स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया है, जिसके बाद फैंस शो के आगे की कहानी जानने के लिए बेताब हैं. दरअसल, हाल ही में अनुपमा अपने नए घर में शिफ्ट हुई है, जिसके बाद जहां पूरा शाह परिवार अनुपमा के साथ है तो वहीं बा, काव्या और वनराज उसके खिलाफ प्लानिंग में लग गए हैं. इसी बीच अनुपमा को अनुज के प्यार के बारे में पता लगने वाला है, जिसे जानने के बाद अनुपमा का क्या हाल होगा ये जानने दिलचस्प होगा. लेकिन इससे पहले परिवार में बड़ा हंगामा होता दिखेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...

डौली और वनराज के बीच होती है बहस

अब तक आपने देखा कि बड़ी मुश्किलों के बाद अनुपमा (Anupama) को घर मिल गया है, जिसके बाद पूरा परिवार उसके नए गृहप्रवेश में शामिल होता नजर आ रहा है. हालांकि बा, काव्या और वनराज इस बात से नाखुश नजर आते हैं. साथ ही बा, अनुपमा से उसके सारे रिश्ते छीन लेने की बात कहती. लेकिन इसी बीच डॉली आकर ताना मारती है कि वो सारे रिश्ते खत्म करने आई है, जिसके कारण वनराज और डॉली में खूब बहस होती है और वह उसे प्रौपर्टी छोड़ने के लिए कहता है.

ये भी पढ़ें- Anupama करेगी नए घर में एंट्री तो वनराज की बहन तोड़ेगी बा से रिश्ता

तोषू को पड़ेगा जोरदार थप्पड़

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...