अगर आप डिनर में कुछ नई और टेस्टी रेसिपी ट्राय करना चाहते हैं तो कड़ाही पनीर मसाला की ये रेसिपी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. कड़ाही पनीर मसाला हेल्दी और टेस्टी रेसिपी है, जो आसान और टेस्टी है.

हमें चाहिए

- 20 ग्राम बटर

- 2 ग्राम क्रश की साबूत लालमिर्च

- 2 ग्राम क्रश किया हुआ साबूत धनिया

- 15 ग्राम चौकोर टुकड़ों में हरी शमलामिर्च कटा

- 15 ग्राम चौकोर टुकड़ों में कटे हुए प्याज

- 15 ग्राम चौकोर टुकड़ों में कटे हुए टमाटर

ये भी पढ़ें- Summer Special: दिमाग बढ़ाए ओट्स उपमा

- 50 ग्राम लबाबदार मसाला

- 50 ग्राम मखनी ग्रेवी

- 180 ग्राम कौटेज चीज टुकड़ों में कटा

- 3 ग्राम कसूरीमेथी पाउडर

- 5 ग्राम देगीमिर्च पाउडर

- थोड़ा सा गरममसाला

- थोड़ी सी धनियापत्ती कटी

- थोड़ा सा लैमन जूस

- नमक स्वादानुसार.

बनाने के तरीका

पैन में बटर गरम कर उस में क्रश की साबूत लालमिर्च, साबूत धनिया डाल कर चटकाएं. फिर इस में प्याज, टमाटर और शिमलामिर्च डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. अब इस में लबाबदार मसाला, मखनी ग्रेवी और सारे बचे हुए मसाले डाल कर मिलाते हुए थोड़ा पकाएं. आखिर में कौटेज चीज के साथ ऊपर से लेमन जूस और गरममसाला डाल कर धनियापत्ती से गार्निश कर के स्टीम्ड राइस या नान के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें- Summer Special: नाश्ते में बनाएं हैल्दी वेज मसाला टिक्का

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...