RakshaBandhan Look: रक्षाबंधन एक त्योहार नहीं, एक एहसास भी है. यह दिन हर बहन के लिए खास होता है और खास दिन पर स्टाइलिश और ऐलिगेंट दिखना आप का हक भी है और खुशी भी.तो इस रक्षाबंधन क्यों न रैड कलर की खूबसूरती और परंपरा को एक ट्रेंडी ट्विस्ट के साथ अपनाया जाए?
आइए, जानें कुछ आसान और असरदार फैशन टिप्स, जो आप को बनाएंगे सब से स्टाइलिश और ग्रेसफुल.
अपने स्टाइल और लुक से खास महसूस करें
रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ भाईबहन के रिश्ते का जश्न नहीं होता, बल्कि यह एक ऐसा दिन होता है जब आप अपने स्टाइल और लुक से भी खास महसूस करना चाहती हैं. ऐसे में रैड कलर की ड्रैस एक शानदार विकल्प है, जो पारंपरिक भी है और ट्रेंडी भी.
अगर आप सोच रही हैं कि रैड ड्रैस के साथ खुद को कैसे स्टाइल करें ताकि आप दिखें सब से अलग और ऐलिगेंट तो ये फैशन टिप्स आप के लिए ही हैं :
रैड को स्टाइल करें मौडर्न ट्विस्ट के साथ
मैरून, ब्रिक रैड, चाइनीज रैड या क्लासिक ब्राइट रैड, हर शेड का अपना एक अलग स्वैग है. इसलिए रैड पहनने से पहले अपनी स्किनटोन, पर्सनैलिटी और ओकेजन का ध्यान जरूर रखें. अगर ट्रैडिशनल लुक चाहिए, तो रैड अनारकली या शरारा सेट परफैक्ट रहेगा.
कुछ सिंपल और ऐलिगेंट चाहिए, तो एक क्लासिक रैड कुरता प्लाजो कौंबो ट्राई करें. इस बात का ध्यान रखें कि रैड में एक रौयल टच होता है, बस सही शेड और सही स्टाइल चुनना जरूरी है.
सिंपल और बैलेंस्ड मेकअप
ग्लोइंग और बैलेंस्ड रैड कलर खुद में बहुत बोल्ड और आकर्षक होता है, इसलिए उस के साथ मेकअप को हमेशा थोड़ा सटल और बैलेंस्ड रखना ही बेहतर होता है. ‘लेस इज मोर’ पर खास ध्यान दें, क्योंकि ओवरडन मेकअप लुक को भारी बना सकता है.
सब से पहले बेस को नैचुरल रखें ताकि आप की स्किन फ्रैश, क्लीन और हैल्दी ग्लो करती दिखे. एक हलका फाउंडेशन या बीबी क्रीम, थोड़ा कंसीलर और अच्छी तरह ब्लैंड किया गया पाउडर ही काफी है. आई मेकअप में हलका काजल, मसकारा और थोड़ा सा ब्राउन या गोल्डन टोन आईशैडो आप को सटल लेकिन डिफाइंड लुक देगा.
लिप्स के लिए न्यूड, पिच या सौफ्ट पिंक शेड्स चुनें. ये लाल आउटफिट के साथ खूबसूरती से बैलेंस बनाते हैं. थोड़ा सा हाइलाइटर चीकबोंस, नोज ब्रिज और आई कौर्नर पर लगाएं ताकि चेहरे पर नैचुरल शाइन आए.
ऐसा ग्लो जो अंदर से निकला हुआ लगे, अगर आप ट्रैडिशनल टच चाहती हैं, तो एक छोटी सी बिंदी जरूर लगाएं. यह छोटा सा डिटेल आप के पूरे लुक को क्लासिक, ऐलिगेंट और पूरी तरह फैस्टिव बना देता है.
