वैलेंटाइन डे पर इस बार क्यों न कुछ अलग प्लान करें. अपने पार्टनर के साथ इस खास दिन को सैलिब्रेट करते वक्त अपने दिन को खुशी और प्यार से भर दें, रोमांस को हवाओं में बहने दें.

इस के लिए इस वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी या प्रेमिका के लिए नाश्ता बनाने की कोशिश कीजिए और फिर देखिए उस की आंखों की चमक जो इस से पहले आप ने कभी नहीं देखी होगी. उस के सपनों का शहजादा उस की पसंदीदा डिशेज की ट्रे ले कर सामने खड़ा हो, उस में एक गुलाब का फूल भी हो तो बस खुशियों की इस से बढि़या रैसिपी आप के पास कोई हो ही नहीं सकती.

कुछ आसान डिशेज के जरीए अपने पार्टनर का पूरा दिन स्वादिष्ठ सरप्राइजेस से भरने का प्लान बनाएं और प्यार का जादू बिखरने दें.

चीजी लव बाइट

प्यार भरा नाश्ता बना कर अपनी पत्नी या प्रेमिका की सुबह की शुरुआत को शानदार बनाएं. बस फ्रोजन चीज शौट्स को पैन में फ्राई कर मेयो मस्टर्ड डिप के साथ गरमगरम परोसें और उस की सुबह की स्वादिष्ठ शुरुआत करें.

अपने पसंदीदा शैफ के हाथों का बना लजीज नाश्ता करने के बाद अगर 1 कप कौफी भी प्रेमिका या पत्नी को मिल जाए तो इस से ज्यादा खुशी नहीं हो सकती.

नाइट अंडर द स्टार्स

वैलेंटाइन डे पर सितारों की छांव में स्पैशल डिनर का इंतजाम करें, अपने घर की छत या लिविंगरूम में कैंडल जला कर.

पोटैटो वेजेस फ्राई कर के स्वादिष्ठ साइड डिश को तीखी थाई चिली सौस के साथ परोंसे. अपने स्वाद को थोड़ा स्पाइसी बना कर एक खास शाम अपने पार्टनर के साथ बिताएं.

औफिस लंच नोट्स

रिश्ते के शुरुआती दिनों में एकदूसरे को दिए गए सीक्रेट लव नोट्स का वह दौर याद कीजिएगा. फ्रोजन आलू टिक्की को प्यार के साथ फ्राई कर के रैप कर पैक करें, साथ ही पुदीना, नीबू व लहसुन चटनी पैक कर लंच को चटपटा बनाएं. हां, टूथपिक के साथ एक लव नोट लगाना न भूलें. आप की यह रोमांटिक कोशिश उन्हें शाम को जल्दी औफिस से घर खींच लाएगी.

द बैस्ट फार द लास्ट

कोई भी मेन्यू स्वादिष्ठ डैजर्ट के बिना पूरा नहीं होता. डैजर्ट ज्यादा समय लेने वाला पेचीदा काम हो सकता है, लेकिन इस वैलेंटाइन डे पर अपने मेन्यू को मीठे और नमकीन स्वाद से सराबोर होने दें. ये दोनों स्वाद एकदूसरे से बेहद अलग हैं पर इन्हें प्यार के स्वाद से एक कर दीजिए. कुछ फ्रोजन पोटैटो फ्रैंच फ्राइज को फ्राई कर अपने पसंदीदा सिरप में टौस करें. फिर चाहे वह चौकलेट हो, स्ट्रोबैरी हो, माप्ले हो या फिर तीनों का मिक्सचर. इसे और जायकेदार बनाने के लिए ऊपर से थोड़ी व्हिप क्रीम डाल कर एक अनोखे स्वाद वाले सरप्राइज का मजा लें.

 

– शैफ तुषार

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...