आगरा की रहने वाली चुलबुली और हंसमुख अभिनेत्री आशी को बेटे और बेटी में फर्क कभी अच्छा नहीं लगा, जबकि उसके परिवार में ऐसा नहीं था, पर रिश्तेदारों और आसपास के माहौल में उन्होंने कहते हुए सुना है, बेटी है... अधिक पढ़ा लिखाकर क्या करोगे? शादी ही तो करनी है... गोल रोटी बनानी आती है क्या?जबकि बेटे के लिए सबकी सोच अच्छी पढाई कर कमाने की है. बेटी आखिर कब तक इसे सहेगी, 21वीं सदी में भी सोच क्यों नहीं बदलती? इसी सोच के साथ 24 वर्षीय आशी ने जी टीवी की शो ‘मीत’ में एक टॉम बॉय की भूमिका निभाकर परिवार, समाज और धर्म को सबक सिखाने और लोगों के बीच जागरूकता फ़ैलाने की कोशिश की है.

धारावाहिक ‘ये उन दिनों की बात है और अलादीन- नाम तो सुना होगा आदि से चर्चित अभिनेत्री आशी सिंह को बचपन से अभिनय की इच्छा थी, लेकिन ये कैसे होगा, जानती नहीं थी. इसलिए जहाँ भी उसे मॉडलिंग का मौका मिलता, वह करती जाती थी, इससे उसकी अभिनय प्रतिभा में विकास हुआ और आज एक टीवी शो को लीड कर रही है. उनसे फ़ोन पर बात हुई, आइये जाने कुछ बातें आशी सिंह की जर्नी के बारें में.

सवाल- इस भूमिका को करने की खास वजह क्या है?

इस शो में मैं एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जो लड़की की तरह दिखती है, पर लड़कियों जैसी काम नहीं करती. वह घर और बाहर दोनों जगह काम करती रहती है. इस चरित्र में काफी सारे शेड्स है, जो बहुत अलग, आत्मविश्वास से भरी हुई और चुनौतीपूर्ण है. मुझे इसकी कहानी पसंद आई और मैने हाँ कह दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...