ऐक्सैसरीज जो आप के लुक को बना देंगे स्टेटमैंट
लुक को परफैक्ट बनाने में ऐक्सैसरीज का बहुत बड़ा हाथ होता है. यह आप के पूरे आउटफिट को एक नया आयाम देती है. लाल या किसी भी फैस्टिव ड्रैस के साथ झुमके, ड्रौप इयररिंग्स या औक्सीडाइज्ड सिल्वर इयररिंग्स एक सेफ और स्टाइलिश चौइस हैं. ये हर ट्रैडिशनल आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं और चेहरे को एक अलग शाइन देते हैं.
अगर आप की ड्रैस की नेकलाइन सिंपल है, तो पतला सिल्वर चेन पैंडेंट या क्लासिक पर्ल नेकपीस पहनना ज्यादा अच्छा रहेगा. भारीभरकम नेकलेस हर लुक के साथ जरूरी नहीं होता, कभीकभी कम ही ज्यादा होता है. हाथों के लिए एक साइड में सिल्वर कड़ा, मिनिमल ब्रेसलेट या कलर कोऔर्डिनेटेड ट्रेंडी चूड़ियां बेहतरीन लगती हैं.
अगर आप थोड़ी ऐक्सपेरिमैंटल हैं, तो मैटल फिंगर रिंग्स, ऐथनिक पायल या बिंदी जैसे छोटेछोटे ऐलिमैंट्स से भी लुक को खास बना सकती हैं. ध्यान रखें, ऐक्सैसरीज का काम है आप के लुक को उभारना, उसे ढंकना नहीं. इसलिए संतुलन जरूरी है.
फुटवियर : स्टाइल और कंफर्ट का परफैक्ट बैलेंस
आप का लुक तभी पूरा माना जाता है जब फुटवियर सही हो, जो दिखने में भी अच्छा लगे और पहनने में भी आरामदायक हो. रैड ड्रैस के साथ न्यूड, गोल्डन या सिल्वर टोन की हील्स, खासकर स्ट्रैपी हील्स या ब्लौक हील्स बेहद क्लासी लगती हैं.फ्लैट्स या ट्रेंडी पंजाबी जूतियां एक बढ़िया औप्शन हैं.
आजकल मिरर वर्क, गोटा पट्टी या थोड़ा सा ऐंब्रौयडरी वाला फुटवियर भी खूब चलन में है. यह ट्रैडिशनल टच भी देता है और कंफर्ट भी. ध्यान रखें, फुटवियर ऐसा हो जो आप के पूरे लुक को बैलेंस करे, न कि ओवरशैडो या अंडरप्ले.
हेयरस्टाइल : जब बाल भी बोले त्योहार की खुशी
आप का हेयरस्टाइल आप के पूरे लुक को एक अलग लेवल पर ले जा सकता है, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें. अगर आप क्लासी और सिंपल लुक चाहती हैं, तो आधे खुले बाल पीछे पिन कर लें. यह लुक साफ, ऐलीगेंट और कभी आउट औफ ट्रेंड नहीं होता. अगर आप खुले बाल पसंद करती हैं, तो उन्हें एक खूबसूरत हेयरबैंड या ट्रेंडी क्लिप से सजाएं. यह आप के स्टाइल में थोड़ा फैस्टिव ग्लैमर जोड़ देगा.
थोड़ी सी क्रिएटिविटी चाहें तो साइड ब्रेड या लोबन बनाएं. इन में आप गजरा, बीड्स या पर्ल पिन्स लगा कर ट्रैडिशनल टच भी जोड़ सकती हैं. बस ध्यान रखें कि हेयरस्टाइल ऐसा हो जो आप के आउटफिट और ज्वेलरी से मेल खाए और आप को कंफर्ट दे.
खुशबू में असर, कौन्फिडेंस में दम
रक्षाबंधन सिर्फ राखी का त्योहार नहीं, बल्कि उस रिश्ते की महक है जो हर साल और गहराता है. जब आप अपने भाई से मिलने जाएं, तो सिर्फ उपहार नहीं, अपनी मुसकान, आत्मविश्वास और एक खूबसूरत खुशबू भी साथ ले जाएं क्योंकि आप की मौजूदगी से ही तो यह त्योहार खास बनता है.