सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक-नायरा’ का मिलन होने वाला है, लेकिन इससे पहले शो में कई ट्विस्ट भी आने वाले है. जहां एक तरफ ‘कार्तिक-नायरा’ का रियूनियन होगा तो वहीं ‘वेदिका’ का राज घरवालों के सामने खुलता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शादी से पहले धमाकेदार ट्विस्ट…

सगाई में पूरी फैमिली मनाएगी जश्न

सीरियल के सेट से सामने आई फोटोज में ‘नायरा-कार्तिक’ के साथ-साथ पूरा परिवार जश्न मनाते हुए नजर आने वाला है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘शुभारंभ’: जानें कैसे हैं राजा-रानी और क्यों अलग है इनकी कहानी

‘वेदिका’ मचाएगी बवाल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ की जिंदगी में फिर से बवाल मचाने आने वाली है. ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ की जिंदगी में दोबारा आने की सोच रही है, जिसके चलते वह शो में कईं चाले चलते हुए नजर आएगी.

‘वेदिका’ का खुल सकता है राज

‘वेदिका’ के ‘नायरा और कार्तिक’ की जिदंगी से दूर होने के बाद से ‘दादी’ को ‘वेदिका’ की चिंता खाए जा रही है, लेकिन इसी के साथ दादी के सामने ‘वेदिका’ का राज खुलने वाला है. सुनने में आ रहा है कि ‘कार्तिक और नायरा’ की सगाई के दौरान ‘वेदिका’ काफी बुरा महसूस करेगी और यहीं पर अपनी प्लानिंग के मुताबिक बखेड़ा खड़ा करने की सोचेगी, लेकिन दादी सब कुछ पहले ही जान-समझ जाएगी.

क्या ‘दादी’ करेगी ‘वेदिका’ का पर्दाफाश

अपकमिंग एपिसोड में सीरियल ये रिश्ता में ‘वेदिका’ का ड्रामा फैंस को एंटरटेन करने वाला है. इसी के साथ ‘वेदिका’ के सच को जानने के बाद दादी कैसे राज खोलेगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर के बच्चे के लिए ये बड़ा फैसला लेगा सरब

बता दें, शो में इन दिनों 6 महिने का लीप दिखाया गया है, जिसमें ‘कार्तिक-नायरा’ एक बार फिर एक होने जा रहे हैं. वहीं दोनों की सगाई की भी तैयारी हो चुकी है, जिस बीच कई हाई वोल्टेज ड्रामा फैंस का इंतजार कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...