'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', ये डायलौग श्रद्धा कपूर पर फिट बैठता है.. आजकल एक्ट्रैस सोशल मीडिया पर अपने फैन फौलोइंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.. क्योंकि उनकी फिल्म 'स्त्री 2'
बौक्स औफिस पर काफी धमाल कर रही है..

बौलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रैस श्रद्धा कपूर की सक्सेस दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.. इन दिनों उनकी नई हौरर कौमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने दुनियाभर में 589 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

स्त्री ने पहले प्रधानमंत्री मोदी को पछाड़ा-

श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री2' रिलीज होने के बाद उनकी फैन फौलोइंग की लिस्ट अचानक और बढ़ गई है.. स्त्री ने फौलोअर्स की रेस में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात दी.. पीएम के फौलोअर्स 91.3 हैं.. श्रद्धा अब मोदी को पीछे करती हुई प्रियंका चोपड़ा के बराबर पहुच गई है..

फौलोअर्स रेस में आगे-

श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम फौलोअर्स की लिस्ट में दिन पर दिन होती बढ़ोतरी ने उन्हें आज 92.5 मिलियन तक पहुंचा दिया है ऐसे में वो फौलोअर्स की रेस में देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बराबर पहुंच गई है..

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...