Festive Special: यों तो घरों में मेहमानों के आने का चलन कुछ कम सा हो गया है. ऐसे में अगर आप को मौका मिल रहा है कि फैस्टिवल पर कोई गेस्ट आ रहा है, तो उसे अपने लिए प्रिशियस समझें और उन की खातिरदारी कुछ ऐसे करें कि वे आप से खुश हो कर जाएं. इस के अलावा, जिस तरह से रूम को सजाया गया है, वह मेहमानों पर आप की पहचान की छाप छोड़ेगा. वे आप की मेहमाननवाजी को सालों याद रखेंगे. इसलिए आइए जानें कि ऐसा क्या करें कि मेहमान इस बार खुश हो कर जाए :

गेस्ट रूम में फर्नीचर

अगर आप अपने गेस्ट रूम को एक अलग लुक देना चाहते हैं, तो आप गेस्ट रूम को अलगअलग रंगों के कलैक्शन से सजा सकते हैं. इस के लिए छोटा सा दीवान और अलगअलग तरह के फर्नीचर जैसे अलमारी का यूज कर सकते हैं. आप चाहें तो फर्श पर रंगीन गद्दे कमरे को ओर भी आकर्षित बना सकते हैं.

अगर आप के पास छोटा सा रूम है और आप उसे बड़ा दिखाना चाहते हैं, तो स्मार्ट तरीके से फर्नीचर चुनें. जैसे, जो टेबल मुड़ सकें या जो बैड दीवार में फिट हो जाएं. ऐसा करने से आप के रूम खुलाखुला सा महसूस होगा. इस तरह के फर्नीचर से आप के छोटे रूम का सब से अच्छा इस्तेमाल होगा. इस के आलावा एक टेबल लैंप, अलमीरा, चेयर आदि चाहिए.

गेस्ट रूम के लिए सोफा कम बैड

अपने घर के गेस्ट रूम के लिए परफैक्ट और कौंपैक्ट डिजाइन और डेकोर का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है. इस के लिए आप सोफा कम बैड खरीद सकते हैं. यह एक साथ 2 कामों में उपयोग होता है. इस तरह के फर्नीचर को आप अपने लिविंग रूम में भी उपयोग कर सकते हैं, ताकि वे दिन में लिविंग रूम और रात के समय गेस्ट रूम का काम करें.

खैर, गेस्ट रूम में भी इस तरह के फर्नीचर का उपयोग करना फायदेमंद माना जाता है. यह जगह भी कम घेरता है. जब गेस्ट आएं इसे खोल कर बड़ा बना लें और बाकि टाइम इसे दीवान बना कर रखें और जब कोई आए तो इसे खोल कर बैड बना लें.

मिरर लगाएं

गेस्ट रूम में एक फुललैंथ मिरर भी लगवाएं. इस से गेस्ट को ठीक से तैयार होने में मदद मिलेगी. इस के आलावा अगर आप चाहते हैं कि आप का छोटा सा गेस्ट रूम बड़ा और रोशनी से भरा लगे, तो दीवारों पर बड़े मिरर लगा सकते हैं. ये मिरर कमरे की रोशनी को इधरउधर फैलाते हैं, जिस से कमरा और भी उजाला और बड़ा दिखता है. इस से आप का छोटा रूम भी खुला और आकर्षक लगेगा.

घड़ी भी लगाएं

अगर आप के गेस्ट रूम में घड़ी नहीं है और आप को लगता है कि सब के पास आज के समय स्मार्टफोन है और घड़ी की क्या जरूरत है, तो यह सोच गलत है. स्मार्टफोन भले ही हो लेकिन कमरे में घड़ी का होना आप की सजगता दिखाता है. आप के लिए वह कोई फालतू कमरा नहीं है, यह बताता है. रूम में घड़ी का होना इंटीरियर का अहम पार्ट है. इसलिए इस बार एक अच्छी सी घड़ी लाएं और गेस्ट रूम को सजाएं.

अलमीरा की व्यवस्था भी हो

गेस्ट रूम में एक अलमीरा की व्यवस्था होनी चाहिए. इस से अगर गेस्ट को कुछ दिनों के लिए रुकना हुआ, तो वे सामान व्यस्थित रख सकेंगे. अलमारी भले ही छोटी हो लेकिन होनी चाहिए.

चार्जिंग पौइंट बनाएं

किसी कोने में चार्जिंग पौइंट जरूर बनाएं, ताकि मेहमानों को मोबाइल और लैपटौप चार्ज करने में परेशानी न हो.

