टीवी की पुरानी 'प्रेरणा' यानी फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. श्वेता की पहली शादी टूटने के बाद अब दूसरी शादी भी कुछ ठीक नहीं चल रही है. खबरें हैं कि श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज की है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला...

2013 में हुई थी दूसरी शादी

पहली शादी टूटने के बाद श्वेता ने अभिनव से साल 2013 में शादी की थी और शादी के 1 साल बाद ही इनके बीच अनबन की खबरें आने लगी थी, हालांकि उस समय ना श्वेता ने और ना ही अभिनव ने इस मामले में कुछ कहा. लगभग 4 साल पहले ही वह दोबारा मां बनी और उन्होंने रेयांश कोहली को जन्म दिया.

 

View this post on Instagram

 

Ahhh! Junior Kalantri is finally Here! He is sooo Beautiful!? You two deserve every bit of happiness this baby is going to bring you?you two are going to make such Amazing parents!! Congratulations New Mummy and Daddy @vikaaskalantri @priyankavikaaskalantri ??(sorry guys I am not allowed to post baby’s picture)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...