कलर्स टीवी रिएलटी शो बिग बॉस 16 हर साल की तरह मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है और टीआरपी रेस पर टॉप चल रहा है. बिग बॉस में होने वाले टास्क लोगों को काफी पसंद आ रहे है. नए मोड शो को और एंटरेटनिंग बना रहे है. ऐसे इस हफ्ते को कैपटन सी टास्क भी काफी मजेदार रहा है और कैपटवन अकिंत गुप्ता बने यानी घर का राजा इस हफ्ते अकिंत गुप्ता बने है. हाल ही में बिग बॉस का प्रोमो वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया है कि किसी को देख टीना दत्ता के होश उड़ जाएंगे.
आपको बता दे, कि इस हफ्ते अकिंत गुप्ता कैपटन है वही अगले हफ्ते के लिए कैप्टन बनने की रेस में प्रियंका चाहर, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है। खबर ये भी है कि घर में जल्द वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.
View this post on Instagram
