"गुम है किसी के प्यार में" मशहूर शो इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है टीवी शो टीआरपी की रेस में शामिल है शो में आने वाले मोड़ फैंस को काफी पसंद आ रहे है. हाल ही में गुम है किसी के प्यार में का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसे देख काफी एंटरटेन हो जाएंगे. शो में नया मोड़ आया है जिसका असर सई, पाखी और विराट की जिंदगी पर पडेगा. वीडियो को देखकर ये कहा जा सकता है तीनों की जिंदगी अब बदल जाएगी.

आपको बता दें, कि प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सपने में सई और विराट एक बस के साथ खेलते दिखाई देते हैं, जिसे लेकिन विनायक कहता है कि इसमें हम जल्द ही पिकनिक करने जाएंगे. वह जैसे ही बस को रिमोट से चलाता है, सवि उसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए कहती है. आगे जाकर बस नीचे गिर जाती है. दूसरी तरफ सई और विराट भी चौंककर नींद से उठ जाते हैं और बुरी तरह घबरा जाते हैं.बता दे, इस प्रोमो वीडियो को अबतक 20 हजार लोग देख चुके है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

प्रोमो वीडियो को देख फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे है और तरह-तरह के सवाल कर रहे है. एक यूजर ने प्रोमो पर कमेट करते हुए लिखा है कि "फिर से बस हादसा" तो वहीं दूसरे यूजर ने सवाल किया है, "इस हादसे के बाद सई और विराट एक होंगे या फिर विराट और पाखी एक होंगे" दूसरे यूजर ने शो को लेकर बात कही और लिखा, कि "इस हादसे के बाद यह भी सच बाहर आएगा कि विनायक सई और विराट का बेटा है"

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...