Tanya Mittal: ग्लैमर वर्ल्ड में साड़ी पहनने को ले कर बहनजी वाला कौंसेप्ट प्रचलित है क्योंकि आज के समय में मौर्डन लड़कियां कम से कम कपड़े, बैकलेस, क्लीवेज दिखाने वाले मौडर्न ड्रैस पहनने को ले कर ज्यादा उत्सुक हैं और जो लोग यह कपड़े नहीं पहनते, पूरा शरीर ढंके हुए कपड़े पहनते हैं तो उन को बैकवर्ड और गंवार नाम से पुकारा जाता है। कुछ बड़े होटलों में तो साड़ी पहन कर होटल में प्रवेश करना भी बैन है.
सदाबहार साङी
ऐसे माहौल में जहां साड़ी को लगभग नकार दिया गया है, वहां ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल ने साड़ी पहन कर ‘बिग बॉस’ के घर में प्रवेश किया और पूरे 3 महीने के शो में सिर्फ साड़ियां ही पहनीं.
खबरों के अनुसार ‘बिग बॉस’ हाउस में वे 800 साड़ियां ले कर आई थीं और पूरी ‘बिग बॉस’ की जर्नी में तानिया मित्तल ने खूबसूरत और डिजाइनर साड़ियां ही पहनीं। जहां एक ओर 61 वर्षीय कुनिका वैस्टर्न आउटफिट और ऐक्सपोज करने वाली ड्रैस पहन रही थीं, वही तान्या मित्तल ने पूरी ज्वैलरी के साथ खूबसूरत साड़ियों का प्रदर्शन किया, जिस से आम लोग प्रभावित हुए और कई लोगों ने तान्या मित्तल की नकल करते हुए फंक्शंस में वैस्टर्न ड्रैस की बजाय राजशाही स्टाइल में साड़ी और ज्वैलरी पहनना शुरू किया.
इंडोवैस्टर्न फ्यूजन वाली साङियां
सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन काजोल और कुछ अन्य हीरोइनों ने भी तानिया मित्तल की डिजाइनर साड़ियों की और उस से मैच करती हुई भारी ज्वैलरी की खासतौर पर सोशल मीडिया में तारीफ की. इतना ही नहीं, अपने सीरियल में सासबहु और खलनायिका तक को भारी ज्वैलरी और खूबसूरत साड़ियां पहनाने वाली टीवी क्वीन एकता कपूर ने तानिया की साड़ी पहनने के अंदाज से प्रभावित हो कर उन्हें एक सीरियल में काम करने तक का औफर कर दिया।
‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद भी तान्या मित्तल हर जगह साड़ी में ही नजर आ रही हैं, जिस का प्रभाव आम महिलाओं पर पड़ रहा है और कई सारी महिलाएं अब डिजाइनर गाउन के बजाय शादी फंक्शन में खूबसूरत साड़ियों के साथ न सिर्फ नजर आ रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर रील्स बना कर इस की चर्चा भी कर रही हैं.
ऐसे में कहना गलत न होगा कि ‘बिग बॉस’ की प्रतियोगी तान्या मित्तल एक बार फिर खूबसूरत तरीके से साड़ी पहनने का चलन शुरू कर दिया है.
Tanya Mittal