इलेक्ट्रौनिक गैजेट्स

आजकल शायद ही घर का कोई ऐसा कमरा हो, जहां इलेक्ट्रौनिक गैजेट्स का यूज नहीं किया जाता हो. घर के लगभग हर कमरे में कोई न कोई इलेक्ट्रौनिक आइटम्स जैसे टेलीविजन, कंप्यूटर या हेयर ड्रैसिंग आदि होते हैं. आप गेस्ट रूम में टेबल रख सकते हैं.

छोटेछोटे इलेक्ट्रौनिक गैजेट्स को टेबल पर रख सकते हैं. आप चाहें तो वहां एक छोटी सी प्रेस, गरम पानी की केतली भी रख सकते हैं, जिस से गेस्ट को आराम रहे. सर्दियों के समय एक छोटा हीटर भी रख सकते हैं. मेहमानों के लिए पानी की बोतलें, चाय या कौफी बनाने का सामान भी रखें.

गेस्ट रूम में लाइट अरैंजमेंट

स्मार्ट लाइटिंग स्पेस को अलग ही लुक देती है. इन दिनों रिफ्लैक्टेड लाइट्स ट्रेंड में हैं. इन से भी आप गेस्ट रूम की सुंदरता बढ़ा सकते हैं. गेस्ट रूम ही नहीं बल्कि घर के सभी रूम्स में लाइट की सही व्यवस्था बेहद जरूरी है. यह व्यक्ति को कई तरह से प्रभावित करती है.

घर में विशेषरूप से गेस्ट रूम में अच्छी रोशनी का उपयोग करना माहौल को जीवंत बनाए रखता है. इस से मेहमानों का कमरा आरामदायक बना रहता है. इस के उलट बीम लाइट का उपयोग करना आंखों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि इसे देखना मुश्किल होता है.

कमरे को साफसुथरा रखें

अपने कमरे को साफ और सुथरा रखें, बहुत सारी चीजें न भरें. जो चीजे बेकार हो रहीं हैं उन्हें फेंकने में कंजूसी न करें. जितना कम सामान होगा, कमरा उतना ही बड़ा और हवादार लगेगा. जरूरी चीजें ही रखें और बाकी को अलग कर दें. इस से आप का कमरा खुलाखुला सा नजर आएगा और आप को भी वहां रहने में अच्छा लगेगा.

बुक कौर्नर भी बनाएं

हर घर में कुछ किताबें तो जरूर होती हैं लेकिन पढ़ने के बाद हमें लगता है कि अब इन का क्या करें और हम उन महंगीमहंगी किताबों को कबाड़ में दे देते हैं. लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. गेस्ट रूम के किसी कोने को बुक कौर्नर के रूप में उभारें. वहां किताबों से सजी कोई सुंदर बुक शैल्फ, आरामकुरसी, खूबसूरत फ्लोर लैंप आदि लगाएं. इस से कमरा तो स्टाइलिश दिखेगा ही, पढ़नेलिखने के शौकीन मेहमानों को वहां बैठ कर किताबें पढ़ने में अलग ही आनंद आएगा.

बालकनी को खास बनाएं

गेस्ट रूम में बालकनी हो तो वहां छोटे गमलों में 1-2 सुंदर पौधे लगाएं. उस के पास बैठने के लिए कुरसी रखें. एक स्टूल पर ताजा फूल सजाएं. फूलों से आती खुशबू और चाय की चुसकियां मेहमानों की सुबह को यादगार बना देगी.

गेस्ट रूम में कौन सा पेंट कराएं

अगर काफी समय से पेंट नहीं करवाया है तो पेंट करवा लें. आकर्षक पैटर्न वाली दीवारें इन दिनों ट्रेंड में हैं. इस से आप अपने गेस्ट रूम को सुंदर लुक दे सकते हैं. हलके रंग जैसे सफेद, बेज या हलका नीला आप के गेस्ट रूम को खुला और बड़ा दिखाने में मदद करते हैं. ये रंग कमरे को ज्यादा हवादार बनाने में मदद करते हैं. इन का इस्तेमाल कर आप अपने छोटे से कमरे को भी बड़ा और सुंदर बना सकते हैं. इस के आलावा गेस्ट रूम की दीवारों के लिए हमेशा लाइट कलर का पेंट चुनें. व्हाइट, बेंज, ग्रे, ब्लू आदि पेस्टल शेड्स कमरे को अलग लुक देते हैं.

