिल्मी कैरियर भी कुछ खूबसूरत होता.

पटौदी खानदान की यह बिटिया आजकल सिर्फ पार्टियों की शोभा बढ़ा रही हैं. 2018 में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सारा बौलीवुड के मशहूर स्टार किड्स की कैटेगरी में शामिल हैं. इस का उन्हें कई जगह फायदा भी मिला. इस के बावजूद वे फिल्म इंडस्ट्री में वह नाम नहीं कमा पाईं जिस की उन से उम्मीद लगाई गई थी.

सारा अली खान का फिल्मी सफर शुरू हुआ साल 2018 से, जब वे ‘केदारनाथ’ मूवी में दिखीं और उस के बाद ‘सिंबा’ मूवी में नजर आईं. उस के 2 साल बाद उन की ‘लव आजकल’ और फिर ‘कुली नंबर 1’ रिलीज हुईं. साल 2021 में उन की मूवी आई- ‘अतरंगी रे’, जिस में वे धनुष और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ दिखीं. 2023 में वे ‘गैस लाइट’, ‘जरा हटके जरा बचके’ में दिखीं. इस साल वे ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में दिख चुकी हैं. बहुत जल्द उन की ‘मैट्रो इन दिनों’, ‘स्काइ फौर्स’ और ‘ईगल’ आने वाली हैं.

लेकिन उन के फिल्मी कैरियर पर नजर डालें तो 6 साल के कैरियर में सारा ने 10 फिल्में की हैं. उन की इन फिल्मों में कोई भी ऐसा रोल नहीं है जिसे सिनेमाघर से बाहर निकल कर याद रखा जा सके. रही बात उन की ऐक्ंिटग की तो वह ‘लव आजकल 2’ और ‘कुली नंबर 1’ में साफ देखी जा सकती हैं. इस फिल्म में उन की ऐक्ंिटग नहीं ओवरऐक्ंिटग दिखी, जिस की वजह से ट्रोलर्स ने उन की जम कर खिंचाई भी की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...