सर्दियों में कुछ चटपटा और टेस्टी खाने का मन करता है, जिसके लिए हम नए नए तरह की रेसिपी ट्राय करते रहते हैं. इसीलिए आज हम आपको चटपटी और टेस्टी बैगन भुरजी की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं.

हमें चाहिए

-   1 किलोग्राम बैगन

-   500 ग्राम चिकन के टुकड़े

-   19 ग्राम अदरकलहसुन पेस्ट

-   100 ग्राम दही

-   30 ग्राम हरीमिर्च कटी

-   5 ग्राम गरममसाला

-   2.5 ग्राम लालमिर्च

ये भी पढ़ें- Winter Special: बच्चों के लिए बनाएं ड्राईफ्रूट डिलाइट

-   20 ग्राम अदरक कटा

-   70 एमएल रिफाइंड तेल

-   100 ग्राम प्याज कटा

-   20 ग्राम लहसुन कटा

-   200 एमएल क्रीम

-   नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

बैगनों को भून कर जले छिलके हटा दें. अब एक पैन में तेल गरम कर प्याज व लहसुनअदरक पेस्ट डाल कर सुनहरा होने तक भूनें. अब चिकन के टुकड़े डालें और थोड़ा सा पानी भी डाल दें. 5 मिनट बाद लालमिर्च, गरममसाला व नमक डाल कर चलाएं. पानी सूखने दें. एक फूड पैन में क्रीम के अलावा बाकी बची सारी सामग्री मिक्स करें. अब भुना कीमा और प्याज डाल कर धीमी आंच पर पकने दें और फिर क्रीम डाल कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: डिनर में परोसें बेसनी शिमला मिर्च

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...