परदे और बैडशीट

आमतौर पर गेस्ट रूम का इस्तेमाल कम होता है इसलिए वहां की चीजें भी कम इस्तेमाल होती हैं. लेकिन इस का मतलब यह नहीं है कि वहां सालोंसाल कुछ बदलाव किए ही न जाएं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई गेस्ट 3 साल पहले आया और आज भी उन्हें लही चादर मिले.

फैशन के अनुसार गेस्ट रूम में भी बदलाव करें. ट्रेंड में बैडशीट के जो प्रिंट चल रहें हैं उन्हें खरीदें. ऐसा करना बहुत महंगा भी नहीं पड़ेगा. कोशिश करें कि दीवार, कारपेट और बैडकवर्स के रंग मेल खाते हों, जैसे दीवारों पर अगर लाइट ब्लू का पेंट हो, तो इसी रंग का कारपेट और व्हाइट ब्लू प्रिंट का बैडकवर चुनें.

इस के आलावा अपने गेस्ट रूम को खुला और बड़ा बनाने के लिए छोटे फूलों के प्रिंट वाले हलके रंग के बैडशीट और परदे चुनें. ये आप के कमरे को और भी सुंदर और बड़ा बनाएंगे. ध्यान रखें कि गहरे रंग के परदे या कालीन से कमरा बंद और घुटन भरा लग सकता है.

गेस्ट रूम को फैस्टिवल के हिसाब से डैकोरेट करें

अगर कोई मेहमान फैस्टिवल के लिए आप के घर आ रहे हैं तो उन्हें महसूस भी होना चाहिए कि फैस्टिवल है. इस समय आप कमरे को दीए, मोमबत्तियां, रंगोली आदि से कमरे को सजा सकते हैं. इस के अलावा आप चाहें तो फूलों की माला से कमरे को डैकोरेट करें. इस के बाद बिस्तर पर कुशन और फर्श पर गलीचे लगाएं. वाल डैकोरेट करने के लिए आप परिवार की तसवीरें या कलाकृतियां भी लगा सकते हैं.

फ्लोटिंग शेल्फ

कई बार आने वाले मेहमानों को गेस्ट रूम में सामान रखने में परेशानी होती है. हो सकता है कि आप के घर में भी स्पेस प्रौब्लम हो और इसलिए गेस्ट रूम उतना बड़ा न हो. ऐसे में गेस्ट रूम को सजाने और स्पेस को मैनेज करने के लिए आप वहां पर फ्लोटिंग शेल्फ की मदद ले सकते हैं. यह फ्लोटिंग शेल्फ न सिर्फ गेस्ट रूम को एक ऐलीगेंट लुक देती है, बल्कि इस की मदद से आने वाले मेहमान अपना काफी सारा सामान आसानी से रख पाते हैं.

नया बिस्तर तैयार करें

अपने पुराने तकिए और कुशन को बदल दें. लंबे समय के इस्तेमाल के बाद उन में स्मेल हो जाती है, जिस से गेस्ट को परेशानी हो सकती है. तकिए खरीदना ज्यादा महंगा सौदा भी नहीं है इसलिए उन्हें बदल लें और अगर बदल नहीं सकते हैं तो उन्हें वाश करें या फिर ड्राईक्लीन करा लें.

टौवेल भी रखें

मेहमानों के लिए नया तौलिया, हाथ धोने का साबुन, शैंपू, कंडीशनर और अन्य जरूरत का सामन रखें. यदि संभव हो, एक छोटी सी टोकरी में इन वस्तुओं को सजा कर रखें.

यदि मेहमान बच्चों के साथ आ रहे हैं, तो उन के लिए कुछ खिलौने या खेलने का सामान भी रखें.

मेहमानों के लिए एक छोटा सा उपहार, जैसकि ग्रीटिंग कार्ड या एक छोटी सी कोई किट कमरे में रखें.

यदि आप मेहमानों के नाम जानते हैं, तो उन के नाम के साथ एक छोटा सा नोट भी रख सकते हैं. इस से उन्हें स्पैशल फील होगा.

मेहमानों के लिए गिफ्ट भी लाएं और जाते हुए उन्हें प्यार से गिफ्ट दें. भले ही गिफ्ट ज्यादा महंगा न हो पर वे आप की इस मेहमाननवाजी को सालों याद रखेंगे. Festive Special

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...