सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में किंजल की प्रैग्नेंसी की खबर ने जहां शाह परिवार में खुशियां ला दी हैं तो वहीं अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दूरी आ गई हैं. हालांकि दोनों ने अपने प्यार को कुबूल करते हुए शादी करने का फैसला ले लिया है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी से पहने ही अनुज, समर संग पैसे मांगते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो की झलक…
पैसे मांगता दिखा अनुज
View this post on Instagram
हाल ही के एपिसोड में अनुपमा (Rupali Ganguly) ने अनुज (Gaurav Khanna) से शादी करने का फैसला कर लिया है. इसी बीच अनुज यानी गौरव खन्ना ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपनी पेमेंट का इंतजार करता नजर आ रहा है. वहीं इस काम में समर भी अनुज का साथ दे रहा है. हालांकि फैंस कमेंट करते हुए गौरव खन्ना को मजाक में कह रहे हैं कि मालविका ने तो पहले ही उससे सबकुछ छीन लिया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- GHKKPM: परेशान ‘सई’ को छोड़ ‘पाखी’ ने सास संग लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
सोशलमीडिया पर गौरव रहते हैं एक्टिव
View this post on Instagram
अनुज यानी गौरव खन्ना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अक्सर अपनी वाइफ अकांक्षा संग फनी और रोमांटिक वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं फैंस को दोनों की वीडियो काफी पसंद आती हैं. हालांकि सीरियल के फैंस अनुपमा यानी रुपाली गांगुली संग वीडियो शेयर करने की बात भी कहते हैं.
View this post on Instagram
राखी दवे के आने से होगा हंगामा
View this post on Instagram
सीरियल की बात करें तो किंजल की प्रैग्नेंसी की खबर से शाह परिवार में नया बवाल होने वाला है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में किंजल की मां राखी दवे उसे अपने घर ले जाने के लिए आएगी. वहीं कहेगी वह अपने नाती को भिखारियों के घर पर नहीं पैदा होने दे सकती. हालांकि अनुपमा इस बार राखी दवे को करारा जवाब देने वाली है, जिसके चलते राखी दवे, अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर वार करती हुई नजर आएगी.